Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

Bihar Board 10th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 1.
1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी
(a) -1D
(b) 1D
(c) 2D
(d) 1.5D
उत्तर:
(b) 1D

प्रश्न 2.
किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी हमेशा होती है?
(a) (+)Ve
(b) (-)Ve
(c) (±)Ve
(d) (\(\mp \))Ve
उत्तर:
(a) (+)Ve

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 3.
प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है-
(a) निर्वात में
(b) जल में
(c) वायु में
(d) कांच में
उत्तर:
(d) कांच में

प्रश्न 4.
निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता?
(a) जल
(b) काँच
(c) प्लास्टिक
(d) मिट्टी
उत्तर:
(d) मिट्टी

प्रश्न 5.
किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है
(a) वायुमंडलीय प्रभाव
(b) किंडल प्रभाव
(c) टिंडल प्रभाव
(d) क्वींटल प्रभाव
उत्तर:
(c) टिंडल प्रभाव

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 6.
सामान्य मानव नेत्र का दूर बिन्दु
(a) 25 सेमी. पर होता है
(b) 25 मिमी. पर होता है
(c) 25 मी. पर होता है
(d) अनंत पर होता है
उत्तर:
(d) अनंत पर होता है

प्रश्न 7.
निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में होता है
(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) बेलनाकार लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) अवतल लेंस

प्रश्न 8.
विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या होता है?
(a) जूल
(b) वाट
(c) एम्पियर
(d) वोल्ट
उत्तर:
(d) वोल्ट

प्रश्न 9.
100W – 220 V के विद्युत बल्ब के तनु का प्रतिरोध क्या होगा?
(a) 900 Ω
(b) 484 Ω
(c) 220 Ω
(d) 100 Ω
उत्तर:
(b) 484 Ω

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 10.
टंगस्टन निम्नलिखित में से किस ताप पर पिघलता है?
(a) 2500°C
(b) 3000°C
(c) 3500°C
(d) 4000°C
उत्तर:
(c) 3500°C

प्रश्न 11.
विद्युत शक्ति का मात्रक है
(a) ऐम्पयीर
(b) वोल्ट
(c) ओम
(d) वाट
उत्तर:
(d) वाट

प्रश्न 12.
सामान्यतया विद्युतमय तार प्रयोग करना चाहिए
(a) काले रंग का
(b) हरे रंग का
(c) लाल रंग का
(d) किसी भी रंग का
उत्तर:
(c) लाल रंग का

प्रश्न 13.
पवन चक्की में ऊर्जा का कौन-सा रूप कार्य में स्थानान्तरित होता
(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा
(c) जल ऊर्जा
(d) सौर ऊर्जा
उत्तर:
(b) गतिज ऊर्जा

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 14.
प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(a) कोयला
(b) सूर्य
(c) पानी
(d) लकड़ी
उत्तर:
(b) सूर्य

प्रश्न 15.
अभिक्रिया CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) विस्थापन
(b) अपघटन
(c) अपपचन
(d) उपचयन
उत्तर:
(c) अपपचन

प्रश्न 16.
समीकरण CaCO3(s) → CaO(s) + CO2(g) किस प्रकार का समीकरण है?
(a) वियोजन
(b) संयोजन
(c) उभयगामी
(d) प्रतिस्थापन
उत्तर:
(a) वियोजन

प्रश्न 17.
बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है
(a) NaHCO3
(b) NaOH
(c) Na2CO3
(d) KOH
उत्तर:
(a) NaHCO3

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 18.
अम्लीय ऑक्साइड के विलयन का pH क्या होगा?
(a) 7 के बराबर
(b) 7 से अधिक
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) 7 से कम

प्रश्न 19.
निम्नलिखित में कौन अधातु है?
(a) Fe
(b) C
(c) Al
(d) Au
उत्तर:
(a) Fe

प्रश्न 20.
निम्नलिखित में कौन-सा एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है?
(a) CH4
(b) C2H4
(c) C6H6
(d) C3H8
उत्तर:
(c) C6H6

प्रश्न 21.
कार्बनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता होती है
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
उत्तर:
(b) 4

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 22.
कार्बनिक यौगिकों का आवश्यक तत्त्व है
(a) C
(b) S
(c) P
(d) H
उत्तर:
(a) C

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में कौन विद्युत संयोजी यौगिक है?
(a) CH4
(b) CO2
(c) NaCl
(d) CCl4
उत्तर:
(c) NaCl

प्रश्न 24.
मेंडलीफ ने बोरॉन तथा एल्युमिनियम के बीच में नए तत्त्व के लिए खाली स्थान छोड़ा था जो बाद में खोजा गया था। यह तत्त्व है
(a) Na
(b) Ca
(c) Ga
(d) Ba
उत्तर:
(c) Ga

प्रश्न 25.
मेंडेलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्त्वों को सजाया
(a) परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में
(b) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(c) आण्विक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 26.
हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर:
(b) 2

प्रश्न 27.
भोजन का पचाना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) अपचयन
(d) विस्थापन
उत्तर:
(a) उपचयन

प्रश्न 28.
पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ता
(d) फूल
उत्तर:
(c) पत्ता

प्रश्न 29.
प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) ग्लूकोज
(d) प्रकाश
उत्तर:
(c) ग्लूकोज

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 30.
ग्वाइटर रोग पनपता है?
(a) चीनी की कमी से
(b) आयोडीन की कमी से
(c) रक्त की कमी से
(d) मोटापा से
उत्तर:
(b) आयोडीन की कमी से

प्रश्न 31.
निम्नलिखित में से कौन-सा पादक हॉर्मोन है ?
(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
उत्तर:
(d) साइटोकाइनिन

प्रश्न 32.
उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है ?
(a) घोड़ा
(b) हाथी
(c) हाइड्रा
(d) मछली
उत्तर:
(d) मछली

प्रश्न 33.
उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है?
(a) केचुआ
(b) कृमि
(c) हाइड्रा
(d) मछली
उत्तर:
(d) मछली

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 34.
पुष्प के केन्द्र में अवस्थित मादा जननांग है
(a) स्त्रीकेसर
(b) पुंकेसर
(c) परागकण
(d) परागकोष
उत्तर:
(a) स्त्रीकेसर

प्रश्न 35.
यूरो-II का संबंध है?
(a) वायु प्रदूषण से
(b) जल प्रदूषण से
(c) मृदा प्रदूषण से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) वायु प्रदूषण से

प्रश्न 36.
निम्न में से कौन-सा जैव अनिम्नीकरणीय प्रदूषक है
(a) मल-मूत्र
(b) कृषि उत्पादित अपशिष्ट
(c) घर की रसोई का कूड़ा
(d) कीटनाशी
उत्तर:
(d) कीटनाशी

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 37.
जल संग्रहण है-
(a) नदियों का शाखान्वयन
(b) जलीय नहरों का शाखान्वयन
(c) वर्षा जल का संग्रहण
(d) गन्दे जल का संग्रहण
उत्तर:
(c) वर्षा जल का संग्रहण

प्रश्न 38.
C6H12O6 + 6O2 + 6CO2 + 6H2O + 686 ऊर्जा, यह एक है
(a) ऑक्सीश्वसन
(b) दहन
(c) ऑक्सीकरण
(d) इनमें सभी
उत्तर:
(c) ऑक्सीकरण

प्रश्न 39.
एकल संकर संकरण में मेंडल ने इनमें से किसे जीनोटाइप अनुपात बताया?
(a) 1 : 3 : 1
(b) 1 : 2 : 1
(c) 1 : 6 : 1
(d) 9 : 3 : 3 : 1
उत्तर:
(a) 1 : 3 : 1

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 40.
इनमें से कौन मादा जननांगों से निकलने वाला एक हॉर्मोन नहीं है
(a) एस्ट्रोजन
(b) टाइलिन
(c) रिलैक्सीन
(d) ऑक्जीन
उत्तर:
(a) एस्ट्रोजन