Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

प्रश्न 1.
जो प्रकाशयुक्त हो-
(A) सूर्य
(B) भास्वर
(C) चन्द्र
(D) तारे
उत्तर:
(B) भास्वर

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

प्रश्न 2.
जिसकी राह गलत हो
(A) सुराह
(B) नराह
(C) गुमराह
(D) वाराह
उत्तर:
(C) गुमराह

प्रश्न 3.
जिसकी परीक्षा ली जा चुकी हो
(A) छ:माही परीक्षा
(B) जाँच परीक्षा
(C) फाइनल परीक्षा
(D) परीक्षित
उत्तर:
(D) परीक्षित

प्रश्न 4.
जिसे जीवन से विराग हो गया हो
(A) वीतरागी
(B) सुरागी
(C) सुरागिणी
(D) बीता हुआ राग
उत्तर:
(A) वीतरागी

प्रश्न 5.
जिसकी आशय महान् हो
(A) सुआशय
(B) महाशय
(C) दुर्भाशय
(D) अर्थ
उत्तर:
(B) महाशय

प्रश्न 6.
जिस नारी की बोली कठोर हो
(A) कलजुगहीनार
(B) दुष्टा
(C) कर्कशा
(D) भ्रष्टाचारिणी
उत्तर:
(C) कर्कशा

प्रश्न 7.
जहाँ किताबें छपती हो
(A) पाठशाला
(B) निर्माणशाला
(C) टंकणालय
(D) छापाखाना
उत्तर:
(D) छापाखाना

प्रश्न 8.
किसी काम में दखल देना
(A) हस्तक्षेप
(B) दखलकाम
(C) कामदखल
(D) कर्मशील
उत्तर:
(A) हस्तक्षेप

प्रश्न 9.
पुत्री का पुत्र
(A) पोता
(B) नाती
(C) बेटा
(D) बेटी
उत्तर:
(B) नाती

प्रश्न 10.
कलम की कमाई खानेवाला
(A) कलमी
(B) पढ़ा-लिखा
(C) मसिजीवी
(D) अनपढ़
उत्तर:
(C) मसिजीवी

प्रश्न 11.
जल में रहनेवाली सेना
(A) हवाई सेना
(B) भू सेना
(C) वीर सेना
(D) नौ सेना
उत्तर:
(D) नौ सेना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

प्रश्न 12.
पृथ्वी को धारण करने वाला
(A) महीधर
(B) पार्थिव
(C) आकाशपिंड
(D) भूकम्प
उत्तर:
(A) महीधर

प्रश्न 13.
मृग जैसे नेत्रों वाली को क्या कहते हैं ?
(A) मृगनयनी
(B) मृगनयन
(C) नयनाभिराम नयन
(D) कमलनयन
उत्तर:
(A) मृगनयनी

प्रश्न 14.
सीमित व्यय करने वाले को क्या कहते हैं?
(A) व्ययशील
(B) मितव्ययी
(C) अनव्ययी
(D) कम व्ययी
उत्तर:
(B) मितव्ययी

प्रश्न 15.
गुण-दोष विवेचक
(A) खोटी
(B) विवेचक
(C) आलोचक
(D) खोटा
उत्तर:
(C) आलोचक

प्रश्न 16.
जो कुछ भी नहीं जानता हो
(A) बुद्धिहीन
(B) अक्लहीन
(C) मूर्ख
(D) अज्ञ
उत्तर:
(D) अज्ञ

प्रश्न 17.
जो बहुत कम जानता हो
(A) अल्पज्ञ
(B) बहुज्ञ
(C) सर्वज्ञ
(D) विज्ञ
उत्तर:
(A) अल्पज्ञ

प्रश्न 18.
जिसकी आशा न की गई हो
(A) आशातीत
(B) अप्रत्याशित
(C) आशावान
(D) जोहना
उत्तर:
(B) अप्रत्याशित

प्रश्न 19.
जो पढ़ा हुआ न हो
(A) अपठितव्य
(B) पठितव्य
(C) अपठित
(D) अपठनीय
उत्तर:
(C) अपठित

प्रश्न 20.
जिसे वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके
(A) असभ्य वाणी
(B) मृदुवाणी
(C) गाली
(D) अनिर्वचनीय
उत्तर:
(D) अनिर्वचनीय

प्रश्न 21.
तीव्र बुद्धि वाला
(A) कुशाग्र
(B) बुद्धिमान
(C) समझदार
(D) आज्ञाकारी
उत्तर:
(A) कुशाग्र

प्रश्न 22.
जिस कन्या का विवाह होने वाला हो
(A) सौभाग्यवती
(B) आयुष्मती
(C) सुहागी
(D) लल्मीनिया
उत्तर:
(B) आयुष्मती

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

प्रश्न 23.
जिस कन्या का विवाह हो गया हो
(A) आयुष्मती
(B) लक्ष्मीनिया
(C) सौभाग्यवती
(D) कुमारी
उत्तर:
(C) सौभाग्यवती

प्रश्न 24.
संध्या और रात्रि की बीच की बेला
(A) संध्या
(B) शाम
(C) अपराह्न
(D) गोधूलि
उत्तर:
(D) गोधूलि

प्रश्न 25.
जिसके दर्शन प्रिय माने जाएँ
(A) प्रियदर्शन
(B) दर्पण
(C) दर्शन
(D) प्रिय
उत्तर:
(A) प्रियदर्शन

प्रश्न 26.
जिसे अपने स्थान से हटा दिया गया हो
(A) स्थानापन्न
(B) निलंबित
(C) स्थानान्तरित
(D) विस्थापित
उत्तर:
(C) स्थानान्तरित

प्रश्न 27.
हरा-भरा मैदान
(A) शाद्वल
(B) बेत
(C) चरागाह
(D) उपवन
उत्तर:
(D) उपवन

प्रश्न 28.
उचित मूल्य से कम आँकना
(A) अवमूर्तन
(B) अधिमूल्यन
(C) मूल्यांकन
(D) अवमूल्यन
उत्तर:
(D) अवमूल्यन

प्रश्न 29.
आक्रमण के समय रक्षा करनेवाला
(A) संरक्षक
(B) प्रतिरक्षक
(C) आरक्षक
(D) अभिरक्षक
उत्तर:
(C) आरक्षक

प्रश्न 30.
जिसने दूसरे से लिया ऋण चुका दिया हो
(A) विवर्ण
(B) उद्धण
(C) उत्तमर्ण –
(D) उऋण
उत्तर:
(D) उऋण

प्रश्न 31.
मस्तिष्क संबंधी बेचैनी
(A) पीड़ा
(B) रोग
(C) व्याधि
(D) आधि
उत्तर:
(A) पीड़ा

प्रश्न 32.
प्रिय बोलने वाली स्त्री
(A) मृदुभाषी
(B) प्रियंवदा
(C) मितभाषी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) प्रियंवदा

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

प्रश्न 33.
जो व्यक्ति पहले किसी पद पर रहा हो
(A) पदावनत
(B) भूतपूर्व
(C) पूर्व
(D) प्रत्याशित
उत्तर:
(B) भूतपूर्व

प्रश्न 34.
जो जीवन को आघात पहुँचाने वाला हो
(A) साहसिक
(B) सांप्रतिक
(C) संहारक
(D) सांघातिक
उत्तर:
(D) सांघातिक

प्रश्न 35.
जो विधि या कानून के विरुद्ध हो
(A) अनैतिक
(B) अवांछनीय
(C) गैरकानूनी
(D) वैध
उत्तर:
(C) गैरकानूनी

प्रश्न 36.
सूर्योदय से पूर्व का समय
(A) ऊषाकाल
(B) प्रभात
(C) गोधूलि
(D) अवैध
उत्तर:
(A) ऊषाकाल

प्रश्न 37.
निश्चित समयावधि में होनेवाला आदेश
(A) अधिवेश
(B) जनादेश
(C) अधो आदेश
(D) अध्यादेश
उत्तर:
(D) अध्यादेश

प्रश्न 38.
सायंकालीन बेला जंब पशु चरकर लौटते हैं
(A) सायंकाल
(B) सूर्यास्त
(C) गोधूलि
(D) अपराह्न
उत्तर:
(C) गोधूलि

प्रश्न 39.
देखभाल या निरीक्षण करने वाला
(A) निरीक्षक
(B) अन्वेषक
(C) परीक्षक
(D) पर्यवेक्षक
उत्तर:
(D) पर्यवेक्षक

प्रश्न 40.
दूसरे के बच्चे या पालन-पोषण करने वाली स्त्री
(A) दाई
(B) अन्योन्य
(C) धाय
(D) भामिनी
उत्तर:
(C) धाय

प्रश्न 41.
जिसकी काया बहुत बड़ी हो
(A) भीमकाय
(B) वृहद्काय
(C) निश्चयकाय
(D) दीर्घकाय
उत्तर:
(D) दीर्घकाय

प्रश्न 42.
राजाओं का राजा
(A) सम्राट
(B) चक्रवर्ती
(C) महाराज
(D) नृप
उत्तर:
(C) महाराज

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

प्रश्न 43.
रक्त से रंगा हुआ
(A) रक्तिम
(B) रक्ताक्त
(C) रक्ताम
(D) रक्तरंजित
उत्तर:
(D) रक्तरंजित

प्रश्न 44.
ऐसी उक्ति जो परम्परागत हो
(A) जनश्रुति
(B) अनुश्रुति
(C) प्रवाद
(D) लोककथा
उत्तर:
(A) जनश्रुति

प्रश्न 45.
जिसका मम किसी दूसरी ओर हो
(A) चंचल
(B) दुविधामय
(C) किंकर्तव्यविमूढ़
(D) अन्यमनस्क
उत्तर:
(D) अन्यमनस्क

प्रश्न 46.
सबको समान रूप से देखनेवाला
(A) समदर्शी
(B) समधर्मी
(C) समरूप
(D) समान्त
उत्तर:
(A) समदर्शी

प्रश्न 47.
जो कोई वस्तु वहन करता है
(A) वाहन
(B) वाहक
(C) ग्राहक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) वाहक

प्रश्न 48.
पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करनेवाला
(A) उत्तराधिकारी
(B) उत्तरापेक्षी
(C) उत्तरायणी
(D) उत्तरीय
उत्तर:
(B) उत्तरापेक्षी

प्रश्न 49.
जिसमें भला-बुरा समझने की शक्ति न हो-
(A) विज्ञानी
(B) अविवेक
(C) दुर्बुद्धि
(D) अज्ञानी
उत्तर:
(D) अज्ञानी

प्रश्न 50.
जिसने इन्द्रियों को जीत लिया हो
(A) गीतीत
(B) शत्रुघ्न
(C) जितेन्द्रिय
(D) अजातशत्रु
उत्तर:
(C) जितेन्द्रिय

प्रश्न 51.
जो युद्ध में स्थिर रहता है
(A) बहादुर
(B) योद्धा
(C) युधिष्ठिर
(D) अविचल
उत्तर:
(C) युधिष्ठिर

प्रश्न 52.
जो दूसरों का भला चाहने वाला है
(A) परार्थी
(B) परोपकारी
(C) सहृदय
(D) दयालु
उत्तर:
(C) सहृदय

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

प्रश्न 53.
जिसका खण्डन न किया जा सके
(A) अटूट
(B) अखंड
(C) अोडित
(D) अखंडनीय
उत्तर:
(D) अखंडनीय

प्रश्न 54.
जो स्त्री अभिनय करती हो
(A) नर्तकी
(B) नटी
(C) नायिका
(D) अभिनेत्री
उत्तर:
(D) अभिनेत्री

प्रश्न 55.
जिससे सबकुछ कहा जा सके
(A) अन्तरंग
(B) सहदय
(C) घनिष्ठ
(D) अभिन्न
उत्तर:
(A) अन्तरंग

प्रश्न 56.
जो दूसरे के बलबूते पर हो
(A) अपरबल
(B) स्वावलम्बी
(C) परावलम्बी
(D) परोपजीवी
उत्तर:
(C) परावलम्बी

प्रश्न 57.
स्वामीरहित जानवर
(A) लाचार
(B) निरीह
(C) अन्ना
(D) लावारिस
उत्तर:
(D) लावारिस

प्रश्न 58.
जिसके बारे में प्रयास करने पर भी न जाना जा सके
(A) अज्ञेय
(B) अज्ञात
(C) अज्ञानी
(D) अनभिज्ञ
उत्तर:
(D) अनभिज्ञ

प्रश्न 59.
दूसरे के प्रतिनिधि के रूप में क्रय-विक्रय आदि करने का अधिकार
(A) अवकरण
(B) उपकरण
(C) अभिकरण
(D) अधिकरण
उत्तर:
(C) अभिकरण

प्रश्न 60.
आग से झुलसा हुआ
(A) ध्वस्त
(B) प्रक्षालित
(C) अनलदग्ध
(D) भग्नावशेष
उत्तर:
(C) अनलदग्ध

प्रश्न 61.
जो सुख-दुख में एक-सा रहे
(A) त्यागी
(B) साधु
(C) ठोरागी
(D) वीतरागी
उत्तर:
(D) वीतरागी

प्रश्न 62.
जिसका रोग का इलाज न हो सके
(A) असाध्य
(B) अशोच्य
(C) क्लिष्ट
(D) दुस्साध्य
उत्तर:
(A) असाध्य

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

प्रश्न 63.
जो सहने की शक्ति रखता हो
(A) सधवा
(B) सर्वज्ञ
(C) नश्वर
(D) सहिष्णु
उत्तर:
(D) सहिष्णु

प्रश्न 64.
वह वस्तु जो नाशवान हो.
(A) अमर
(B) अलौकिक
(C) नश्वर
(D) शाश्वत
उत्तर:
(C) नश्वर

प्रश्न 65.
किसी संघ या संस्था के किसी सभा का प्रधान
(A) सभापति
(B) प्रधान
(C) अध्यक्ष
(D) संयोजक
उत्तर:
(A) सभापति

प्रश्न 66.
किसी वस्तु को पढ़ने के बाद उसके बारे में मनन-चिन्तन करना
(A) अध्यवसाय
(B) अध्ययन
(C) स्मरण
(D) अनुशीलन
उत्तर:
(D) अनुशीलन

प्रश्न 67.
जो घटनाएँ एक समान समय घटित हो जाती है
(A) समकालीन
(B) समदर्शी
(C) संक्रामक
(D) समयानुकूल
उत्तर:
(A) समकालीन

प्रश्न 68.
जो समय के अनुकूल चलता आया है
(A) आंशिक
(B) समसामयिक
(C) समकालीन
(D) समयानुकूल
उत्तर:
(D) समयानुकूल

प्रश्न 70.
वह जो कष्ट से छुटकारा दिलाता है
(A) त्राता
(B) उद्धारक
(C) कष्टहर
(D) मुक्तिदाता
उत्तर:
(A) त्राता

प्रश्न 71.
चारों ओर से घेरने वाला
(A) परिधि
(B) परिभव
(C) परिभूत
(D) परिभू
उत्तर:
(A) परिधि

प्रश्न 72.
जानने की इच्छा रखने वाले को कहते हैं
(A) जिज्ञासा
(B) जिज्ञासु
(C) जिजीविषा
(D) जानकार
उत्तर:
(B) जिज्ञासु

प्रश्न 73.
जो मापने में समर्थ हो
(A) प्रतिमान
(B) मानदेय
(C) मापदंड
(D) मानक
उत्तर:
(C) मापदंड

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

प्रश्न 74.
शिव का उपासक कहलाता है
(A) शिवम्
(B) शैव
(C) शिवत्व
(D) शंकर
उत्तर:
(B) शैव

प्रश्न 75.
वन में चरने वाला
(A) जीव
(B) जानवर
(C) वनचर
(D) वनानी
उत्तर:
(C) वनचर

प्रश्न 76.
स्वीकार करने योग्य
(A) वरण
(B) वरेण्य
(C) स्वीकृति
(D) स्वीकार
उत्तर:
(B) वरेण्य

प्रश्न 77.
जिस पुरुष की स्त्री मर गई हो
(A) स्त्री विहीन
(B) पत्नीहीन
(C) विधुर
(D) नारी विहीन
उत्तर:
(C) विधुर