Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

Bihar Board 10th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 1.
मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?
(a) अग्र मस्तिष्क
(b) मध्य मस्तिष्क
(c) अनुमस्तिष्क
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(c) अनुमस्तिष्क

प्रश्न 2.
दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं
(a) द्रुमिका
(b) सिनेप्स
(c) एक्सॉन
(d) आवेग
उत्तर:
(b) सिनेप्स

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 3.
पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क
(a) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
(b) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
(c) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है।
(d) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है
उत्तर:
(b) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है

प्रश्न 4.
निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?
(a) वमन
(b) चबाना
(c) लार आना
(d) हृदय का धड़कना
उत्तर:
(b) चबाना

प्रश्न 5.
निम्नलिखित में से कौन ऐच्छिक क्रिया है?
(a) डर जाना
(b) छींक आना
(c) खाना
(d) चौंक जाना
उत्तर:
(c) खाना

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 6.
इन्सुलिन की कमी के कारण रोग होता है
(a) घेघा
(b) मधुमेह
(c) क्रेटिनिज्म
(d) बौनापन
उत्तर:
(b) मधुमेह

प्रश्न 7.
ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है।
(a) चीनी की कमी से
(b) आयोडीन की कमी से
(c) रक्त की कमी से
(d) मोटापा से
उत्तर:
(b) आयोडीन की कमी से

प्रश्न 8.
फूल में नर प्रजनन अंग होता है
(a) पुंकेसर
(b) अंडप
(c) वर्तिकाग्र
(d) वर्तिका
उत्तर:
(a) पुंकेसर

प्रश्न 9.
कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?
(a) स्वपोषी
(b) मृतजीवी
(c) समभोजी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) मृतजीवी

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 10.
मानव में डायलिसिस थैली है
(a) नेफ्रॉन
(b) न्यूरॉन
(c) माइटोकॉण्डिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) नेफ्रॉन

प्रश्न 11.
डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं?
(a) खारा जल में
(b) शुद्ध जल में
(c) गंदा जल में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) शुद्ध जल में

प्रश्न 12.
रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है
(a) टी.बी.
(b) मधुमेह
(c) एनीमिया
(d) उच्च रक्त चाप
उत्तर:
(c) एनीमिया

प्रश्न 13.
कौन-सी ग्रंथि अन्तःस्रावी और बहिःस्रावी दोनों है?
(a) गुर्दा
(b) यकृत
(c) एड्रीनल
(d) अग्नाशय
उत्तर:
(d) अग्नाशय

प्रश्न 14.
सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि है।
(a) मेडुला
(b) एड्रिनल
(c) थाइरॉइड
(d) पिट्यूटरी
उत्तर:
(d) पिट्यूटरी

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 15.
पौधों में समन्वय होता है
(a) रासायनिक विधि के द्वारा
(b) तंत्रिका तंत्र के द्वारा
(c) कोशिकांग के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) रासायनिक विधि के द्वारा

प्रश्न 16.
जैविक क्रियाओं के बीच समुचित समायोजन हेतु तंत्रों का एक साझा कार्य करना कहलाता है
(a) नियंत्रण
(b) समन्वय
(c) समन्वय तथा नियंत्रण
(d) उद्दीपन
उत्तर:
(b) समन्वय

प्रश्न 17.
निस्सल कणिकाएँ पाई जाती हैं।
(a) नेफ्रॉन में
(b) न्यूरॉन में
(c) न्यूक्लियस में
(d) नॉब्स में
उत्तर:
(b) न्यूरॉन में

प्रश्न 18.
मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं?
(a) चेतना
(b) आवेग
(c) उद्दीपन
(d) संवेदना
उत्तर:
(a) चेतना

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 19.
उच्च स्तरीय जंतुओं में तंत्रिका तंत्र का निर्माण होता है
(a) मस्तिष्क के द्वारा
(b) मेरुरज्जु द्वारा
(c) विभिन्न प्रकार के तंत्रिकाओं द्वारा
(d) इनमें सभी द्वारा
उत्तर:
(d) इनमें सभी द्वारा

प्रश्न 20.
रक्त में कैल्सियम की मात्रा का नियंत्रण निम्नांकित में किस अंतःस्रावी ग्रंथि द्वारा होता है?
(a) एड्रीनल.
(b) थाइरॉइड
(c) पाराथाइरॉइड
(d) अंडाशय
उत्तर:
(c) पाराथाइरॉइड

प्रश्न 21.
वृषण द्वारा स्रावित हॉर्मोन को कहते हैं।
(a) टेस्टोस्टेरॉन
(b) प्रोजेस्टेरॉन
(c) एस्ट्रोजेन
(d) प्रोलेक्टीन
उत्तर:
(a) टेस्टोस्टेरॉन

प्रश्न 22.
निम्नांकित फाइटोहॉर्मोन्स में किसे फल पकानेवाला हॉर्मोन कहा जाता है?
(a) ऐबसिसिक एसिड
(b) एथिलीन
(c) ऑक्सिन
(d) साइटोकाइनिन
उत्तर:
(b) एथिलीन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 23.
न्यूरॉन के किस भाग में संवेदना का विद्युत-आवेश में परिवर्तन हो जाता है?
(a) साइटॉन
(b) डेंड्रॉन
(c) डेंड्राइट्स
(d) एक्सॉन
उत्तर:
(a) साइटॉन

प्रश्न 24.
कलियों की वृद्धि और बीजों के अंकुरण को रोकनेवाला हॉर्मोन है
(a) ऐबसिसिक एसिड
(b) एथिलीन
(c) जिबरेलिन्स
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(a) ऐबसिसिक एसिड

प्रश्न 25.
एक नर हॉर्मोन है
(a) एड्रिनेलिन
(b) TSH
(c) एस्ट्रोजन
(d) टेस्टोस्टेरॉन
उत्तर:
(d) टेस्टोस्टेरॉन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 26.
मस्तिष्क उत्तरदायी है
(a) सोचने के लिए।
(b) हृदय स्पंदन के लिए
(c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(d) इनमें सभी
उत्तर:
(d) इनमें सभी

प्रश्न 27.
निम्नलिखित में कौन-सा पादप हॉर्मोन है?
(a) इंसुलिन
(b) थाइरॉक्सीन
(c) एस्ट्रोजेन
(d) साइटोकाइनिन
उत्तर:
(d) साइटोकाइनिन

प्रश्न 28.
हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है
(a) तंत्रिका द्वारा
(b) रसायनों द्वारा
(c) तंत्रिका एवं रसायनों दोनों के द्वारा
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(c) तंत्रिका एवं रसायनों दोनों के द्वारा

प्रश्न 29.
ऐबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है?
(a) ऑक्जिन की तरह
(b) जिबरेलिंस की तरह
(c) साइटोकाइनिन की तरह
(d) वृद्धिरोधक
उत्तर:
(d) वृद्धिरोधक

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 30.
बीजरहित पौधों के उत्पादक में ये सहायक होते हैं
(a) साइटोकाइनिन
(b) ऑक्जिन
(c) जिबरेलिन्स
(d) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों
उत्तर:
(d) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों

प्रश्न 31.
इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते हैं?
(a) ऑक्जिन
(b) जिबरेलिन्स
(c) एथिलीन
(d) साइटोकाइनिन
उत्तर:
(c) एथिलीन

प्रश्न 32.
मस्तिष्क का कौन-सा भाग हृदय-स्पंदन तथा श्वसन गति की गति को नियंत्रित करता है?
(a) सेरीब्रम
(b) मेडुला
(c) सेरीबेलम
(d) डाइनसेफलॉन
उत्तर:
(b) मेडुला

प्रश्न 33.
हार्मोन स्रावित होता है
(a) अंतःस्रावी ग्रंथि से
(b) बहिस्रावी ग्रंथि से
(c) नलिका ग्रंथि से
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(a) अंतःस्रावी ग्रंथि से

प्रश्न 34.
हाइड्रा में क्या नहीं पाया जाता है?
(a) मस्तिष्क
(b) तंत्रिका
(c) मुख
(d) स्पर्शक
उत्तर:
(a) मस्तिष्क

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 35.
प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं?
(a) मेरुरज्जु में
(b) कोशिका में
(c) पादप में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) मेरुरज्जु में

प्रश्न 36.
केंद्रीय तंत्रिका तंत्र कौन बनाते हैं?
(a) पादप
(b) मस्तिष्क
(c) मस्तिष्क और मेरुरज्जु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) मस्तिष्क और मेरुरज्जु

प्रश्न 37.
मेरुरज्जु की रक्षा कौन करता है?
(a) कोशिका
(b) मस्तिष्क
(c) कशेरुक दंड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) कशेरुक दंड

प्रश्न 38.
ADH हॉर्मोन कौन सावित करता है?
(a) थाइराइड
(b) पीयूष
(c) अण्डाशय
(d) वृषण
उत्तर:
(b) पीयूष

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 39.
निम्नलिखित में कौन एक प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है?
(a) मिठाई देखकर मुँह में पानी आना
(b) छींक का आना
(c) आँखों का झपकना
(d) इनमें सभी
उत्तर:
(d) इनमें सभी

प्रश्न 40.
निम्नलिखित में मादा-ग्रंथि किसे कहते हैं?
(a) अंडाशय को
(b) अंडाणु को
(c) अंडज को
(d) अंडकोश को
उत्तर:
(a) अंडाशय को

प्रश्न 41.
कोशिका-विभाजन एवं कोशिका-दीर्घन द्वारा तने की वृद्धि में सहायक हॉर्मोन हैं
(a) ऑक्सिन
(b) जिबरेलिन्स
(c) साइटोकाइनिन
(d) इनमें सभी
उत्तर:
(d) इनमें सभी

प्रश्न 42.
जब पौधों पर प्रकाश पड़ता है तो ऑक्सिन का विसरण प्ररोह के किस भाग की ओर होता है?
(a) छायावाले भाग की ओर
(b) प्रकाशवाले भाग की ओर
(c) स्तंभ-शीर्ष की ओर
(d) इनमें सभी ओर
उत्तर:
(a) छायावाले भाग की ओर

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 43.
थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा थाइरॉक्सिन हॉर्मोन के संश्लेषण में निम्नांकित में किसका होना आवश्यक है?
(a) मैंगनीज
(b) आयरन
(c) आयोडीन
(d) क्लोरीन
उत्तर:
(c) आयोडीन

प्रश्न 44.
अंडोत्सर्ग का कारण है
(a) एस्ट्रोजेन
(b) LH
(c) FSH
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(c) FSH

प्रश्न 45.
अनुमस्तिष्क किसलिए उत्तरदायी है?
(a) संतुलन के लिए
(b) स्मरण के लिए
(c) वृष्टि के लिए
(d) तर्क-शक्ति के लिए
उत्तर:
(a) संतुलन के लिए

प्रश्न 46.
रक्षी कोशिकाएँ कहाँ पायी जाती हैं?
(a) जड़ में
(b) पत्तियों में
(c) फूलों में
(d) फलों में
उत्तर:
(b) पत्तियों में

प्रश्न 47.
प्रकाश संश्लेषी अंगक है
(a) पत्ती
(b) हरित लवक
(c) क्लोरोफिल
(d) क्लोरोप्लास्ट
उत्तर:
(b) हरित लवक

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 48.
वह पदार्थ जो प्ररोह (तना) की वृद्धि को प्रोत्साहित करता है
(a) ऑक्सिन
(b) विटामिन
(c) एन्जाइम
(d) क्लोरोफिल
उत्तर:
(a) ऑक्सिन

प्रश्न 49.
बहुकोशीय जीवों में समन्वयन होता है
(a) रासायनिक समन्वयन
(b) तंत्रिका समन्वयन
(c) रासायनिक समन्वयन और तंत्रिका समन्वयन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) तंत्रिका समन्वयन

प्रश्न 50.
पौधों में पत्तियों, फूलों के गिरने को कौन हारमोन नियमित करता है?
(a) ऑक्जिन्स
(b) एब्सेसिक एसिड
(c) जिबरेलिन
(d) फ्लोरिजेन्स
उत्तर:
(b) एब्सेसिक एसिड

प्रश्न 51.
अंकुरित हुए बीजों की वृद्धि के अग्र भाग पर उत्पन्न होता है?
(a) एब्सेसिक
(b) ऑक्जिन्स
(c) फलोरिजेन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) ऑक्जिन्स

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 52.
किस हारमोन से तने की चोटी पर की कोशिकाओं में विभाजन होता है और पौधे लम्बा होते हैं?
(a) जिबरेलिन
(b) एब्सेसिक एसिड
(c) ऑक्सिन
(d) फ्लोरिजेन्स
उत्तर:
(a) जिबरेलिन

प्रश्न 53.
तंत्रिका तंत्र किस ऊतक से बना होता है?
(a) संयोजी ऊतक
(b) पेशी ऊतक
(c) तंत्रिका ऊतक
(d) एपिथिलियल ऊतक
उत्तर:
(c) तंत्रिका ऊतक

प्रश्न 54.
प्रतिवर्ती कियाएँ किस अंग के द्वारा सम्पन्न होती है?
(a) मेरुरज्जु
(b) मस्तिष्क
(c) ऐच्छिक पेशियाँ
(d) अनैच्छिक पेशियाँ
उत्तर:
(a) मेरुरज्जु

प्रश्न 55.
लैंगरहैन्स की द्विपिकाएँ उपस्थित होती हैं
(a) वृक्क में
(b) यकृत में
(c) हृदय में
(d) अग्न्याशय या पैंक्रियाज में
उत्तर:
(d) अग्न्याशय या पैंक्रियाज में

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 56.
मास्टर ग्रंथि कहलाता है
(a) पिट्यूटरी ग्रंथि
(b) थाइराइड
(c) एड्रीनल ग्रंथि
(d) पैराथाइराइड
उत्तर:
(a) पिट्यूटरी ग्रंथि

प्रश्न 57.
मस्तिष्क के बाहरी झिल्ली को कहते हैं
(a) पायामेटर
(b) ड्यूरामेटर
(c) अरैक्नाएड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) ड्यूरामेटर

प्रश्न 58.
मनुष्य में स्पाइनल नर्स की संख्या होती है
(a) 31
(b) 37
(c) 14
(d) 25
उत्तर:
(a) 31

प्रश्न 59.
निम्नलिखित में से कौन शरीर का ताप नियंत्रण केन्द्र है?
(a) स्पाइनल कॉड
(b) हाइपोथैलमस
(c) सेरेबेलम
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(b) हाइपोथैलमस

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 60.
मस्तिष्क के आंतरिक झिल्ली को कहते हैं
(a) पायामेटर
(b) ड्यूरामेटर
(c) अरैक्नाएड
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(a) पायामेटर

प्रश्न 61.
दो तंत्रिकाओं के मध्य खाली स्थान को क्या कहा जाता है?
(a) सिनैप्स
(b) एक्सॉन
(c) मायालिन शीश
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(a) सिनैप्स

प्रश्न 62.
शरीर का प्रमुख समन्वय केन्द्र क्या है?
(a) नाभि
(b) पैर
(c) मस्तिष्क
(d) पीठ
उत्तर:
(c) मस्तिष्क

प्रश्न 63.
परागनलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार का अनुवर्तन है?
(a) जलानुवर्तन
(b) प्रकाशानुवर्तन
(c) रसायनानुवर्तन
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(c) रसायनानुवर्तन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 64.
मेरूरज्जु आघात में किन संकेतों के आने में व्यवधान होगा? .
(a) विद्युत संकेतों के
(b) चुंबकीय संकेतों के
(c) दोनों ‘A’ और ‘B’
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) विद्युत संकेतों के

प्रश्न 65.
कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि एडीनलीन हार्मोन का स्राव करती है?
(a) अग्नाशय
(b) एड्रीनल
(c) यकृत
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(b) एड्रीनल

प्रश्न 66.
कौन-सा हार्मोन रूधिर में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है?
(a) इंसुलिन
(b) एड्रीनलीन
(c) पित्त
(d) लाइपेज
उत्तर:
(a) इंसुलिन

प्रश्न 67.
यौवनारंभ से संबंधित किसी एक हार्मोन का नाम है
(a) इंसुलिन
(b) एस्ट्रोजेन
(c) एड्रीनलीन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(b) एस्ट्रोजेन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 68.
पादप में रासायनिक समन्वय किस प्रकार होता है?
(a) जल द्वारा
(b) प्रकाश द्वारा
(c) हार्मोनों द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(c) हार्मोनों द्वारा

प्रश्न 69.
उस तंत्रिका कोशिका का नाम बताएँ जो संवेदी तंत्रिका और प्रेरक तंत्रिका कोशिका को जोड़ने का कार्य करती है।
(a) सिनेप्स
(b) न्यूरॉन
(c) अंतरातंत्रिकाणु
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(c) अंतरातंत्रिकाणु

प्रश्न 70.
मस्तिष्क या मेरुरज्जु से प्रतिवर्तित होने के बाद आवेग प्रेरक न्यूरॉनों से होकर कहाँ जाते हैं?
(a) उदर में
(b) अभिवाही अंग में
(c) पैरों में
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(b) अभिवाही अंग में

प्रश्न 71.
रैनवीयर्स की गाँठ कहाँ पायी जाती है?
(a) वृक्क में
(b) यकृत में
(c) न्यूरॉन में
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(c) न्यूरॉन में

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 72.
तंत्रिका तंत्र की संरचनात्मक और क्रियात्मक इकाई क्या है?
(a) वृक्क
(b) तंत्रिका कोशिका
(c) यकृत
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(b) तंत्रिका कोशिका

प्रश्न 73.
एक तंत्रिका से दूसरी तंत्रिका में जाने के लिए आवेशों को जिस संगम स्थल से गुजरना पड़ता है, वह है।
(a) अन्तर्ग्रथन (सिनेप्स)
(b) एक्सॉन
(c) द्रुमिका
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(a) अन्तर्ग्रथन (सिनेप्स)

प्रश्न 74.
नशीले पदार्थों का सबसे अधिक प्रभाव मस्तिष्क के किस भाग पर पड़ता है?
(a) अनुमस्तिष्क
(b) मध्यमस्तिष्क
(c) अग्रमस्तिष्क
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(a) अनुमस्तिष्क

प्रश्न 75.
घ्राण केन्द्र मस्तिष्क के किस भाग में पाया जाता है?
(a) अनुमस्तिष्क
(b) मध्यमस्तिष्क
(c) अग्रमस्तिष्क
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(c) अग्रमस्तिष्क

प्रश्न 76.
पौधों की जड़ों द्वारा जलस्रोत की दिशा में गति कौन-सा अनुवर्तन है?
(a) रसायनानुवर्तन
(b) जलानुवर्तन
(c) प्रकाशानुवर्तन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(b) जलानुवर्तन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 77.
दुधारू पशुओं से जबरदस्ती दूध प्राप्त करने के लिए गैर-कानूनी रूप से किस हार्मोन का इंजेक्शन दिया जाता है?
(a) ऑक्सीटोसिन
(b) जिबरैलिन
(c) ऑक्सिन
(d) एथीलीन
उत्तर:
(a) ऑक्सीटोसिन

प्रश्न 78.
आवश्यकता से अधिक थॉयरॉक्सीन के बनने पर बच्चों में कौन-सी बीमारी हो जती है?
(a) क्रेटेनिज्म
(b) तपेदिक
(c) कालाजार
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(a) क्रेटेनिज्म

प्रश्न 79.
उस पादप हार्मोन का नाम बताएँ जो पतझड़ को उत्प्रेरित करता है।
(a) ऑक्सिन
(b) एबसेसिक एसिड (ABA)
(c) जिबरैलिन
(d) एथीलीन
उत्तर:
(b) एबसेसिक एसिड (ABA)

प्रश्न 80.
एक पादप हार्मोन जो पौधों में वृद्धि का घटक है।
(a) जिबरैलिन
(b) ऑक्सीन
(c) ABA
(d) एथीलीन
उत्तर:
(b) ऑक्सीन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 81.
आवेग उत्पन्न करने वाले कारक हैं।
(a) उद्दीपन
(b) प्रतिवर्ती चाप
(c) दोनों ‘A’ और ‘B’
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(a) उद्दीपन

प्रश्न 82.
मिक्सीडेमा नाम बीमारी किस हार्मोन की कमी से होती है?
(a) ऑक्सिन
(b) इंसुलिन
(c) थॉयरॉक्सिन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(c) थॉयरॉक्सिन

प्रश्न 83.
इंसुलिन हार्मोन की खोज किसनी की?
(a) बैटिंग
(b) डार्विन
(c) लापार्क
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(a) बैटिंग

प्रश्न 84.
कौन-सा हार्मोन संतानोत्पत्ति के बाद दुग्ध स्राव को उत्प्रेरित करता है?
(a) ऑक्सीटोसिन
(b) इंसुलिन
(c) आयोडीन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(a) ऑक्सीटोसिन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 85.
कौन-सी ग्रंथि अंतःस्रावी और बहिःस्रावी दोनों है?
(a) अग्नाशय
(b) यकृत
(c) वृषण
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(a) अग्नाशय

प्रश्न 86.
बहुमूत्रता की बीमारी किस हार्मोन की अधिकता से होती है
(a) वेसोप्रोसीन या ADH
(b) इंसुलिन
(c) ऑक्सिन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(a) वेसोप्रोसीन या ADH

प्रश्न 87.
एड्रीनलीन किस अंग पर सीधे कार्य करता है?
(a) हृदय पर
(b) वृक्क पर
(c) यकृत पर
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(a) हृदय पर

प्रश्न 88.
शरीर का कौन-सा भाग केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र बनाता है?
(a) हृदय
(b) वृक्क
(c) मस्तिष्क
(d) पैर
उत्तर:
(c) मस्तिष्क

प्रश्न 89.
प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं?
(a) मेडुला में
(b) हृदय में
(c) वृक्क में
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(a) मेडुला में

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 90.
भूख की सूचना मस्तिष्क का कौन-सा भाग प्राप्त करता है?
(a) अनुमस्तिष्क
(B) अग्रमस्तिष्क
(c) मध्यमस्तिष्क
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(B) अग्रमस्तिष्क

प्रश्न 91.
उल्टी आने की क्रिया तंत्रिकातंत्र के किस भाग द्वारा नियंत्रित की जाती है?
(a) मेडुला
(b) अग्रमस्तिष्क
(c) एक्सॉन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(a) मेडुला

प्रश्न 92.
कौन-सा हार्मोन कोशिका विभाजन को बढ़ावा देता है?
(a) जिबरेलिन
(b) साइटोकाइनिन
(c) इंसुलिन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(b) साइटोकाइनिन

प्रश्न 93.
थॉयरॉक्सिन के स्रवण में कौन तत्व आवश्यक है?
(a) Ca
(b) S
(c) N
(d) He
उत्तर:
(a) Ca

प्रश्न 94.
न्यूरॉन के छोटे तंतु को क्या कहते है?
(a) डेंड्राइट
(b) मायलिन शीश
(c) लवक
(d) एक्सॉन
उत्तर:
(a) डेंड्राइट

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 95.
न्यूरॉन के बड़े तंतु को क्या कहते हैं?
(a) डेंड्राइट
(b) मायलिन शीश
(c) लवक
(d) एक्सॉन
उत्तर:
(d) एक्सॉन

प्रश्न 96.
वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है
(a) ग्राही
(b) प्रभावक
(c) उत्तरदायित्व
(d) बेचैनी
उत्तर:
(a) ग्राही

प्रश्न 97.
निम्नलिखित में से कौन-सी मास्टर ग्रंथि कहलाती है?
(a) एड्रीनल
(b) थायराइड
(c) पैराथायराइड
(d) पिट्यूटरी
उत्तर:
(d) पिट्यूटरी

प्रश्न 98.
इन्सुलिन की कमी के कारण रोग होता है
(a) मधुमेह
(b) वृहत्तता
(c) बौनापन
(d) घेघा
उत्तर:
(a) मधुमेह

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 99.
ग्वाइटर रोग पनपता है?
(a) चीनी की कमी से
(b) आयोडीन की कमी से
(c) रक्त की कमी से
(d) मोटापा से
उत्तर:
(b) आयोडीन की कमी से

प्रश्न 100.
निम्नलिखित में से कौन-सा पादक हॉर्मोन है?
(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
उत्तर:
(d) साइटोकाइनिन

प्रश्न 101.
वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं?
(a) ग्लोमेरूलस
(b) बोमेन संपुट
(c) मूत्रवाहिनी
(d) नेफ्रॉन
उत्तर:
(d) नेफ्रॉन

प्रश्न 102.
निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है?
(a) एथिलिन
(b) ऑक्जिन
(c) आक्सिटोसीन
(d) साइटीकाइनीन
उत्तर:
(c) आक्सिटोसीन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 103.
एंड्रोजन है?
(a) नए हार्मोन
(b) मादा हार्मोन
(c) पाचक रस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) नए हार्मोन

प्रश्न 104.
पादप हार्मोन का उदाहरण है
(a) पेप्सीन
(b) एड्रीनलीन
(c) ऑक्सीन
(d) टेस्टोस्टेरॉन
उत्तर:
(a) पेप्सीन

प्रश्न 105.
बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं
(a) अनिषेक फलन
(b) अनिषेक अण्डपी
(c) अग्र प्रभाविकता
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(c) अग्र प्रभाविकता

प्रश्न 106.
निम्नलिखित में कौन लैंगिक संचारित रोग है?
(a) एड्स
(b) गोनोरिया
(c) टाइफाइड
(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर:
(d) (a) और (b) दोनों

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 107.
नर हार्मोन का नाम है
(a) एड्रीनलिन
(b) इन्सुलिन
(c) टैस्टोस्टीरोन
(d) एस्ट्रोजन
उत्तर:
(c) टैस्टोस्टीरोन

प्रश्न 108.
इंसुलिन का स्राव होता है
(a) थायराइड के द्वारा
(b) पैराथाइराइड के द्वारा
(c) अग्नाशय के द्वारा
(d) एस्ट्रोजन के द्वारा
उत्तर:
(c) अग्नाशय के द्वारा

प्रश्न 109.
ऑक्सीन है
(a) वसा
(b) एंजाइम
(c) हार्मोन
(d) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर:
(c) हार्मोन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 110.
मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं?
(a) चेतना
(b) आवेग
(c) उद्वीपन
(d) संवेदना
उत्तर:
(c) उद्वीपन

प्रश्न 111.
रक्षी कोशिकाएँ पायी जाती हैं
(a) जड़ में
(b) पत्तिया में
(c) फूलों में
(d) फलों में
उत्तर:
(b) पत्तिया में

प्रश्न 112.
मस्तिष्क उत्तरदायी है
(a) सोचने के लिए
(b) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(c) हृदय स्पंदन के लिए
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(b) शरीर का संतुलन बनाने के लिए

प्रश्न 113.
कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर अपोहन द्वारा पृथक करता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) सभी
उत्तर:
(a) नाइट्रोजन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 114.
तंत्रिका तन्तु की उत्पत्ति किस प्राथमिक ऊतक द्वारा होता है?
(a) एक्टोडर्म
(b) मिसोडर्म
(c) इन्डोडर्म
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(c) इन्डोडर्म

प्रश्न 115.
‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ से होता है?
(a) थॉयरॉइड
(b) यकृत
(c) वृक्क
(d) वृषण
उत्तर:
(a) थॉयरॉइड

प्रश्न 116.
दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं
(a) द्रुमिका
(b) सिनेप्स
(c) एक्सॉन
(d) आवेग
उत्तर:
(b) सिनेप्स

प्रश्न 117.
निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन रोग नहीं है?
(a) एड्स
(b) गोनेरिया
(c) सिफालिस
(d) टाइफायड
उत्तर:
(c) सिफालिस

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

प्रश्न 118.
कौन-सी नलिका विहीन ग्रंथि है?
(a) गैस्ट्रिक
(b) लैचरीमल
(c) एड्रीनल
(d) सलाइवरी
उत्तर:
(c) एड्रीनल