Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 रहीम के दोहे

Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 रहीम के दोहे

प्रश्न 1.
रहीम का पूरा नाम क्या है ?
(A) खानखाना
(B) अब्दुल रहीम
(C) अब्दुर्रहीम खाँ
(D) अब्दुर्रहीम खाँ खानखाना
उत्तर:
(D) अब्दुर्रहीम खाँ खानखाना

प्रश्न 2.
रहीम किस युग के कवि थे?
(A) मध्ययुगीन
(B) आदिकालीन
(C) आधुनिक कालीन
(D) अंधकारयुगीन
उत्तर:
(A) मध्ययुगीन

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 रहीम के दोहे

प्रश्न 3.
रहीम किस संस्कृति के कवि हैं ?
(A) स्वतंत्र
(B) दरबारी
(C) परतंत्र
(D) गैर दरबारी
उत्तर:
(B) दरबारी

प्रश्न 4.
‘रहिमान पानी रखिए’ का क्या अर्थ नहीं है ?
(A) चमक
(B) इज्जत
(C) एक बाल्टी पानी
(D) जल
उत्तर:
(C) एक बाल्टी पानी

प्रश्न 5.
कपार पर जूतियाँ किसे खानी पड़ती है ?
(A) मीठा बोलने पर
(B) अच्छा बोलने पर
(C) कम बोलने पर
(D) ज्यादा बोलने पर
उत्तर:
(D) ज्यादा बोलने पर

प्रश्न 6.
पशु से भी गया-गुजरा कौन है ?
(A) जो रीझने-रीझाने पर कुछ नहीं देता है
(B) जो केवल संगीत सुनना चाहता है
(C) जो केवल पैसा कमाना चाहता है
(D) जो पशु पालता है
उत्तर:
(A) जो रीझने-रीझाने पर कुछ नहीं देता है

प्रश्न 7.
कीचड़ में फंसा थोड़ा-सा जल क्यों प्रशंसनीय है?
(A) जीव पीकर मर जाते हैं
(B) छोटे-छोटे जीव उसे पीकर संतुष्ट हो जाते हैं
(C) प्रजनन शुरू हो जाता है
(D) छोटे जीवों में छटपटाहट होने लगती है
उत्तर:
(B) छोटे-छोटे जीव उसे पीकर संतुष्ट हो जाते हैं

प्रश्न 8.
कैसा राजा प्रशंसनीय है ?
(A) सूर्य के समान सुख देने वाला
(B) सूर्य के समान गर्मी देने वाला
(C) चंद्रमा के समान सुख देने वाला
(D) सूर्य के समान चमकने वाला
उत्तर:
(C) चंद्रमा के समान सुख देने वाला

प्रश्न 9.
कुपुत्र-कुपुत्री के जन्म लेने पर क्या होता है ?
(A) वंश-वृद्धि होती है
(B) आमदनी बढ़ जाती है
(C) आमदनी खूब होती है
(D) वंश का नाश हो जाता है
उत्तर:
(D) वंश का नाश हो जाता है

प्रश्न 10.
‘बावन’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) बौना आदमी
(B) 50 की सखा
(C) एक जाति
(D) शंकर
उत्तर:
(A) बौना आदमी

प्रश्न 11.
‘दोहावली’ किनकी रचना है?
(A) सूरदास
(B) कबीर
(C) रहीम
(D) तुलसीदास
उत्तर:
(C) रहीम

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 रहीम के दोहे

प्रश्न 12.
रहीम किस राजा के दरबार में रहते थे?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) बाबर
उत्तर:
(C) अकबर

प्रश्न 13.
रहीम की प्रशंसा हिन्दी के किस बड़े कवि ने की है ?
(A) नन्ददास
(B) नाभादास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) तुलसीदास
उत्तर:
(C) मलिक मुहम्मद जायसी

प्रश्न 14.
रहीम को किस भाषा की जानकारी नहीं थी?
(A) अंगरेजी
(B) अरबी
(C) तुर्की
(D) फारसी
उत्तर:
(A) अंगरेजी

प्रश्न 15.
रहीम कविता का मुख्य विषय क्या नहीं था?
(A) श्रृंगार
(B) वीभत्स
(C) रीति
(D) भक्ति
उत्तर:
(B) वीभत्स

प्रश्न 16.
रहीम के नीति परक उक्तिओं पर किन कवियों की स्पष्ट छाप थी?
(A) उर्दू कवियों की
(B) फारसी कवियों की
(C) संस्कृत कवियों की
(D) हिन्दी कवियों की
उत्तर:
(C) संस्कृत कवियों की

प्रश्न 17.
कुल मिलाकर रहीम की कितनी रचनाएँ प्रसिद्ध हैं ?
(A) आठ
(B) नौ
(C) दस
(D) ग्यारह
उत्तर:
(D) ग्यारह

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 रहीम के दोहे

प्रश्न 18.
‘दोहावली’ में रहीम के कितने दोहे संगहीत हैं?
(A) 300
(B) 200
(C) 100
(D) 50
उत्तर:
(A) 300

प्रश्न 19.
किसी को कुछ भी माँगने पर नहीं देने वाले व्यक्ति की क्या दशा होती है ?
(A) जी जाता है
(B) मर जाता है
(C) नरक में जाता है
(D) स्वर्ग में जाता है
उत्तर:
(B) मर जाता है

प्रश्न 20.
प्रसिद्धि हिन्दी कवि रहीम का पूरा नाम क्या है?
(A) अब्दुल रहीम
(B) रहीम खाँ
(C) रहीम
(D) अब्दुर्रहीम खाँ खानखाना
उत्तर:
(D) अब्दुर्रहीम खाँ खानखाना

प्रश्न 21.
रहीम किस मुगल सम्राट् के दरबार में कवि था?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
उत्तर:
(A) अकबर

प्रश्न 22.
प्रसिद्ध हिन्दी कवि रहीम की कुल कितनी रचनाएँ प्रसिद्ध है? ।
(A) 6
(B) 9
(C) 11.
(D) 13
उत्तर:
(C) 11.

प्रश्न 23.
रहीम की ‘दोहावली’ में कितने दोहे संगृहीत है?
(A) 150
(B) 200
(C) 250
(D) 300
उत्तर:
(D) 300

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 रहीम के दोहे

प्रश्न 24.
रहीम की कृति ‘नगर योजना’ में कितने दोहे हैं?
(A) 120
(B) 130
(C) 142
(D) 152
उत्तर:
(C) 142

प्रश्न 25.
‘नगर शोभा’ किसकी काव्य रचना है?
(A) सुरदास
(B) रहीम
(C) रसखान
(D) कबीर
उत्तर:
(B) रहीम

प्रश्न 26.
रहीम रचित ‘बरवै’ किस भाषा में की गयी रचना है?
(A) अवधी
(B) मगही
(C) भोजपुरी
(D) पाली
उत्तर:
(A) अवधी

प्रश्न 27.
रहीम किसके पुत्र थे?
(A) करीम खाँ के
(B) बैरम खाँ के
(C) शमीम खाँ के
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) बैरम खाँ के

प्रश्न 28.
रहीम के पिता बैरम खाँ किस मगल सम्राट के सेनापति एवं संरक्षक
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) बाबर
उत्तर:
(A) जहाँगीर

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 रहीम के दोहे

प्रश्न 29.
रहीम का जन्म कब हुआ था?
(A) 1550 ई० में
(B) 1554 ई० में
(C) 1556 ई० में
(D) 1560 ई० में
उत्तर:
(C) 1556 ई० में

प्रश्न 30.
रहीम का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) लाहौर में
(B) पेशावर में
(C) ब्लूचिस्तान में
(D) इस्लामाबाद में
उत्तर:
(A) लाहौर में

प्रश्न 31.
प्रथम दोहे में कवि रहीम ने मनुष्य के किस चीज की महिमा का बखान किया है?
(A) स्वभाव
(B) आत्मगौरव
(C) अहंकार
(D) सामर्थ्य
उत्तर:
(B) आत्मगौरव

प्रश्न 32.
दूसरे दोहे में कविवर रहीम ने मनुष्य के जीवन में किस चीज के महत्त्व का उल्लेख किया है?
(A) सम्पत्ति
(B) सामर्थ्य
(C) पानी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) पानी

प्रश्न 33.
दूसरे दोहे में मनुष्य के संदर्भ में पानी का तात्पर्य क्या है?
(A) प्रतिष्ठा
(B) प्रेम
(C) घृणा
(D) सामर्थ्य
उत्तर:
(A) प्रतिष्ठा

प्रश्न 34.
तीसरे दोहे में कवि रहीम ने मनुष्य के किस चीज के महत्त्व पर प्रकाश डाला है?
(A) शक्ति
(B) सम्पत्ति
(C) वचन
(D) प्रतिष्ठा
उत्तर:
(C) वचन

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 रहीम के दोहे

प्रश्न 35.
चौथे दोहे में रहीम ने किस चीज के लिए हाय-हाय करने वाले कृपण व्यक्तियों को पशओं से भी निकष्ट माना है?
(A) धन
(B) ज्ञान
(C) शक्ति
(D) प्रेम
उत्तर:
(A) धन

प्रश्न 36.
सातवें दोहे में रहीम ने कुपुत्र की तुलना किससे की है?
(A) सूर्य से
(B) चाँद से
(C) दीपक से
(D) बादल से
उत्तर:
(C) दीपक से

प्रश्न 37.
छठे दोहे में रहीम ने किस चीज की प्रशंसा की है?
(A) राजनीतिक व्यवस्था
(B) शासन-व्यवस्था
(C) सामाजिक व्यवस्था
(D) आर्थिक व्यवस्था
उत्तर:
(B) शासन-व्यवस्था

प्रश्न 38.
रहीम के अनुसार मनुष्य की महत्ता क्यों घटती है?
(A) माँगने से
(B) देने से
(C) दोनों से
(D) किसी से नहीं
उत्तर:
(B) देने से

प्रश्न 39.
‘दोहे’ शीर्षक कविता के रचयिता कौन है? .
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) आरसी प्रसाद सिंह
(D) रहीम
उत्तर:
(D) रहीम

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 रहीम के दोहे

प्रश्न 40.
रहीम ने कौन-सी कविता लिखी है?
(A) जीवन संदेश
(B) दोहे
(C) जीवन का झरना
(D) हिमालय का संदेश
उत्तर:
(B) दोहे

प्रश्न 41.
रहीम किस युग के कवि हैं?
(A) मध्ययुगीन
(B) आधुनिक कालीन
(C) आदिकालीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) मध्ययुगीन

प्रश्न 42.
रहीम किस संस्कृति के कवि है?
(A) स्वतंत्र
(B) परतंत्र
(C) दरबारी
(D) गैर-दरबारी
उत्तर:
(C) दरबारी

प्रश्न 43.
रहीम की प्रशंसा किस बड़े कवि ने की है?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) नाभादास
(D) जायसी
उत्तर:
(B) तुलसीदास

प्रश्न 44.
रहीम के नीति परक उक्तियों पर किन कवियों की स्पष्ट छाप थी?
(A) उर्दू कवियों की
(B) हिन्दी कवियों की
(C) फारसी कवियों की
(D) संस्कृत कवियों की
उत्तर:
(D) संस्कृत कवियों की

प्रश्न 45.
‘रहिमन पानी राखिए’ का क्या अर्थ नहीं है?
(A) प्रतिष्ठा
(B) चमक
(C) जल
(D) एक बाल्टी पानी.
उत्तर:
(D) एक बाल्टी पानी.

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 रहीम के दोहे

प्रश्न 46.
सिर को जूतियाँ कब खानी पड़ती है?
(A) अच्छा बोलने पर
(B) कम बोलने पर
(C) अनर्थ बोलने पर
(D) मीठा बोलने पर
उत्तर:
(C) अनर्थ बोलने पर

प्रश्न 47.
फर्जी बन जाने पर टेढ़ी चाल कौन चलने लाता है?
(A) मंत्री
(B) प्यादा
(C) हाथी
(D) घोड़ा
उत्तर:
(B) प्यादा

प्रश्न 48.
रहीम अपने किस छन्द के लिए प्रसिद्ध है?
(A) स्वतंत्र
(B) मुक्तक
(C) बरवै
(D) छायावादी
उत्तर:
(C) बरवै

प्रश्न 49.
सिर को जतियाँ कब खानी पड़ती है?
(A) अच्छा बोलने पर
(B) कम बोलने पर
(C) अनर्थ बोलने पर
(D) मीठा बोलने पर
उत्तर:
(C) अनर्थ बोलने पर

प्रश्न 50.
फर्जी बन जाने पर टेढ़ी चाल कौन चलने लाता है?
(A) मंत्री
(B) प्यादा
(C) हाथी
(D) घोड़ा
उत्तर:
(B) प्यादा

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 रहीम के दोहे

प्रश्न 51.
रहीम अपने किस छन्द के लिए प्रसिद्ध है?
(A) स्वतंत्र
(B) मुक्तक
(C) बरवै
(D) छायावादी
उत्तर:
(C) बरवै

प्रश्न 52.
जीभ के कारण किसे मार खानी पड़ती है?
(A) सिर को
(B) पैर को
(C) हाथ को
(D) पीठ को
उत्तर:
(A) सिर को

प्रश्न 53.
मध्ययुगीन दरबारी संस्कृति के प्रमख कवि कौन है?
(A) नाभादास
(B) रहीम
(C) तुलसीदास
(D) जायसी
उत्तर:
(B) रहीम

प्रश्न 54.
‘दोहावली’ किसकी रचना है?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) रहीम
(D) जायसी
उत्तर:
(C) रहीम

प्रश्न 55.
‘बावन’ शब्द का अर्थ क्या है?
(A) एक जाति
(B) बौना आदमी
(C) लम्बा आदमी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) बौना आदमी

प्रश्न 56.
आठवें दोहे में बावन किसे कहा गया है?
(A) पण्डित को
(B) ब्रह्मा को
(C) विष्णु को
(D) द्वन्द्व को
उत्तर:
(C) विष्णु को