Bihar Board 12th Political Science Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 6 अन्तराष्ट्रीय संगठन
प्रश्न 1.
 संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की-मून किस देश के हैं?
 (a) अमेरिका
 (b) ब्रिटेन
 (c) चीन
 (d) दक्षिण कोरिया
 उत्तर-
 (a) अमेरिका
प्रश्न 2.
 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है?
 (a) मनीला में
 (b) जकार्ता में
 (c) पेरिस में
 (d) वाशिंगटन में
 उत्तर-
 (d) वाशिंगटन में
![]()
प्रश्न 3.
 दक्षेस (सार्क) में कितने देश हैं?
 (a) 5
 (b) 6
 (c) 7
 (d) 8
 उत्तर-
 (d) 8
प्रश्न 4.
 सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है? .
 (a) 5
 (b) 6
 (c) 7
 (d) 14
 उत्तर-
 (a) 5
प्रश्न 5.
 संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में कितनी धाराएँ हैं?
 (a) 111
 (b) 112
 (c) 115
 (d) 120
 उत्तर-
 (a) 111
![]()
प्रश्न 6.
 18वाँ सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ था?
 (a) भारत
 (b) काठमांडू
 (c) पाकिस्तान
 (d) श्रीलंका
 उत्तर-
 (b) काठमांडू
प्रश्न 7.
 सी.टी.बी.टी. प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा फव स्वीकारा गया?
 (a) 1995
 (b) 1996
 (c) 1997
 (d) 1008
 उत्तर-
 (b) 1996
प्रश्न 8.
 संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम एशियाई महासचिव कौन थे?
 (a) बान की मून
 (b) यू थांट
 (c) कोफी अन्नान
 (d) बुतरस घाली
 उत्तर-
 (b) यू थांट
![]()
प्रश्न 9.
 दक्षेस का पहला सम्मेलन कहाँ हुआ था?
 (a) भारत
 (b) बांग्लादेश
 (c) पाकिस्तान
 (d) श्रीलंका
 उत्तर-
 (b) बांग्लादेश
प्रश्न 10.
 अभी तक दक्षेस का सम्मेलन किस सदस्य राज्य में नहीं हुआ है?
 (a) अफगानिस्तान
 (b) भूटान
 (c) नेपाल
 (d) श्रीलंका
 उत्तर-
 (b) भूटान
प्रश्न 11.
 विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
 (a) 26 जनवरी को
 (b) 15 अगस्त को
 (c) 1 मई को
 (d) 10 दिसम्बर को
 उत्तर-
 (d) 10 दिसम्बर को
प्रश्न 12.
 अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?
 (a) जेनेवा
 (b) बर्लिन
 (c) न्यूयार्क
 (d) हेग
 उत्तर-
 (d) हेग
प्रश्न 13.
 संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव
 (a) मनमोहन सिंह
 (b) बान की मून
 (c) बाराक ओबामा
 (d) माधव नेपाली
 उत्तर-
 (b) बान की मून
![]()
प्रश्न 14.
 नीचे के देशों में आसियान का सदस्य कौन नहीं है?
 (a) इण्डोनेशिया
 (b) फिलीपिन्स
 (c) सिंगापुर
 (d) श्रीलंका
 उत्तर-
 (d) श्रीलंका
प्रश्न 15.
 विश्व एड्स दिवस कब मानाया जाता है?
 (a) 1 दिसम्बर को
 (b) 10 दिसम्बर को
 (c) 24 दिसम्बर को
 (d) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर-
 (a) 1 दिसम्बर को
प्रश्न 16.
 NATO की स्थापना किस वर्ष हुआ?
 (a) वर्ष 1948
 (b) वर्ष 1947
 (c) वर्ष 1949
 (d) वर्ष 1950.
 उत्तर-
 (c) वर्ष 1949
प्रश्न 17.
 निम्नलिखित में से कौन देश सार्क का सदस्य नहीं है?
 (a) पाकिस्तान
 (b) भारत
 (c) नेपाल
 (d) थाईलैण्ड
 उत्तर-
 (d) थाईलैण्ड
प्रश्न 18.
 विश्व श्रम संगठन का मुख्यालय अवस्थित है
 (a) जिनेवा में
 (b) पेरिस में
 (c) दिल्ली में
 (d) लंदन में
 उत्तर-
 (a) जिनेवा में
प्रश्न 19.
 निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?
 (a) भारत
 (b) पाकिस्तान
 (c) नेपाल
 (d) जापान
 उत्तर-
 (a) भारत
![]()
प्रश्न 20.
 गुट-निरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था?
 (a) 1982 ई. में
 (b) 1983 ई. में
 (c) 1984 ई. में
 (d) 1985 ई. में
 उत्तर-
 (c) 1984 ई. में
प्रश्न 21.
 दक्षेस की स्थापना कब हुई?
 (a) 1957 ई. में
 (b) 1985 ई. में
 (c) 1990 ई में
 (d) 2008 ई. में
 उत्तर-
 (b) 1985 ई. में
प्रश्न 22.
 सार्क का मुख्यालय कहाँ है?
 (a) इस्लामाबाद
 (b) भारत
 (c) भूटान
 (d) काठमाण्डू
 उत्तर-
 (d) काठमाण्डू
प्रश्न 23.
 यूरोपीय संघ की स्थापना कब हुई?
 (a) 1957 ई. में
 (b) 1992 ई. में
 (c) 2005 ई. में
 (d) 2006 ई. में
 उत्तर-
 (a) 1957 ई. में
![]()
प्रश्न 24.
 निम्नलिखित में से कौन-सा देश नाटो का सदस्य है?
 (a) चीन
 (b) रूस
 (c) भारत
 (d) ब्रिटेन
 उत्तर-
 (d) ब्रिटेन
प्रश्न 25.
 विश्व महिला दिवस कब मनाया जाता है?
 (a) 10 दिसम्बर को
 (b) मार्च को
 (c) 1 दिसम्बर को
 (d) 2 अक्टूबर को
 उत्तर-
 (b) मार्च को
प्रश्न 26.
 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है?
 (a) मनीला में
 (b) जकार्ता में
 (c) पेरिस में
 (d) वाशिंगटन में
 उत्तर-
 (d) वाशिंगटन में
प्रश्न 27.
 संयुक्त राष्ट्र पदबन्ध की रचना किसने की?
 (a) एफ.डी. रूजवेल्ट
 (b) जोसेफ स्टालिन
 (c) विन्सटन चर्चिल
 (d) च्यांग काई शेक
 उत्तर-
 (a) एफ.डी. रूजवेल्ट
![]()
प्रश्न 28.
 संयुक्त राष्ट्र संघ के किस महासचिव की वायु दुर्घटना में मृत्यु हुई?
 (a) ट्रागिव लॉर्ड
 (b) डैग हमरशोल्ड
 (c) कथांट
 (d) डॉ. बी.बी. घाली.
 उत्तर-
 (b) डैग हमरशोल्ड
प्रश्न 29.
 वीटो का प्रावधान का फैसला किस सम्मेलन में किया गया?
 (a) डम्बार्टन ओक्स
 (b) याल्टा
 (c) सैन फ्रांसिस्को
 (d) लन्दन
 उत्तर-
 (b) याल्टा
प्रश्न 30.
 संयुक्त राष्ट्र संघ की आर्थिक व सामाजिक परिषद् में कुल कितने सदस्य है?
 (a) 9
 (b) 18
 (c) 27
 (d) 54
 उत्तर-
 (d) 54
प्रश्न 31.
 किसकी सिफारिश पर महासभा महासचिव की नियुक्ति करती है?
 (a) सुरक्षा परिषद्
 (b) आर्थिक व सामाजिक परिषद्
 (c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
 (d) न्यासी परिषद्
 उत्तर-
 (a) सुरक्षा परिषद्
प्रश्न 32.
 किसी गैर-सरकारी संगठन को तदर्थ मान्यता कौन दे सकता है?
 (a) महासचिव
 (b) महासभा का अध्यक्ष
 (c) सुरक्षा परिषद् का अध्यक्ष
 (d) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का अध्यक्ष
 उत्तर-
 (a) महासचिव
![]()
प्रश्न 33.
 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई, उसका मौलिक सदस्य कौन था?
 (a) पाकिस्तान
 (b) बांग्लादेश
 (c) श्रीलंका
 (d) भारत
 उत्तर-
 (d) भारत
प्रश्न 34.
 1950 में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने किस नयी व्यवस्था को जन्म दिया?
 (a) सामूहिक सुरक्षाः
 (b) सत्ता सन्तुलन
 (c) शान्ति स्थापना
 (d) शान्ति निर्माण
 उत्तर-
 (c) शान्ति स्थापना
प्रश्न 35.
 किस वर्ष में विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई?
 (a) 1945
 (b) 1965
 (c) 1975
 (d) 1995
 उत्तर-
 (d) 1995
प्रश्न 36.
 किस देश ने सुरक्षा परिषद् में निषेधाधिकार का सर्वाधिक बार प्रयोग किया?
 (a) यू.एस.ए.
 (b) रूस
 (c) चीन
 (d) चीन
 उत्तर-
 (c) चीन
प्रश्न 37.
 विश्व व्यापार संगठन निम्नांकित में किस संगठन का उत्तराधिकारी
 (a) जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एण्ड टैरिफ
 (b) राष्ट्र संघ की परिषद्
 (c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
 (d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
 उत्तर-
 (a) जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एण्ड टैरिफ
![]()
प्रश्न 38.
 संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के उत्तरदायी तत्व इनमें से कौन नहीं
 (a) लन्दन घोषणा
 (b) मॉस्को घोषणा
 (c) अटलांटिक चार्टर
 (d) चेनजुस समझौता
 उत्तर-
 (d) चेनजुस समझौता
प्रश्न 39.
 अन्तर्राष्ट्रीय अणु ऊर्जा अभिकरण की स्थापना कब हुई?
 (a) 1956
 (b) 1957
 (c) 1958
 (d) 1959
 उत्तर-
 (b) 1957
प्रश्न 40.
 निम्न में से कौन सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है?
 (a) फ्रांस:
 (b) ब्रिटन
 (c) इटली
 (d) चीन
 उत्तर-
 (c) इटली
प्रश्न 41.
 परमाणु प्रौद्योगिकी के शान्ति पूर्ण उपयोग और उसकी सुरक्षा से सम्बद्ध संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेन्सी का नाम है
 (a) संयुक्त राष्ट्र संघ निरस्त्रीकरण समिति
 (b) अन्तर्राष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा एजेन्सी
 (c) संयुक्त राष्ट्र संघ अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा समिति
 (d) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर-
 (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 42.
 संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं?
 (a) दो
 (b) तीन
 (c) चार
 (d) छः
 उत्तर-
 (d) छः
![]()
प्रश्न 43.
 विश्व बैंक की स्थापना कब
 (a) 1946 ई. में
 (b) 1947 ई. में
 (c) 1948 ई. में
 (d) 1944 ई. में
 उत्तर-
 (a) 1946 ई. में
प्रश्न 44.
 संयुक्त राष्ट्र संघ का सबसे बड़ा अंग कौन है?
 (a) सुरक्षा परिषद्
 (b) महासभा
 (c) सचिवालय
 (d) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
 उत्तर-
 (b) महासभा
प्रश्न 45.
 सुरक्षा परिषद् में कुल अस्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
 (a) 10
 (b) 6
 (c) 7
 (d) 14.
 उत्तर-
 (a) 10
प्रश्न 46.
 विश्व के देशों के बीच व्यापार संगठनों के लिए कौन सा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है?
 (a) विश्व व्यापार संगठनः
 (b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
 (c) विश्व बैंक
 (d) इनमें से सभी
 उत्तर-
 (d) इनमें से सभी