Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi
प्रश्न 1.
निम्न में से कौन-सा अवसर का प्रकार है ?
(A) प्रथम अवसर
(B) निर्मित अवसर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) निर्मित अवसर
प्रश्न 2.
ज्ञान अर्जन प्रक्रिया में शामिल होते हैं :
(A) संचालन
(B) मनोभाव
(C) अनुक्रिया
(D) संचालन, मनोभाव एवं अनुक्रिया
उत्तर-
(D) संचालन, मनोभाव एवं अनुक्रिया
प्रश्न 3.
निम्न में से कौन-सा घटक बाजार मूल्यांकन पर प्रभाव डालता है ?
(A) सूक्ष्म वातावरण
(B) उत्पादन की लागत
(C) माँग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 4.
उद्यमी को निम्न में से कौन-सा दायित्व पूरा करने का उत्तरदायित्व है ?
(A) सांविधिक
(B) प्रबंधकीय
(C) उपरोक्त में से न (A) और न (B)
(D) उपरोक्त दोनों
उत्तर-
(A) सांविधिक
प्रश्न 5.
उपक्रम का चुनाव करते समय ध्यान देने योग्य बिन्दु है :
(A) उत्पाद
(B) विपणन
(C) पूँजी की उपलब्धता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(C) पूँजी की उपलब्धता
प्रश्न 6.
……………व्यावसायिक अवसरों की खोज के रूप में परिभाषित की जाती है।
(A) विपणन
(B) आविष्कार
(C) प्रवर्तन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(C) प्रवर्तन
प्रश्न 7.
उपकरणों के प्रमापीकरण में कमी होती है :
(A) आंतरिक बाधाओं से
(B) बाह्य बाधाओं से
(C) सरकारी बाधाओं से
(D) नियात्मक बाधाओं
उत्तर-
(B) बाह्य बाधाओं से
प्रश्न 8.
DPR है
(A) कार्य योजना
(B) कार्यवाही योजना
(C) क्रियान्वयन योजना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(B) कार्यवाही योजना
प्रश्न 9.
शुद्ध वर्तमान मूल्य विधि सम्बन्धित है
(A) मुद्रा का समय मूल्य से
(B) मुद्रा का बढ़े हुए मूल्य से
(C) सभी भावी वर्तमान मूल्यों से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(C) सभी भावी वर्तमान मूल्यों से
प्रश्न 10.
कार्यशीलं पूँजी वर्गीकृत हो सकती है :
(A) स्थायी कार्यशील पूँजी
(B) परिवर्तनशील कार्यशील पूँजी
(C) नियमित एवं मौसमी कार्यशील पूँजी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 11.
प्रारम्भिक रहतिया है :
(A) कोष के स्रोत
(B) कोष का प्रयोग
(C) कोष का प्रवाह नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) कोष का प्रयोग
प्रश्न 12.
निम्नलिखित में से कौन-सा संचालन व्यय नहीं है ?
(A) विज्ञापन व्यय
(B) प्रारम्भिक व्यय
(C) मजदूरी
(D) किराया
उत्तर-
(B) प्रारम्भिक व्यय
प्रश्न 13.
सुरक्षा सीमा :
(A) बिक्री घटाव अंशदान
(B) वास्तविक बिक्री घटाव
(C) B.E.P. पर बिक्री घटाव वास्तविक बिक्री
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) वास्तविक बिक्री घटाव
प्रश्न 14.
जोखिम पूँजी शिलाधर निम्न द्वारा स्थापित किया गया :
(A) आई एफ सी आई
(B) यू टी आई
(C) आई डी बी आई
(D) आई सी आई सी आई
उत्तर-
(A) आई एफ सी आई
प्रश्न 15.
चलों का प्रयोग प्रायः तकनीकी योग्यता के लिए किया जाता है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर-
(C) 4
प्रश्न 16.
वर्तमान उत्पादन व्यवस्था वास्तव में है :
(A) प्रत्यक्ष उत्पादन
(B) अप्रत्यक्ष उत्पादन
(C) प्राथमिक
(D) द्वितीयक
उत्तर-
(B) अप्रत्यक्ष उत्पादन
प्रश्न 17.
विपणन व्यय भार है :
(A) उद्योग पर
(B) व्यवसायियों पर
(C) उपभोक्ताओं पर
(D) इनमें से सभी पर
उत्तर-
(C) उपभोक्ताओं पर
प्रश्न 18.
अधिमान अंशों पर लाभांश दर होती है :
(A) स्थिर
(B) चल
(C) अर्द्ध चल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) स्थिर
प्रश्न 19.
इनमें से कौन-सा कारखाना उपरिव्यय नहीं है :
(A) कारखाना बीमा
(B) प्लाण्ट पर ह्रास
(C) ड्राइंग कार्यालय वेतन
(D) वेतन
उत्तर-
(D) वेतन
प्रश्न 20.
उद्यमी के दायित्वच हैं
(A) समाज के प्रति
(B) सरकार के प्रति
(C) पर्यावरण के प्रति
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 21.
अंश अधिमूल्य में वृद्धि है :
(A) कोष के स्रोत
(B) कोष का प्रयोग
(C) कोष का प्रवाह नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) कोष के स्रोत
प्रश्न 22.
चालू अनुपात होता है :
(A) आर्थिक चिट्टा अनुपात
(B) लाभ-हानि अनुपात
(C) मिश्रित अनुपात
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) आर्थिक चिट्टा अनुपात
प्रश्न 23.
सम-विच्छेद बिन्दु क्या प्रकट करता है ?
(A) लाभ
(B) हानि
(C) न लाभ न हानि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(C) न लाभ न हानि
प्रश्न 24.
श्रम-गहन प्रौद्योगिकी उपयोगी है
(A) विकासशील देशों हेतु
(B) विकसित देशों हेतु
(C) पिछड़ी अर्थव्यवस्थाओं हेतु
(D) उपर्युक्त में से किसी के लिए नहीं
उत्तर-
(A) विकासशील देशों हेतु
प्रश्न 25.
प्रबंध का सामाजिक उत्तरदायित्व है :
(A) सभी के प्रति
(B) केवल कर्मचारियों के प्रति
(C) सरकार के प्रति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सभी के प्रति
प्रश्न 26.
टेलीफोन व्यय है
(A) स्थायी
(B) चल
(C) अर्द्ध-चल
(D) इनमें से नहीं
उत्तर-
(C) अर्द्ध-चल
प्रश्न 27.
“प्रबंध एक पेशा है।” यह कथन है :
(A) जॉर्ज आर. टैरी
(B) अमेरिकन प्रबंध ऐसोसिएशन
(C) हेनरी फेयोल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) अमेरिकन प्रबंध ऐसोसिएशन
प्रश्न 28.
परियोजना आंकलन है :
(A) निर्यात विश्लेषण
(B) विशेषज्ञ विश्लेषण
(C) लाभदायकता विश्लेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) लाभदायकता विश्लेषण
प्रश्न 29.
भारत सरकार द्वारा निर्गमित दिशा-निर्देशों के अनुसार साहसिक पूँजी कोष के लिए ऋण-समता अनुपात निम्न है :
(A) 1.5
(B) 2.0
(C) 0.5
(D) 2.5
उत्तर-
(A) 1.5
प्रश्न 30.
निम्न में से कौन-सा पूँजी गहन तकनीक का लाभ है ?
(A) उत्पादन के उच्चतर स्तर
(B) रोजगार अवसरों में वृद्धि
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त न अ न ब
उत्तर-
(C) उपरोक्त दोनों
प्रश्न 31.
प्रबंध की सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रकृति में लागू होता है :
(A) क्रेता की सावधानी का नियम
(B) विक्रेता की सावधानी का नियमन
(C) इन दोनों में से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) विक्रेता की सावधानी का नियमन
प्रश्न 32.
निम्न में से कौन उत्पादन का प्रकार है ? ।
(A) प्रत्यक्ष उत्पादन विधि
(B) अप्रत्यक्ष उत्पादन विधि
(C) उपरोक्त अ व ब दोनों
(D) उपरोक्त न अ और ब
उत्तर-
(C) उपरोक्त अ व ब दोनों
प्रश्न 33.
उत्पादन अन्तर्लय (मिश्रण) को प्रभावित करने वाले घटक हैं : .
(A) विपणन
(B) उत्पाद
(C) वित्तीय
(D) ये सभी
उत्तर-
(A) विपणन
प्रश्न 34.
IDBI किस वर्ष स्थापित की गई
(A) 1944
(B) 1954
(C) 1964
(D) 1974 |
उत्तर-
(C) 1964
प्रश्न 35.
लागत का तत्व है
(A) सामग्री
(B) किराया
(C) श्रम
(D) व्यय
उत्तर-
(B) किराया