Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 1.
निम्न में से कौन ‘बर्ड फ्लू वायरस’ है?
(a) H5NI
(b) हीमोफिलस इमल्युएन्जा
(c) HIV
(d) राइनो वायरस
उत्तर:
(a) H5NI

प्रश्न 2.
पशुओं का कृत्रिम प्रजनन निम्न द्वारा होता है
(a) कृत्रिम वीर्यसेचन
(b) सुपर ओव्यूलेशन और भ्रूण प्रतिरोपण
(c) MOET
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 3.
दो विभिन्न जातियों के सदस्यों को क्रॉस करा कर एक संकर उत्पन्न करना कहलाता है
(a) अन्तः विशिष्ट संकरण
(b) अन्त: नस्लीय संकरण
(c) अन्तः वंशीय संकरण
(d) आन्तरा नस्लीय संकरण
उत्तर:
(a) अन्तः विशिष्ट संकरण

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 4.
यदि एक व्यक्ति एक जन्तु/पशु के शुद्ध वंशक्रम को विकसित करना चाहता हो तो आप कौन सी कार्यनीति की सलाह देंगे?
(a) संकरण
(b) अन्तःप्रजनन
(c) बहिः प्रजनन
(d) कृत्रिम वीर्यसेचन
उत्तर:
(b) अन्तःप्रजनन

प्रश्न 5.
शब्द ‘अन्तः प्रजनन अवसादन’ संबंधित है
(a) बढ़ी हुई प्रजनन क्षमता और उत्पादकता
(b) उच्च दुग्ध उत्पादन
(c) हासित प्रजनन क्षमता और उत्पादकता
(d) निम्न दुग्ध उत्पादन
उत्तर:
(c) हासित प्रजनन क्षमता और उत्पादकता

प्रश्न 6.
अन्तः संकरण से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह समान नस्ल के जंतुओं के बीच प्रजनन है।
(b) यह समयुग्मता को कम करता है।
(c) यह हानिकारक अप्रभावी जीन्स को दर्शाता है।
(d) यह सर्वश्रेष्ठ जीन्स के संग्रहण में मदद करता है।
उत्तर:
(b) यह समयुग्मता को कम करता है।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 7.
सतत् अन्तः प्रजनन, विशेषकर निकटस्थ अतः प्रजनन का साधारणतः यह परिणाम होता है
(a) अन्तः प्रजनन अवसादन
(b) अन्तः प्रजनन उहीपन
(c) अन्तः प्रजनन संकरण
(d) अन्तः प्रजनन उत्परिवर्तन
उत्तर:
(a) अन्तः प्रजनन अवसादन

प्रश्न 8.
निम्न में से कौन सा उदाहरण संकरण का है?
(a) खच्चर
(b) हिल्सा
(c) हिसारडेल
(d) साहीवाल
उत्तर:
(c) हिसारडेल

प्रश्न 9.
एक खच्चर की उत्पत्ति निम्न के बीच अन्नः विशिष्ट संकरण द्वाराहोती है
(a) हिसरडेल और मेरीनो रैम्स
(b) नर गया और घोड़ो
(c) मादा गधा और घोड़ा
(d) नर गधा और एक खच्चर घोड़ा
उत्तर:
(b) नर गया और घोड़ो

प्रश्न 10.
MOET है
(a) मल्टीपल ओव्यूलेशन एण्ड एग ट्रान्सफर टैक्नोलोजी
(b) मल्टीपल ओवरी एण्ड एम्ब्रियो ट्रान्सफर टैक्नोलॉजी
(c) मल्टीपल ओव्यूलेशन एम्ब्रियो ट्रान्सफर टैक्नोलॉजी
(d) मैघड ऑफ एग ट्रान्सफर टैक्नोलॉजी।
उत्तर:
(c) मल्टीपल ओव्यूलेशन एम्ब्रियो ट्रान्सफर टैक्नोलॉजी

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 11.
निम्न में से कौन औषधियों के देशज तंत्र में भूमिका निभाता है?
(a) पादप प्रजनन
(b) मत्स्यिको
(c) मधुमक्खी पालन
(d) MOET
उत्तर:
(c) मधुमक्खी पालन

प्रश्न 12.
‘एपीकल्चर’ से तात्पर्य है
(a) ऊतक संवर्धन
(b) पिसीकल्चर
(c) मधुमक्खी पालन
(d) पशुपालन ।
उत्तर:
(c) मधुमक्खी पालन

प्रश्न 13.
फूल आने के समय, मधुमक्खी के छत्तों को फसलीय खेतों में रखने से बढ़ता है
(a) फसल उत्पादन
(b) मधु उत्पादन
(c) खरपतवार उत्पादन
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर:
(d) (a) व (b) दोनों

प्रश्न 14.
कृत्रिम वीर्यसेचयन में होता है
(a) उत्तम अण्डोत्सर्जन
(b) वीर्य संग्रहण
(c) अण्डों का संग्रहण
(d) भ्रणों का संग्रहण
उत्तर:
(b) वीर्य संग्रहण

प्रश्न 15.
जलकृषि निम्न का पालन और प्रबंधन है
(a) मोलस्का और क्रस्टेशिया
(b) केवल ताजे पानी की मछलियों
(c) आर्थिक रूप से उपयोगी जलीय पौधे और जन्तुओं
(d) केवल जलीय पौधे।
उत्तर:
(c) आर्थिक रूप से उपयोगी जलीय पौधे और जन्तुओं

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 16.
पंजाब में विकसित भेड़ की एक नई नस्ल हिसारडेल निम्न के संकरण से प्राप्त हुई है
(a) मेरिनो रेम और बीकानेरी ऐवी ।
(b) एसेल रेम और व्हाइट लैग हॉर्न ऐवी
(c) रोह आयलैण्ड रेम और व्हाइट लैग हार्न ऐबी
(d) कोचीन रेम और गैस ऐवी।
उत्तर:
(a) मेरिनो रेम और बीकानेरी ऐवी ।

प्रश्न 17.
पशुधन प्रजनन प्रयोगों में निम्न में से कौन सी अवस्था को प्रतिनियुक्त माता में स्थानान्तरित किया जाता है
(a) अनिषेचित अण्डे
(b) निषेचित अण्डे
(c) 8 – 32 कोशिकीय भ्रूण
(d) हिमीकृत बौर्य
उत्तर:
(c) 8 – 32 कोशिकीय भ्रूण

प्रश्न 18.
‘लीन मीट’ या वसाहीन मांस को उच्च गुणवत्ता का माना जाता है, क्योंकि इसमें होता है
(a) कम परंतु आसानी से पचने वाली प्रोटीन
(b) कम लिपिड अंश
(c) अधिक वसा जो माँस को नरम बनाता है
(d) अधिक समय तक रखा जाने वाला क्योंकि इसमें संक्रमण को आशंका कम होती है।
उत्तर:
(b) कम लिपिड अंश

प्रश्न 19.
तीन कार्प मछलियाँ, कतला, लेबियो और सिरहिनस को एक ही तालाब में एक साथ वृद्धि करवाना आर्थिक रूप से अधिक किफायती है क्योंकि, उनमें होती है
(a) धनात्मक पारस्परिक क्रियाएँ
(b) सहभाजिता
(c) सहजीविता
(d) भोजन के लिये कई प्रतियोगिता नहीं।
उत्तर:
(d) भोजन के लिये कई प्रतियोगिता नहीं।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 20.
एपिस डारसेटा है
(a) एक छोटी मक्खी
(b) चट्टानी मधुमक्खी
(c) यूरोपियन मक्खी
(d) भारतीय मक्खी
उत्तर:
(b) चट्टानी मधुमक्खी

प्रश्न 21.
उच्च दुग्ध उत्पादन करने वाली संकरित फ्राइसवाल गाय इनका उत्पाद है
(a) भूरी स्विस x साहीवाल
(b) फ्राइसिएन x साहीवाल
(c) होल्स्टीन x धरपारकर
(d) भूरी स्विस x रेड सिंधी
उत्तर:
(b) फ्राइसिएन x साहीवाल

प्रश्न 22.
जलकृषि में शामिल नहीं हैं
(a) झोंगे
(b) मछलियाँ
(c) रेशम के कीड़े
(d) कवच मछलियाँ
उत्तर:
(c) रेशम के कीड़े

प्रश्न 23.
निम्न में से कौन सा मिलान सही है?
(a) सेरीकल्चर – मछली
(b) एक्वाकल्चर – मच्छर
(c) एपीकल्चर – मधुमक्खी
(d) पिसीकल्चर – सिल्क मोथ
उत्तर:
(c) एपीकल्चर – मधुमक्खी

प्रश्न 24.
वह संक्रामक और संचारित गंभीर जीवाणुजनित रोग जो पशुओं, भैसों, घोड़ों, भेड़ों और बकरियों को प्रभावित करता है
(a) एन्थ्रेक्स
(b) रिन्टरपेस्ट
(c) टिक फीवर
(d) नेक्रोसिस
उत्तर:
(a) एन्थ्रेक्स

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 25.
होलस्टिन-फ्राइसिएन, भूरी स्विस और जर्सी, ये हैं
(a) गाय को विदेशी नस्लें
(b) बकरी को विदेशी नस्लें
(c) कुक्कुट की विदेशी नस्लें
(d) पशुपालन वैज्ञानिक
उत्तर:
(a) गाय को विदेशी नस्लें

प्रश्न 26.
निम्न में से कौन-सौ एक विदेशी कार्प जाति है ?
(a) लेबियो रोहिता
(b) सायप्रिनस कार्पियों
(c) लेबियो बाटा
(d) सिरहिनस मृगाला
उत्तर:
(b) सायप्रिनस कार्पियों

प्रश्न 27.
निम्न में से कौन सी एक पशु की नस्ल है?
(a) आयरशायर
(b) घागस
(c) कड़कनाथ
(d) स्केम्पी
उत्तर:
(a) आयरशायर

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 28.
निम्न में से कुक्कुट की कौन सी एक नस्ल इंग्लिश नस्ल नहीं है?
(a) ससेक्स
(b) आस्ट्रालोप
(c) ओपिंगटोन
(d) मिनोरका
उत्तर:
(d) मिनोरका

प्रश्न 29.
कुक्कुट का कवक रोग है
(a) कोकिडियोसिस
(b) कोराइजा
(c) एस्परजिलोसिस
(d) मार्क रोग।
उत्तर:
(c) एस्परजिलोसिस

प्रश्न 30.
मधु का मुख्य अवयव है
(a) कैल्शियम
(b) शर्करा
(c) प्रोटीन
(d) जल।
उत्तर:
(b) शर्करा

प्रश्न 31.
मधुमक्खी का उपयोग है
(a) परागण में सहयोग
(b) मधु मोम का उत्पादन
(c) मधु का उत्पादन
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 32.
निम्न में से कौन भारतीय पशुओं की एक अनावृष्टि (Drought) नस्ल है?
(a) मालवी
(b) गिर
(c) साहीवाल
(d) देवनी
उत्तर:
(a) मालवी

प्रश्न 33.
निम्न में से कौन एक समुद्री मछली है?
(a) रोहू
(b) हिल्सा
(c) कतला
(d) कॉमन कार्प
उत्तर:
(b) हिल्सा

प्रश्न 34.
निम्न में से गलत कथन का चयन करें।
(a) मधुमक्खी पालन, किसानों को पैसा कमाने का एक अतिरिक्त उद्योग प्रदान करता है।
(b) मधुमक्खी पालना एक मेहनत की प्रक्रिया है।
(c) मधुमक्खी का वेनम कुछ रोगों, जैसे-गाउट और ऑर्थराइटिस को ठीक करने में होता है।
(d) मधु’शहद को विरेचक, रोगाणुरोधक और शामक औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है।
उत्तर:
(b) मधुमक्खी पालना एक मेहनत की प्रक्रिया है।

प्रश्न 35.
निम्न में से कौन सी मुर्गी की उन्नत किस्म है ?
(a) जर्सी
(b) लेगहोंन
(c) हिमगिरि
(d) कल्याण सोना
उत्तर:
(b) लेगहोंन

प्रश्न 36.
मोम निम्न की उदर ग्रन्थियों का एक नावण है
(a) नर
(b) श्रमिक मक्खियाँ
(c) रानी मक्खी
(d) श्रमिक और रानी मक्खियाँ
उत्तर:
(b) श्रमिक मक्खियाँ

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 37.
निम्न में से कौन ताजे पानी की सामान्य मछलियाँ हैं?
(a) कतला और रोहू
(b) रोहू, कॉमन कार्प और कतला
(c) हिल्सा और सारडीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(b) रोहू, कॉमन कार्प और कतला

प्रश्न 38.
निम्न में से किस संयोजन को साधारणत: भारत में मिश्र मत्स्य कृषि के लिये अनुमोदित किया जाता है?
(a) कतला, लेबियो और सिरहिनस
(b) कतला, सायप्रिनस, क्लेरियस
(c) क्लेरियस, चन्ना, सायप्रिनस
(d) सिरहिनस, सायप्रिनस, चन्ना
उत्तर:
(a) कतला, लेबियो और सिरहिनस

प्रश्न 39.
निम्न में से कौन सा बुग्म बेमेल है? रोग उत्पन्न करने वाले जीव
(a) क्रूसोफर्स का ब्लैक रॉट बैक्टीरिया
(b) गेहूँ की ब्राउन रस्ट फजाई
(c) आलू को लेट ब्लाइट वायरस
(d) गन्ने की रेड रॉट फन्जाई
उत्तर:
(c) आलू को लेट ब्लाइट वायरस

प्रश्न 40.
निम्न में से कौन सा रोग बैक्टीरिया द्वारा होता है?
(a) टोबैको मोजेक
(b) क्रूसीफर्स का ब्लैक रॉट
(c) गन्ने का रेड रॉट
(d) आलू की लेट लाइट
उत्तर:
(b) क्रूसीफर्स का ब्लैक रॉट

प्रश्न 41.
गेहूँ का ब्लैक रस्ट इसके द्वारा होता है
(a) पक्सौनिया
(b) एल्यूगो
(c) अस्टोलागों
(d) सिस्टोपस
उत्तर:
(a) पक्सौनिया

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 42.
जया और रत्ना इस की अर्द्ध-वामन किस्में हैं
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) लोबिया
(d) सरसों।
उत्तर:
(b) चावल

प्रश्न 43.
शक्ति रतन और प्रोटीना (मक्का की किस्में) निम्न से परिपूर्ण होती |
(a) लायसीन
(b) ग्लाइसीन
(c) वसा
(d) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर:
(a) लायसीन

प्रश्न 44.
आलू का लेट ब्लाइट रोग निम्न के कारण होता है
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस
(c) निमेटोडस्
(d) फन्जाई।
उत्तर:
(d) फन्जाई।

प्रश्न 45.
गेहूँ की एक किस्म, एटलस 66, का उपयोग एक डोनर (दाता) के रूप में उन्नतशील गेहूं की फसल का उत्पादन करने के लिये करते हैं। यह निम्न से परिपूर्ण होती है
(a) लौह
(b) क्राबोहाइड्रेट्स
(c) प्रोटीन्स
(d) विटामिन्स
उत्तर:
(c) प्रोटीन्स

प्रश्न 46.
जर्मप्लाज्म संग्रहण निम्न का संग्रहण है
(a) जर्म कोशिकाओं
(b) वीर्य
(c) सभी जीन्स के लिए विविध एलील्स वाले पौधे/बीज
(d) अण्ड कोशिकाएँ।
उत्तर:
(c) सभी जीन्स के लिए विविध एलील्स वाले पौधे/बीज

प्रश्न 47.
वे सम्मानीय व्यक्ति जिन्होंने मैक्सिको में गेहूँ की अर्द्ध वामन किस्में विकसित की थी
(a) नार्मन इ. बोरलॉग
(b) हरबर्ट बोयर
(c) विलियम हार्वे
(d) टायफॉइड मेरी।
उत्तर:
(a) नार्मन इ. बोरलॉग.

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 48.
पादप प्रजनन से संबंधित निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह फन्जीसाइड्स और बैक्टीरीसाइड्स पर निर्भरता को कम करता
(b) यह सोमाक्लोनल विभिन्नताएँ प्रदान करता है।
(c) यह जर्मप्लाज्म संग्रहण से स्वतंत्र है।
(d) इसमें पौधों का स्वपरागण शामिल है।
उत्तर:
(c) यह जर्मप्लाज्म संग्रहण से स्वतंत्र है।

प्रश्न 49.
निम्न में से कौन सा रोग वायरस द्वारा होता है?
(a) टोबैको मोजैक
(b) आलू का लेट लाइट
(c)यपि मोजैक
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर:
(d) (a) व (b) दोनों

प्रश्न 50.
बहुत से पौधों की रोमीय पत्तियाँ संबंधित होती हैं
(a) कीट नाशौ के लिये प्रतिरोधकता
(b) वायरस के लिये प्रतिरोधकता
(c) फजाई के लिये प्रतिरोधकता
(d) बैक्टीरिया के लिये प्रतिरोधकता
उत्तर:
(a) कीट नाशौ के लिये प्रतिरोधकता

प्रश्न 51.
कपास के पौधों में जैसिड्स के लिए और गेहूँ के पौधों में सीरियल लीफ बीटल के लिए प्रतिरोधकता निम्न के कारण होती है
(a) जैव रासायनिक लक्षण
(b) फिजियोलॉजिकल लक्षण
(c) आकारिकीय लक्षण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(c) आकारिकीय लक्षण

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 52.
मक्का, तना भेदक (Stem borer) के प्रति प्रतिरोधकता इसके कारण उत्पन्न करता है
(a) निम्न एस्पारटिक अम्ल, उच्च नाइट्रोजन तथा शर्करा अंश
(b) निम्न एस्पारटिक अम्ल और शर्करा परंतु उच्च नाइट्रोजन अंश
(c) उच्च एस्पारटिक अम्ल और नाइट्रोजन परंतु निम्न शर्करा अंश
(d) उच्च एस्पारटिक अम्ल, निम्न नाइट्रोजन और शर्करा अंश
उत्तर:
(d) उच्च एस्पारटिक अम्ल, निम्न नाइट्रोजन और शर्करा अंश

प्रश्न 53.
निम्न में से कौन उत्परिवर्तन प्रजनन का उदाहरण है?
(a) पूसा स्वर्णिम, व्हाइट रस्ट प्रतिरोधी
(b) मूंग दाल, पीला मोजैक वायरस प्रतिरोधी
(c) पूसा सदाबहार, चिली मोजैक वायरस प्रतिरोधी
(d) पूसा गौरव, एफिड्स प्रतिरोधी
उत्तर:
(b) मूंग दाल, पीला मोजैक वायरस प्रतिरोधी

प्रश्न 54.
पीले मोजैक वायरस के प्रति प्रतिरोधी किस्म ‘परभानी क्रान्ति’ संबंधित है
(a) भिन्डी
(b) जी
(c) मिर्च
(d) फूलगोभी।
उत्तर:
(a) भिन्डी

प्रश्न 55.
बायोफोर्टिफिकेशन का तात्पर्य उन फसलीय पौधों के विकास से है
(a) रोग के प्रतिरोधी होते हैं
(b) कीट नाशकों के प्रति प्रतिरोधी होते हैं
(c) जिनकी पोषण गुणवत्ता उन्नत होती है
(d) जिनमें उन्नत लौह अंश होता है।
उत्तर:
(c) जिनकी पोषण गुणवत्ता उन्नत होती है

प्रश्न 56.
एकल कोशिका प्रोटीन को इससे प्राप्त किया जा सकता है
(a) बैक्टीरिया
(b) एल्गी
(c) फंजाई
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 57.
निम्न से किसे एक एक्सप्लान्ट की तरह रोगमुक्त पौधा उत्पन्न करने के लिये उपयोग करते हैं
(a) परागकोष
(b) अण्ड कोशिका
(c) शीर्ष प्ररोह
(d) नवोद्भिद् भ्रूण।
उत्तर:
(c) शीर्ष प्ररोह

प्रश्न 58.
सोमाक्लोन्स हैं
(a) कायिक संकर
(b) अनुवांशिक रूप से जनक पौधों के समान
(c) रोगमुक्त पौधों को प्राप्त करने में उपयोग किए जाते हैं।
(d) स्टेराइल पौधे।
उत्तर:
(b) अनुवांशिक रूप से जनक पौधों के समान

प्रश्न 59.
विभज्योतक संवर्धन निम्न का संवर्धन है
(a) अक्षीय या शीर्ष प्ररोह विभज्योतक
(b) पराग कोष
(c) पौधों के बीज
(d) नवोद्भिद् भूण
उत्तर:
(a) अक्षीय या शीर्ष प्ररोह विभज्योतक

प्रश्न 60.
विभज्योतक संवर्धन का प्रयोग किया जाता है
(a) रोगमुक्त पौधे को उत्पन्न करने में
(b) जर्मप्लाज्म के संरक्षण में
(c) तीन क्लोन बहुगुणन में
(d) उपरोक्त सभी में।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी में।

प्रश्न 61.
सूक्ष्म प्रवर्धन में शामिल होता है
(a) सूक्ष्मजीवों के उपयोग द्वारा पौधों का कायिक बहुगुणन
(b) छोटे एक्सप्लान्ट के उपयोग द्वारा पौधों का कायिक बहुगुणन
(c) माइक्रोस्पोर्स के उपयोग द्वारा पौधे का कायिक बहुगुणन
(d) माइक्रोस्पोर्स और मेगास्पोर्स के उपयोग द्वारा पौधों का नॉन-वेजेटेटिव बहुगुणन |
उत्तर:
(b) छोटे एक्सप्लान्ट के उपयोग द्वारा पौधों का कायिक बहुगुणन

प्रश्न 62.
एक कोशिका भित्ति रहित पादप कोशिका को कहते हैं
(a) प्रोप्लास्ट
(b) प्रोटोप्लास्ट
(c) न्यूक्लियोप्लाज्म
(d) एक्सप्लान्ट
उत्तर:
(b) प्रोटोप्लास्ट

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 63.
आलू और टमाटर से उत्पन्न कायिक संकर को कहते हैं
(a) बोमेटो
(b) मोपेटो
(c) पोमेटो
(d) टॉपेमो।
उत्तर:
(c) पोमेटो

प्रश्न 64.
पादप ऊतक संवर्धन में साइटोकाइनिन निम्न की वृद्धि के लिये उत्तरदायी होते हैं
(a) जड़
(b) प्ररोह
(c) अपस्थानिक जड़ों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(b) प्ररोह

प्रश्न 65.
सूक्ष्मप्रवर्धन में जड़ों की वृद्धि के लिये उत्तरदायी हार्मोन है
(a) आक्सिन
(b) जिबरेलिन
(c) साइटोकाइनिन
(d) एबसिसिक अम्ल
उत्तर:
(a) आक्सिन

प्रश्न 66.
एक पादप कोशिका से प्रोटोप्लास्ट प्राप्त करने में निम्न एन्जाइम की आवश्यकता होती है
(a) सेल्यूलेस
(b) काइटिनेस
(c) पेक्टीनेस
(d) (a) व (c) दोनों।
उत्तर:
(d) (a) व (c) दोनों।

प्रश्न 67.
अच्छे से पकी (100°C से ऊपर) हई मुर्गी और अण्डे से बर्ड फ्लू के होने की संभावना होती है
(a) बहुत अधिक
(b) अधिक
(c) मध्यम
(d) नहीं।
उत्तर:
(d) नहीं।

प्रश्न 68.
जन्तुओं का एक समूह जो पूर्वजों से संबंधित है और उनसे बहुत सी समानताएँ रखता है, उसे कहते हैं
(a) नस्ल
(b) रेस
(c) किस्म
(d) जाति
उत्तर:
(a) नस्ल

प्रश्न 69.
सोनालिका और कल्याण सोना किस्में हैं
(a) गेहूँ की
(b) चावल की
(c) बाजरे को
(d) तम्बाकू की
उत्तर:
(a) गेहूँ की

प्रश्न 70.
वायरस संक्रमित पौधों में, शीर्ष और अक्षीय कलिकाएँ, दोनों विभज्योतकी ऊतक वायरस रहित होते हैं क्योंकि
(a) विभाजन कर रही कोशिकाएँ वायरस प्रतिरोधी होती हैं।
(b) विभज्योतक में वायरस रोधी यौगिक होते हैं।
(c) विभज्योतक का कोशिका विभाजन वायरल गुणन की दर की अपेक्षा तीव्रता से होता है।
(d) बायरस विभज्योतक के अंदर गुणित नहीं हो सकते हैं।
उत्तर:
(c) विभज्योतक का कोशिका विभाजन वायरल गुणन की दर की अपेक्षा तीव्रता से होता है।

प्रश्न 71.
फन्जीसाइड्स और एन्टीबायोटिक्स ये रसायन हैं जो
(a) उत्पादन और रोग प्रतिरोधकता बढ़ाते हैं
(b) क्रमशः रोगजनक फन्जाई और बैक्टीरिया को मारते हैं
(c) सभी रोगजनक सूक्ष्मजीवों को मारते हैं
(d) क्रमशः रोगजनक बैक्टीरिया और फन्जाई को मारते हैं
उत्तर:
(b) क्रमशः रोगजनक फन्जाई और बैक्टीरिया को मारते हैं

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 72.
वह बैज्ञानिक प्रक्रिया जिसके द्वारा फसलीय पौधे कछ विशेष वांछनीय पोषकों से परिपूर्ण होते हैं
(a) फसल सुरक्षा
(b) प्रजनन
(c) जैव प्रबलीकरण
(d) बायोरेमिडिएशन
उत्तर:
(c) जैव प्रबलीकरण

प्रश्न 73.
कौतकी है
(a) मृत पौधा
(b) पौधे का भाग
(c) ऊतक संवर्धन में प्रयोग किया जाने वाला पौधे का भाग
(d) पौधे का वह भाग जो एक विशिष्ट जीन की अभिव्यक्ति करता है।
उत्तर:
(c) ऊतक संवर्धन में प्रयोग किया जाने वाला पौधे का भाग

प्रश्न 74.
पादप प्रजनन की सबसे बड़ी अड़चन है
(a) पौधे (फसल) और उसके जंगली संबंधी (wild relatives) में वांछनीय जीन को उपलब्धता
(b) आधारभूत संरचना
(c) प्रशिक्षित जनशक्ति
(d) असंबंधित स्रोतों से जीन्स का स्थानान्तरण
उत्तर:
(a) पौधे (फसल) और उसके जंगली संबंधी (wild relatives) में वांछनीय जीन को उपलब्धता

प्रश्न 75.
लायसीन और ट्रिप्टोफैन हैं
(a) प्रोटीन्स
(b) अनावश्यक अमीनो अम्ल
(c) आवश्यक अमीनो अम्ल
(d) एरोमेटिक अमीनो अम्ल
उत्तर:
(c) आवश्यक अमीनो अम्ल

प्रश्न 76.
सूक्ष्म प्रवर्धन है।
(a) सूक्ष्मजीवों का इन बीट्रो प्रवर्धन
(b) पौधों का इन वीट्रो प्रवर्धन
(c) कोशिकाओं का इन वीटो प्रवर्धन
(d) पौधों को छोटे स्तर पर उगाना
उत्तर:
(b) पौधों का इन वीट्रो प्रवर्धन

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

प्रश्न 77.
प्रोटोप्लास्ट है
(a) प्रोटोप्लाज्म का अन्य नाम
(b) एक जन्तु कोशिका
(c) बगैर कोशिका भित्ति के एक पादप कोशिका
(d) एक पादप कोशिका।।
उत्तर:
(c) बगैर कोशिका भित्ति के एक पादप कोशिका

प्रश्न 78.
प्रोटोप्लास्ट को अलग करने के लिये आवश्यक है
(a) पेक्टीनेस
(b) सेल्यूलेज
(c) पेक्टीनेस व सेल्यूलेज दोनों
(d) काइटीनेस
उत्तर:
(c) पेक्टीनेस व सेल्यूलेज दोनों

प्रश्न 79.
मधुमक्खी पालन का कौन सा एक उत्पाद कॉस्मेटिक और पालिश में उपयोग होता है
(a) शहद
(b) तेल
(c) मोम
(d) रॉयल जैली।
उत्तर:
(c) मोम

प्रश्न 80.
पशुओं की सत्तर प्रतिशत से अधिक जनसंख्या है
(a) डेनमार्क में
(b) भारत में
(c) चीन में
(d) भारत व चीन में।
उत्तर:
(d) भारत व चीन में।

प्रश्न 81.
भारत के कृषि क्षेत्र रोजगार देते हैं लगभग
(a) 50% जनसंख्या को
(b) 70% जनसंख्या को
(c) 30% जनसंख्या को
(d) 60% जनसंख्या को।
उत्तर:
(d) 60% जनसंख्या को।

प्रश्न 82.
भारत का 33% (कुल घरेलू उत्पाद) आता है
(a) उद्योग से
(b) कृषि से
(c) निर्यात से
(d) छोटे लघु उद्योगों से ।
उत्तर:
(b) कृषि से

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति