Bihar Board 12th Business Studies Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi
प्रश्न 1.
 “नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है।”
 (A) न्यूमैन
 (B) हर्ले
 (C) एलन
 (D) टैरी
 उत्तर:
 (C) एलन
प्रश्न 2.
 जॉर्ज आर. टैरों के अनुसार नियोजन के प्रकार हैं :
 (A) 8
 (B) 6
 (C) 4
 (D) 2
 उत्तर:
 (C) 4
प्रश्न 3.
 नियोजन होता है :
 (A) वर्तमान
 (B) भविष्य
 (C) भूत
 (D) सभी
 उत्तर:
 (B) भविष्य
![]()
प्रश्न 4.
 नियोजन है :
 (A) आवश्यक
 (B) अनावश्यक
 (C) समय की बर्बादी
 (D) धन की बर्बादी
 उत्तर:
 (A) आवश्यक
प्रश्न 5.
 नियोजन सभी प्रबंधकीय कार्यों का है:
 (A) प्रारम्भ
 (B) अन्त
 (C) प्रारम्भ और अन्त
 (D) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर:
 (C) प्रारम्भ और अन्त
प्रश्न 6.
 संगठन प्रक्रिया के कदम हैं :
 (A) 2
 (B) 4
 (C) 6
 (D) 8
 उत्तर:
 (C) 6
![]()
प्रश्न 7.
 संगठन प्रक्रिया में निहित हैं :
 (A) समान कार्य का समूहीकरण
 (B) कार्य का विभाजन
 (C) उपुक्त व्यक्तियों को कार्य सौंपा जाना
 (D) ये सभी
 उत्तर:
 (D) ये सभी
प्रश्न 8.
 संगठन में पक्षपात नहीं होता है:
 (A) औपचारिक संगठन
 (B) अनौपचारिक संगठन
 (C) विभागीय संगठन
 (D) क्रियात्मक संगठन
 उत्तर:
 (A) औपचारिक संगठन
प्रश्न 9.
 कर्मचारियों की स्वेच्छा पर निर्भर करता है।
 (A) औपचारिक संगठन
 (B) अनौपचारिक संगठन
 (C) क्रियात्मक संगठन
 (D) विभागीय संगठन
 उत्तर:
 (B) अनौपचारिक संगठन
प्रश्न 10.
 अनौपचारिक संगठन की दशा में सत्ताएँ होती हैं :
 (A) विकेन्द्रित
 (B) केन्द्रित
 (C) समान रूप से वितरित
 (D) कोई नहीं
 उत्तर:
 (D) कोई नहीं3
![]()
प्रश्न 11.
 प्रभावी सन्देशवाहन में भाषा का उपयोग नहीं होना चाहिए।
 (A) स्पष्ट
 (B) प्रभावी
 (C) स्पष्ट
 (D) शालीन
 उत्तर:
 (C) स्पष्ट
12.
 नियंत्रण क्रिया है:
 (A) महंगी
 (B) सस्ती
 (C) अनार्थिक
 (D) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर:
 (A) महंगी
प्रश्न 13.
 नियंत्रण आवश्यक है:
 (A) लघु उपक्रम के लिए
 (B) मध्यम श्रेणी के उपक्रम के लिए
 (C) बड़े आकार वाले उपक्रम के लिए
 (D) उपरोक्त सभी के लिए
 उत्तर:
 (D) उपरोक्त सभी के लिए
प्रश्न 14.
 नियंत्रण का कर्मचारी करते हैं:
 (A) विरोध
 (B) समर्थन
 (C) पसंद
 (D) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर:
 (A) विरोध
प्रश्न 15.
 नियंत्रण सम्बन्धित है:
 (A) परिणाम
 (B) कार्य
 (C) प्रयास
 (D) किसी से नहीं
 उत्तर:
 (A) परिणाम
![]()
प्रश्न 16.
 नियंत्रण प्रबंध का पहलू है :
 (A) सैद्धान्तिक
 (B) व्यावहारिक
 (C) मानसिक
 (D) भौतिक
 उत्तर:
 (B) व्यावहारिक
प्रश्न 17.
 व्यावसायिक उपक्रम में नियंत्रण की आवश्यकता होती है :
 (A) व्यवसाय की स्थापना के समय
 (B) व्यवसाय के संचालन के समय
 (C) वर्ष के अंत में
 (D) निरंतर
 उत्तर:
 (D) निरंतर
प्रश्न 18.
 प्रभावी नियंत्रण है:
 (A) स्थिर
 (B) निर्धारित
 (C) गत्यात्मक
 (D) उपरोक्त सभी
 उत्तर:
 (C) गत्यात्मक
प्रश्न 19.
 नियंत्रण प्रबंध का कार्य है:
 (A) प्रथम
 (B) आँतम
 (C) तृतीय
 (D) द्वितीय
 उत्तर:
 (B) आँतम
प्रश्न 20.
 नियंत्रण प्रबंधकीय कार्य है:
 (A) अनिवार्य
 (B) आवश्यक
 (C) ऐच्छिक
 (D) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर:
 (A) अनिवार्य
![]()
प्रश्न 21.
 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत उपभोक्ता से आशय है :
 (A) माल क्रय करके पुनर्विक्रय करने वाला व्यक्ति
 (B) माल क्रय करके पुनर्विक्रय न करने वाला व्यक्ति
 (C) माल के पार्ट्स करके माल संयोजन करने वाला व्यक्ति
 (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
 उत्तर:
 (A) माल क्रय करके पुनर्विक्रय करने वाला व्यक्ति
प्रश्न 22.
 उपभोक्ता विवादों के निपटारे की व्यवस्था तंत्र है:
 (A) एक-स्तरीय
 (B) त्रिस्तरीय
 (C) द्वि-स्तरीय
 (D) कोई नहीं
 उत्तर:
 (B) त्रिस्तरीय
प्रश्न 23.
 भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम प्रभावी है।
 (A) 15 अप्रैल, 1986 से
 (B) 15 अप्रैल, 1987 से
 (C) 15 अप्रैल, 1988 से
 (D) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर:
 (B) 15 अप्रैल, 1987 से
प्रश्न 24.
 राष्ट्रीय आयोग उपभोक्ता विवादों का निपटारा कर सकता है :
 (A) 5 लाख रु. तक
 (B) 10 लाख रु. तक
 (C) 20 लाख रु. तक
 (D) 1 करोड़ रु. से अधिक
 उत्तर:
 (D) 1 करोड़ रु. से अधिक
![]()
प्रश्न 25.
 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत विवाद आते हैं :
 (A) कंपनी के अंश सम्बन्धी विवाद
 (B) दण्डित प्रकृति के विवाद
 (C) विक्रेता द्वारा दोषी माल के विक्रय सम्बन्धी विवाद
 (D) नौकर सम्बन्धी
 उत्तर:
 (C) विक्रेता द्वारा दोषी माल के विक्रय सम्बन्धी विवाद
प्रश्न 26.
 जिला मंच विवादों का निपटारा कर सकता है:
 (A) 5 लाख रु. तक
 (B) 10 लाख रु. तक
 (C) 15 लाख रु. तक
 (D) 20 लाख रु. तक
 उत्तर:
 (D) 20 लाख रु. तक
![]()
प्रश्न 27.
 राज्य आयोग विवादों का निपटारा कर सकता है :
 (A) 5 लाख रु. तक
 (B) 10 लाख रु. तक
 (C) 20 लाख रु. तक
 (D) 20 लाख रु. से अधिक
 उत्तर:
 (D) 20 लाख रु. से अधिक
प्रश्न 28.
 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत शिकायकर्ता से आशय है।
 (A) उपभोक्ता
 (B) राज्य सरकार
 (C) केन्द्रीय सरकार
 (D) उपरोक्त सभी
 उत्तर:
 (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 29.
 उपभोक्ता विवाद निवारण एजेन्सीज हैं:
 (A) जिला मंच
 (B) राज्य आयोग
 (C) राष्ट्रीय आयोग
 (D) उपरोक्त सभी
 उत्तर:
 (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 30.
 उद्यमिता नेतृत्व प्रदान नहीं करती:
 (A) साझेदारी फर्म
 (B) नये निगम विभाजन
 (C) नवीन अनुदान उद्यम
 (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
 उत्तर:
 (A) साझेदारी फर्म
प्रश्न 31.
 वैज्ञानिक प्रबंध स्वामियों के…………..है:
 (A) पक्ष में
 (B) विपक्ष में
 (C) दोनों
 (D) सहायक
 उत्तर:
 (A) पक्ष में
![]()
प्रश्न 32.
 शुरू में श्रमिकों द्वारा वैज्ञानिक प्रबंध का…..किया जाता है:
 (A) पक्ष
 (B) विरोध
 (C) दोनों
 (D) सहायक
 उत्तर:
 (B) विरोध
प्रश्न 33.
 मानसिक कार्य से………….है:
 (A) उत्पादन
 (B) प्रबंध
 (C) विपणन
 (D) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर:
 (A) उत्पादन
प्रश्न 34.
 निम्नलिखित में से कौन-सा व्यावसायिक वातावरण का लक्षण नहीं है:
 (A) अनिश्चितता
 (B) कर्मचारी
 (C) सम्बन्धता
 (D) झंझट
 उत्तर:
 (B) कर्मचारी
![]()
प्रश्न 35.
 सामाजिक वातावरण का निम्नलिखित में से कौन-सा उदाहरण है?
 (A) मुद्रा की आपूर्ति
 (B) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
 (C) भारतीय संविधान
 (D) परिवार की संरचना
 उत्तर:
 (D) परिवार की संरचना
प्रश्न 36.
 वैश्वीकरण का अर्थ है……..
 (A) विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं का एकीकरण
 (B) सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश
 (C) निजी क्षेत्र में निवेश
 (D) उपरोक्त सभी
 उत्तर:
 (A) विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं का एकीकरण
प्रश्न 37.
 उदारीकरण का अर्थ है..
 (A) विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं का एकीकरण
 (B) लाइसेंस की आवश्यकताओं एवं अनियंत्रणों को आसान करना
 (C) सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश
 (D) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर:
 (B) लाइसेंस की आवश्यकताओं एवं अनियंत्रणों को आसान करना
![]()
प्रश्न 38.
 निम्न में से सामाजिक वातावरण का उदाहरण कौन-सा है?
 (A) पारिवारिक रचना
 (B) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
 (C) व्यापारिक अधिनियम
 (D) निजीकरण
 उत्तर:
 (A) पारिवारिक रचना
प्रश्न 39.
 व्यवसाय के आर्थिक वातावरण को…………प्रभावित करती है:
 (A) आर्थिक प्रणाली
 (B) उदारीकरण
 (C) वैश्वीकरण
 (D) निजीकरण
 उत्तर:
 (A) आर्थिक प्रणाली
प्रश्न 40.
 व्यावसायिक वातावरण……… ..को मदद नहीं करता है:
 (A) बाधा
 (B) अवसर
 (C) संसाधन
 (D) निश्चितता
 उत्तर:
 (D) निश्चितता
![]()
प्रश्न 41.
 प्रबंध कला है।
 (A) स्वयं काम करने की
 (B) दूसरों से काम लेने की
 (C) स्वयं काम करने एवं दूसरों से कम लेने दोनों की
 (D) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर:
 (A) स्वयं काम करने की
प्रश्न 42.
 निम्न में से कौन-सा प्रबंध के सिद्धांत का महत्व नहीं है?
 (A) कार्य-कुशलता में वृद्धि
 (B) पहल-क्षमता
 (C) संसाधनों का अधिकतम उपयोग
 (D) परिवर्तित तकनीकी को अपनाना
 उत्तर:
 (A) कार्य-कुशलता में वृद्धि
प्रश्न 43.
 निम्न में से कौन-सी व्यावसायिक पर्यावरण की विशेषता नहीं है ?
 (A) शहरीकरण
 (B) कर्मचारी
 (C) तुलनात्मक
 (D) अनिवार्यता
 उत्तर:
 (D) अनिवार्यता
![]()
प्रश्न 44.
 अफवाहों को बढ़ावा देने वाले संगठन स्वरूप को समझा जाता है:
 (A) केंद्रीकृत संगठन
 (B) विकेंद्रीकृत संगठन
 (C) अनौपचारिक संगठन
 (D) औपचारिक संगठन
 उत्तर:
 (A) केंद्रीकृत संगठन
प्रश्न 45.
 संगठन के जीवन में भर्ती होती है :
 (A) एक बार
 (B) दो बार
 (C) कभी-कभी
 (D) निरंतर
 उत्तर:
 (A) एक बार
प्रश्न 46.
 पद भिन्नता किस प्रकार की संप्रेषण बाधा के अन्तर्गत आती है ?
 (A) सांकेतिक बाधा
 (B) संगठनिक बाधा
 (C) असांकेतिक बाधा
 (D) मनोवैज्ञानिक बाधा
 उत्तर:
 (B) संगठनिक बाधा
प्रश्न 47.
 प्रबंध अंकेक्षण किसके निष्पादन पर निगरानी रखने की एक तकनीक है?
 (A) कंपनी
 (B) कंपनी का प्रबंध
 (C) अंशधारी
 (D) ग्राहक
 उत्तर:
 (B) कंपनी का प्रबंध
![]()
प्रश्न 48.
 ओ. टी. सी. ई. आई. (OTCEI) में सूचीबद्ध होने के लिए कितनी न्यूनतम पूँजी की आवश्यकता होती है?
 (A) 5 करोड़ रुपए
 (B) 3 करोड़ रुपए
 (C) 6 करोड़ रुपए
 (D) 1 करोड़ रुपए
 उत्तर:
 (B) 3 करोड़ रुपए
प्रश्न 49.
 अच्छे ब्राण्ड की विशेषताएं:
 (A) सूक्ष्म नाम
 (B) स्मीरणय
 (C) आकर्षक
 (D) ये सभी
 उत्तर:
 (D) ये सभी
प्रश्न 50.
 उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रति भारत के सरकारी तंत्र का दृष्टिकोण है :
 (A) विनाशात्मक
 (B) नकारात्मक
 (C) रचनात्मक
 (D) असहयोगात्मक
 उत्तर:
 (D) असहयोगात्मक
![]()