Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers गद्य Chapter 11 हँसते हुए मेरा अकेलापन
Question 1.
मलयज का जन्म हुआ था
(A) 1935 में
(B) 1942 में
(C) 1944 में
(D) 1936 में
Answer:
(A) 1935 में
Question 2.
मलयज का मूल नाम था
(A) रमेश श्रीवास्तव
(B) भरतजी श्रीवास्तव
(C) सुधाकर श्रीवास्तव
(D) रामेश्वर श्रीवास्तव
Answer:
(B) भरतजी श्रीवास्तव
Question 3.
कौन-सा कथन सही है?
(A) रचा हुआ यथार्थ भोगे हुए यथार्थ से अलग है
(B) सुरक्षा अगर कहीं हो सकती है तो बाहर सुरज की रोशनी में नहीं
(C) दस्तावेज रचना का कच्चा माल नहीं हो सकता
(D) आदमी होने की शर्त यह रचा जाता, भोगा जाता संसार नहीं है
Answer:
(A) रचा हुआ यथार्थ भोगे हुए यथार्थ से अलग है
Question 4.
‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किसकी रचना है?
(A) जे. कृष्णमूर्ति को
(B) उदय प्रकाश की
(C) मलयज की
(D) नामवर सिंह की
Answer:
(C) मलयज की
Question 5.
मलयज का मूल नाम क्या था?
(A) सच्चिदानंद श्रीवास्तव
(B) रामजी श्रीवास्तव
(C) अमिताभ श्रीवास्तव
(D) भरतजी श्रीवास्तव
Answer:
(D) भरतजी श्रीवास्तव
Question 6.
कविता-संग्रह है
(A)’जख्म पर धूल’
(B) रामचंद्र शुक्ल’
(C) हँसते हुए मेरा अकेलापन’
(D) ‘कविता से साक्षात्कार’
Answer:
(A)’जख्म पर धूल’
Question 7.
‘हंसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विद्या में लिखित है?
(A) पत्र विद्या में
(B) डायरी विद्या में
(C) कथा विद्या में
(D) जीवनी विद्या में
Answer:
(B) डायरी विद्या में
Question 8.
“हर आदमी उस संसार को रचता है जिसमें वह जीता है और भोगता है।”-यह कथन किसका है?
(A) जयशंकर प्रसाद का
(B) ‘अज्ञेय’ का
(C) मलयज का
(D) प्रेमचंद का
Answer:
(C) मलयज का
Question 9.
कौन-सी रचना मलयज की है?
(A) एक चादर मैली सी
(B) भीनी-भीनी बीनी चदरिया
(C) कविता से साक्षात्कार
(D) मौत मुस्कराई
Answer:
(C) कविता से साक्षात्कार
Question 10.
कौन-सी रचना मलयज की नहीं है।
(A) जख्म पर धूल
(B) संवाद और एकालाप
(C) रामचंद्र शुक्ल’
(D) सुनो राधिके
Answer:
(D) सुनो राधिके
Question 11.
सुरक्षा कहाँ हो सकती है?
(A) घर के भीतर
(B) अँधेरे में
(C) पलायन में
(D) चुनौती को झेलने में
Answer:
(D) चुनौती को झेलने में
Question 12.
रचने और भोगने का रिश्ता कैसा होता है?
(A) द्वंद्वात्मक
(B) सहयोगात्मक
(C) नकारात्मक
(D) निषेधात्मक
Answer:
(A) द्वंद्वात्मक
Question 13.
‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ के लेखक कौन हैं?
(A) उदय प्रकाश
(B) मलयज
(C) मोहन राकेश
(D) जगदीशचन्द्र माथुर
Answer:
(B) मलयज
Question 14.
मलयज की कौन सी रचना है?
(A) तिरिछ
(B) जूठन
(C) सिपाही की माँ
(D) हंसते हुए मेरा अकेलापन
Answer:
(D) हंसते हुए मेरा अकेलापन
Question 15.
मलयज का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) छतीसगढ़
(B) अलीगढ़
(C) आजमगढ़
(D) रामगढ़
Answer:
(C) आजमगढ़
Question 16.
मलयज ने किस मंत्रालय में नौकरी की?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) रेल मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
Answer:
(A) कृषि मंत्रालय
Question 17.
मलयज के पिता का क्या माम था?
(A) रामनाथ वर्मा
(B) त्रिलोकी नाथ वर्मा
(C) दीनानाथ वर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:
(B) त्रिलोकी नाथ वर्मा
Question 18.
मलयज के अनुसार, किस कर्म के बिना मानवीयता अधूरी है?
(A) रचनात्मक कर्म
(B) आत्मपरक कर्म
(C) श्रेयकर्म
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:
(A) रचनात्मक कर्म
Question 19.
मलयज छात्र जीवन में किस रोग से ग्रसित थे?
(A) मधुमेह
(B) कैंसर
(C) क्षयरोग
(D) हैजा
Answer:
(C) क्षयरोग
Question 20.
सेब बेचने वाली लड़की की आयु कितनी थी?
(A) सात-आठ साल
(B) दस-बारह साल
(C) पन्द्रह-सोलह साल
(D) इक्कीस-बाइस साल
Answer:
(A) सात-आठ साल
Question 21.
सूचना केन्द्र में लेखक को आकर्षित करनेवाला अधेड़ व्यक्ति कौन था?
(A) बलभद्र मिश्रा
(B) बलभद्र ठाकुर
(C) बलभद्र शर्मा
(D) बलभद्र वर्मा
Answer:
(B) बलभद्र ठाकुर
Question 22.
निम्नलिखित में से कौन-सी मलयज की आलोचना है?
(A) भाषा विज्ञान
(B) रससिद्धान्त.
(C) कविता से साक्षात्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:
(C) कविता से साक्षात्कार
Question 23.
पेड़ किसलिए काटे जा रहे है?
(A) बेचने के लिए
(B) इंधन के लिए
(C) घर बनाने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:
(B) इंधन के लिए
Question 24.
कौन-सी रचना मलयज की है?
(A) रसातल यात्रा
(B) हुंकार
(C) जख्म पर फूल
(D) सदियों का संताप
Answer:
(C) जख्म पर फूल
Question 25.
मलयज ने ‘जख्म पर फूल’ नामक कविता कब लिखी?
(A) 1970 ई० में
(B) 1971 ई० में
(C) 1972 ई० में
(D) 1973 ई० में
Answer:
(B) 1971 ई० में
Question 26.
मलयज की माँ का नाम क्या था?
(A) प्रभावती
(B) कलावती
(C) हीरावती
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:
(A) प्रभावती
Question 27.
मलयज ने एम०ए० किस विश्वविद्यालय से किया?
(A) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(B) जोधपुर विश्वविद्यालय
(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(D) पटना विश्वविद्यालय
Answer:
(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
Question 28.
सुरक्षा कहाँ हो सकती है?
(A) घर के भीतर
(B) अंधेरे में ।
(C) पलायन में
(D) चुनौती को झेलने में
Answer:
(D) चुनौती को झेलने में
Question 29.
रचने और भोगने का रिश्ता कैसा होता है? ।
(A) द्वात्मक
(B) सहयोगात्मक .
(C) नकारात्मक
(D) निषेधात्मक
Answer:
(A) द्वात्मक
Question 30.
हँसते हुए मेरा अकेलापन के लेखक है
(A) मोहन राकेश
(B) मलयज
(C) उदय प्रकाश
(D) अज्ञेय
Answer:
(B) मलयज