Bihar Board 10th Geography Objective Answers Chapter 2 भूमि और मृदा संसाधन

Bihar Board 10th Social Science Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Social Science Geography Objective Answers Chapter 2 भूमि और मृदा संसाधन

प्रश्न 1.
भारतीय कृषि का राष्ट्रीय उत्पाद में योगदान कितना है ?
(a) 10%
(b) 22%
(c) 35%
(d) 41%
उत्तर-
(b) 22%

Bihar Board 10th Geography Objective Answers Chapter 2 भूमि और मृदा संसाधन

प्रश्न 2.
निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है ?
(a) गेहूँ
(b) सरसों
(c) चावल
(d) मटर
उत्तर-
(c) चावल

प्रश्न 3.
निम्नलिखित में से कौन रबी फसल है ?
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) केला
(d) चाय
उत्तर-
(b) गेहूँ

प्रश्न 4.
निम्नलिखित में से किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-
(c) मध्य प्रदेश

Bihar Board 10th Geography Objective Answers Chapter 2 भूमि और मृदा संसाधन

प्रश्न 5.
जूट का उत्पादन में कौन राज्य आगे है ?
(a) बिहार
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उड़ीसा
उत्तर-
(c) पश्चिम बंगाल

प्रश्न 6.
गेहूँ के उत्पादन में कौन राज्य आगे है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-
(b) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 7.
किस राज्य में सीढ़ीनुमा खेती प्रचलित है ?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार
उत्तर-
(c) उत्तराखंड

Bihar Board 10th Geography Objective Answers Chapter 2 भूमि और मृदा संसाधन

प्रश्न 8.
भारत में पहाड़ों से भरी भूमि का प्रतिशत क्या है ?
(a) 10%
(b) 27%
(c) 30%
(d) 48%
उत्तर-
(c) 30%

प्रश्न 9.
राजस्थान में कृषिभूमि के विस्तार होने का कारण क्या है ?
(a) उत्तम बीज का प्रयोग
(b) वनोन्नमूलन
(c) सिंचाई सुविधा में वृद्धि
(d) खाद्यान्न की माँग में वृद्धि
उत्तर-
(c) सिंचाई सुविधा में वृद्धि

प्रश्न 10.
भूमि का मूल्यांकन उसके किस गुण से निर्धारित होता है ?
(a) मूल्य
(b) आकार
(c) मिट्टी
(d) उत्पादकता
उत्तर-
(d) उत्पादकता

प्रश्न 11.
भातर के कुल क्षेत्रफल के कितनी प्रतिशत भूमि पर कृषि की जाती है ?
(a) 47%
(b) 74%
(c) 37%
(d) 27%
उत्तर-
(a) 47%

Bihar Board 10th Geography Objective Answers Chapter 2 भूमि और मृदा संसाधन

प्रश्न 12.
इनमें काली मिट्टी का क्षेत्र कौन है ? :
(a) छोटानागपुर
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) केरल
उत्तर-
(b) महाराष्ट्र

प्रश्न 13.
प्रायद्वीपीय भारत की नदी-घाटियों में कौन-सी मिट्टी मिलती है ?
(a) काली
(b) लाल
(c) रेतीली
(d) जलोढ़
उत्तर-
(d) जलोढ़

प्रश्न 14.
भारत में चारागाह के अंतर्गत कितनी भूमि है ?
(a) 4.71%
(b) 12%
(c) 19%
(d) 26%
उत्तर-
(a) 4.71%

प्रश्न 15.
इनमें से कोन उपाय भूमि-हास के संरक्षण में उपयुक्त हो सकता है ?
(a) भूमि को जलमग्न बनाए रखना
(b) बाढ़-नियंत्रण
(c) जनसंख्या वृद्धि की दर में तेजी लाना
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(b) बाढ़-नियंत्रण

प्रश्न 16.
पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है?
(a) वनोन्मूलन
(b) गहन खेती
(c) अति-पशुचारण
(d) अधिक सिंचाई
उत्तर-
(d) अधिक सिंचाई

प्रश्न 17.
मरुस्थलीय मृदा किस राज्य में पायी जाती है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-
(b) राजस्थान

Bihar Board 10th Geography Objective Answers Chapter 2 भूमि और मृदा संसाधन

प्रश्न 18.
काली मृदा का दूसरा नाम क्या है?
(a) बलुई मृदा
(b) रेगुर मृदा
(c) लाल मृदा
(d) पर्वतीय मृदा
उत्तर-
(b) रेगुर मृदा

प्रश्न 19.
मैग्रोवस वन का सबसे अधिक विस्तार है?
(a) अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह के तटीय भाग में
(b) सुन्दरवन में
(c) पश्चिमी तटीय प्रदेश में
(d) पूर्वोत्तर राज्य में
उत्तर-
(d) पूर्वोत्तर राज्य में

प्रश्न 20.
डाकूओं की अर्थव्यवस्था का संबंध है?
(a) संसाधन संग्रहण से
(b) संसाधनों के अनियोजन विदोहन से
(c) संसाधन के नियोजित दोहन से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 21.
निम्नलिखित में से किस प्रांत में सीढ़ीदार खेती की जाती है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) उत्तरांचल
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-
(c) उत्तरांचल

प्रश्न 22.
निम्नलिखित में से किस राज्य में काली मिट्टी (मृदा) पायी जाती है?
(a) झारखंड
(b) राजस्थान
(c) जन्मू एवं कश्मीर
(d) गुजरात
उत्तर-
(d) गुजरात

Bihar Board 10th Geography Objective Answers Chapter 2 भूमि और मृदा संसाधन

प्रश्न 23.
भूमि-उपयोग आँकड़ों के अनुसार 2002-2003 में भारत में कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन क्षेत्र थे?
(a) 33 प्रतिशत
(b) 18.11 प्रतिशत
(c) 22.57 प्रतिशत
(d) 20 प्रतिशत
उत्तर-
(c) 22.57 प्रतिशत

प्रश्न 24.
भारत के कितने प्रतिशत भाग मैदानी हैं?
(a) 30 प्रतिशत भाग
(b) 43 प्रतिशत भाग
(c) 27 प्रतिशत भाग
(d) 56 प्रतिशत भाग
उत्तर-
(b) 43 प्रतिशत भाग

प्रश्न 25.
निम्नलिखित में से कौन-सा कारक मृदा निर्माण में महत्त्वपूर्ण है?
(a) चट्टान
(b) जलवायु
(c) पेड़-पौधे
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 26.
काली मिट्टी किसकी खेती के लिए उपयुक्त है?
(a) कपास
(b) लीची
(c) गेहूँ
(d) बाजरा
उत्तर-
(a) कपास

प्रश्न 27.
भारत में सबसे अधिक विस्तार किस मिट्टी का है?
(a) काली
(b) लैटेराइट
(c) जलोढ
(d) वनीय
उत्तर-
(c) जलोढ

Bihar Board 10th Geography Objective Answers Chapter 2 भूमि और मृदा संसाधन

प्रश्न 28.
इनमें कौन स्थानबद्ध मिट्टी का उदाहरण है?
(a) काली मिट्टी
(b) जलोढ मिट्टी
(c) लोएस मिट्टी
(d) इनमें
उत्तर-
(a) काली मिट्टी

प्रश्न 29.
पुरानी जलोढ मिट्टी को क्या कहा जाता है?
(a) बाँगर
(b) खादर
(c) भाँवर
(d) रेगड़
उत्तर-
(a) बाँगर

प्रश्न 30.
भारतीय कृषि का राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में कितना योगदान है?
(a) 33%
(b) 58%
(c) 15%
(d) 13.7%
उत्तर-
(d) 13.7%

प्रश्न 31.
मिट्टी का pH मान कितना होना चाहिए?
(a)9
(b) 5
(c) 10
(d) 7
उत्तर-
(d) 7

प्रश्न 32.
मृदा संरचना में मूल चट्टान के ऊपर कितनी परतें होती हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 7
उत्तर-
(b) 3

Bihar Board 10th Geography Objective Answers Chapter 2 भूमि और मृदा संसाधन

प्रश्न 33.
इनमें कहाँ जैविक मिट्टी नहीं पाई जाती है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तराखंड
(c) झारखंड
(d) ओडिशा
उत्तर-
(c) झारखंड

प्रश्न 34.
वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर के अनुसार, भारत में लगभग कितनी भूमि निम्नीकृत हो चुकी है?
(a) 13 करोड़ हेक्टेयर
(b) 23 करोड़ हेक्टेयर
(c) 33 करोड़ हेक्टेयर
(d) 43 करोड़ हेक्टेयर
उत्तर-
(a) 13 करोड़ हेक्टेयर

प्रश्न 35.
मृदा संरक्षण के लिए कौन उपाय उपयोगी है?
(a) पशुओं की चराई पर नियंत्रण ।
(b) समोच्चरेखीय जुताई
(c) खेतों में ह्यूमस डालना
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी