Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

Bihar Board 10th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 1.
‘सब पुराने अच्छे न ही होते, सब नए खराब नहीं होते’ यह उक्ति
(a) विवेकानन्द की
(b) रामकृष्ण परमहंस की
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(d) कालिदास की
उत्तरः
(d) कालिदास की

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 2.
लक्ष्मी …………. कहानी की केन्द्रीय पात्र है।
(a) ढहते विश्वास
(b) धरती कब तक घूमेगी
(c) माँ
(d) नगर
उत्तरः
(a) ढहते विश्वास

प्रश्न 3.
गुणवाचक विशेषण है
(a) तीन किलो
(b) चार
(c) अधिक
(d) अच्छा
उत्तरः
(d) अच्छा

प्रश्न 4.
स्वर-संधि का उदाहरण नहीं है
(a) गिरीश
(b) मेहन्द्र
(c) एकैक
(d) वाग्पति
उत्तरः
(d) वाग्पति

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 5.
“सदियों की ठंडी बुझी राख सुगबुगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है’ । यह पंक्ति है
(a) दिनकर की
(b) निराला की
(c) महादेवी की
(d) अज्ञेय की
उत्तरः
(a) दिनकर की

प्रश्न 6.
पंडित बिरजू महाराज का जन्म…….ई. में हुआ।
(a) 1935
(b) 1936
(c) 1937
(d) 1938
उत्तरः
(d) 1938

प्रश्न 7.
अशुद्ध शब्द है
(a) कर्तव्य
(b) शृंगार
(c) रोशनी
(d) दुरात्मा
उत्तरः
(b) शृंगार

प्रश्न 8.
मैक्समूलर ने ……….. वर्षा की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत अध्ययन प्रारम्भ किया।
(a) पन्द्रह
(b) सोलह
(c) सत्रह
(d) अठारह
उत्तरः
(d) अठारह

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 9.
फ्रांस का प्रमुख कला केन्द्र रहा है
(a) एफिल टावर
(b) ओविन्यो
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(b) ओविन्यो

प्रश्न 10.
‘जित-जित मैं निरखत हूँ’ पाठ की विधा है.
(a) साक्षात्कार
(b) निबंध
(c) कहानी
(d) काव्य
उत्तरः
(a) साक्षात्कार

प्रश्न 11.
दुर्दान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाली कविता है
(a) एक वृक्ष की हत्या
(b) अक्षर ज्ञान
(c) हिरोशिमा
(d) जनतंत्र का जन्म
उत्तरः
(c) हिरोशिमा

प्रश्न 12.
‘अधर्म’ में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) अ
(b) अध
(c) अधः
(d) अर्म
उत्तरः
(a) अ

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 13.
“लिखाई’ में कौन-सा प्रत्यय है
(a) ई
(b) अई
(c) खाई
(d) आई।
उत्तरः
(d) आई।

प्रश्न 14.
‘अति सूधो सनेह को मारग है, जहीं नेक सयानप बाँक नहीं।’ यह पंक्ति किस कवि की हैं?
(a) गुरुनानक
(b) प्रेमधन
(c) रसखान
(d) घनानंद
उत्तरः
(d) घनानंद

प्रश्न 15.
नलिन विलोचन शर्मा का जन्म …………. ई. में हुआ।
(a) 1914
(b) 1915
(c) 1916
(d) 1917
उत्तरः
(c) 1916

प्रश्न 16.
हिन्दी के आदिकवि हैं
(a) चंदरबरदाई
(b) अमीर खुसरो
(c) बिहारीलाल
(d) सरहपाद
उत्तरः
(a) चंदरबरदाई

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 17.
साँवर दइया……….. भाषा के सफल कहानीकार हैं।
(a) हिन्दी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) राजस्थनी.
उत्तरः
(d) राजस्थनी.

प्रश्न 18.
साहित्य के निर्माण में प्रतिभाशाली मनुष्यों की ………….भूमिका है।
(a) नगण्य
(b) निर्णायक
(c) नकारात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(b) निर्णायक

प्रश्न 19.
रंगप्पा था
(a) जुआरी
(b) व्यापारी
(c) वकील
(d) किसान
उत्तरः
(a) जुआरी

प्रश्न 20.
शुद्ध वाक्य है
(a) आज की ताजी खबर
(b) रोटी ताजी है
(c) दाल अच्छा है
(d) हवा बहता है
उत्तरः
(b) रोटी ताजी है

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 21.
लेखक के घर में मछली कौन खाता था?
(a) लेखक
(b) पिता
(c) माँ
(d) बहन
उत्तरः
(b) पिता

प्रश्न 22.
लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए?
(a) पैसे चुराने का
(b) गहने चुराने का
(c) अंगूठी चुराने का
(d) मोती चुराने का
उत्तरः
(a) पैसे चुराने का

प्रश्न 23.
‘मेरे बिना तुम प्रभु’ पाठ के लेखक हैं
(a) नलिन विलोचन शर्मा
(b) अशोक बाजपेयी
(c) वीरेन डंगवाल
(d) रैनर मारिया रिल्के
उत्तरः
(d) रैनर मारिया रिल्के

प्रश्न 24.
तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है
(a) राजपुत्र
(b) पवनपुत्र
(c) वनवास
(d) चौराहा
उत्तरः
(d) चौराहा

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 25.
अव्ययीभाव समास में ………. पद प्रधान होता है।
(a) पूर्व
(b) उत्तर
(c) दोनों
(d) सभी
उत्तरः
(a) पूर्व

प्रश्न 26.
भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण है
(a) जाति प्रथा
(b) दहेज प्रथा
(c) अशिक्षा
(d) भ्रष्टाचार
उत्तरः
(a) जाति प्रथा

प्रश्न 27.
शुद्ध शब्द हैं
(a) अभिलाषा
(b) अभीलाषा
(c) अभिलासा
(d) अभीलासा
उत्तरः
(a) अभिलाषा

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 28.
घनानंद कवि हैं
(a) रीतिमुक्त
(b) रीतिबद्ध
(c) रीतिसिद्ध
(d) छायावादी
उत्तरः
(a) रीतिमुक्त

प्रश्न 29.
जन्म से ही पागल हैं
(a) लक्ष्मी
(b) पाप्पाति
(c) सीता
(d) मंगु
उत्तरः
(b) पाप्पाति

प्रश्न 30.
लेखक को मछली खाने से किसने मना किया?
(a) पिता ने
(b) माँ ने
(c) भाई ने
(d) बहन ने
उत्तरः
(b) माँ ने

प्रश्न 31.
पंडित बिरजू महाराज ………… साल के थे तभी उनके पिता का देहावसान हो गया।
(a) साढ़े नौ
(b) दस
(c) बारह
(d) तेरह
उत्तरः
(a) साढ़े नौ

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 32.
स्वामी विवेकानंद ने ‘वेदान्तियों का वेदान्ती’ किसे कहा है?
(a) टी. एस. इलियट को
(b) दयानंद सरस्वती को
(c) मैक्समूलर को
(d) राजामोहन राय को
उत्तरः
(c) मैक्समूलर को

प्रश्न 33.
“दही वाली मंगम्मा’ पाठ के लेकखक हैं
(a) श्रीनिवास
(b) साँवर दइया
(c) सुजाता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(a) श्रीनिवास

प्रश्न 34.
स्वर संधि का उदाहरण है
(a) वाग्देवी
(B) आच्छादन
(c) वधुत्सव
(d) पुनर्जन्म
उत्तरः
(c) वधुत्सव

प्रश्न 35.
ललित निबंध है
(a) मछली
(b) नाखून क्यो बढ़ते हैं
(c) बहादुर
(d) नौबतखाने में इबादत
उत्तरः
(b) नाखून क्यो बढ़ते हैं

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 36.
‘नौतबखाने में इबादत’ पाठ के केन्द्र में है
(a) बिरजू महराज
(b) बिस्मिल्ला खाँ
(c) जाकिर हुसैन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(b) बिस्मिल्ला खाँ

प्रश्न 37.
‘सर्वनाम’ का भेद है
(a) संबंधवाचक
(b) द्रव्यवाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) भाववाचक
उत्तरः
(a) संबंधवाचक

प्रश्न 38.
तीन बेटे की माँ है
(a) मगम्मा
(b) सीता
(c) लक्ष्मी
(d) पाप्पाति
उत्तरः
(b) सीता

प्रश्न 39.
निम्नलिखित में सर्वनाम है
(a) वह
(b) अच्छा
(c) मोहन
(d) माता-पिता
उत्तरः
(a) वह

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 40.
रामधारी सिंह दिनकर रचित पाठ है
(a) हिरोशिमा
(b) जनतंत्र का जन्म
(c) भारत माता
(d) मछली
उत्तरः
(b) जनतंत्र का जन्म

प्रश्न 41.
द्वंद्व समास है
(a) दशानन
(b) प्रेमसागर
(c) दिन-रात
(d) प्रतिदिन
उत्तरः
(c) दिन-रात

प्रश्न 42.
द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है
(a) गुच्छा
(b) तेल
(c) शहर
(d) कक्षा
उत्तरः
(b) तेल

प्रश्न 43.
‘सरहपाद’ की कृति है
(a) दोहाकोश
(b) पृथ्वीराज रासो
(c) मृच्छकटिकम
(d) मेघदूतम्
उत्तरः
(a) दोहाकोश

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 44.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म किस राज्य में हुआ ?
(a) बिहार
(b) मध्यप्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः
(b) मध्यप्रदेश

प्रश्न 45.
कविता नहीं है- .
(a) एक वृक्ष की हत्या
(b) लौटकर आऊँगा फिर
(c) नौबतखाने में इबादत
(d) हमारी नींद
उत्तरः
(c) नौबतखाने में इबादत

प्रश्न 46.
रामधारी सिंह “दिनकर’ का जन्म ……… जिले में हुआ।
(a) जमुई
(b) मुजफ्फरपुर
(c) बेगुसराय
(d) सीतामढ़ी
उत्तरः
(c) बेगुसराय

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 47.
निम्नलिखित में से विशेषण का भेद नहीं है
(a) प्रविशेषण
(b) गुणवाचक
(c) परिमाणवाचक
(d) संख्यावाचक
उत्तरः
(a) प्रविशेषण

प्रश्न 48.
‘तार-सप्तक’ का संपादन किया
(a) जयशंकर प्रसाद ने
(b) महादेवी वर्मा ने
(c) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ ने
(d) ‘अज्ञेय’ ने
उत्तरः
(d) ‘अज्ञेय’ ने

प्रश्न 49.
खोखा के दाँत किसने तोड़े?
(a) मदन ने
(b) मदन के दोस्त ने
(c) सेन साहब ने
(d) गिरधर ने
उत्तरः
(a) मदन ने

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 3

प्रश्न 50.
जारशाही ………… में थी।
(a) सोवियत रूस
(b) फ्रांस
(c) नेपाल
(d) चीन
उत्तरः
(a) सोवियत रूस