Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 1.
एक पंथ दो काज का अर्थ है
(A) एक उपाय से दो कार्य सिद्ध करना
(B) त्रिमुहानी
(C) द्विमुहानी
(D) एक रास्ता, एक काम
उत्तर:
(A) एक उपाय से दो कार्य सिद्ध करना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 2.
तीन तेरह होना का अर्थ है
(A) दस तीन तेरह
(B) बिखर जाना
(C) एक पर तीन तेरह
(D) संकट आ जाना
उत्तर:
(B) बिखर जाना

प्रश्न 3.
अपना उल्लू सीधा करना का अर्थ है
(A) अपना काम निकालना
(B) उल्लू उड़ाना
(C) उल्लू को दाना चुगाना
(D) बेवकूफी
उत्तर:
(A) अपना काम निकालना

प्रश्न 4.
अपने पाँव में कुल्हाड़ी मारना का अर्थ है
(A) पाँव को घवहा कर देना
(B) जान-बूझकर अपना नुकसान करना
(C) कुल्हाड़ी से पैर कटना
(D) पैर काटने के लिए कुल्हाड़ी का.प्रयोग करना
उत्तर:
(B) जान-बूझकर अपना नुकसान करना

प्रश्न 5.
अपने मुँह मियाँ मिठ्ठ बनना का अर्थ है
(A) मुँह में लड्डू रखना
(B) अपना निंदा आप करना
(C) अपनी प्रशंसा आप करना
(D) स्वयं लड्डू खाना
उत्तर:
(C) अपनी प्रशंसा आप करना

प्रश्न 6.
आठ-आठ आँसू रोना का अर्थ है
(A) 16 आँसू रोना
(B) आठ बूँद आँसू रोना
(C) कम रोना
(D) खूब रोना पछताना
उत्तर:
(D) खूब रोना पछताना

प्रश्न 7.
एड़ी चोटी का पसीना एक करना का अर्थ है
(A) कठिन परिश्रम करना
(B) एड़ी से पीसना निकालना
(C) पसीना बहाना
(D) चोटी का पसीना नहीं निकलना
उत्तर:
(A) कठिन परिश्रम करना

प्रश्न 8.
कच्चा चिट्ठा खोलना का अर्थ है
(A) चिट्ठी फाड़ना
(B) भंडाफोड़ करना
(C) लिफाफा खोलना
(D) लिफाफेबाजी करना
उत्तर:
(B) भंडाफोड़ करना

प्रश्न 9.
काम तमाम करना का अर्थ है
(A) मर जाना
(B) काम नहीं करना
(C) मार डालना
(D) काम खत्म कर देना
उत्तर:
(C) मार डालना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 10.
कलम तोड़ना का अर्थ है
(A) कलम तोड़ देना
(B) कल नहीं टूटी
(C) दावात फूटी
(D) खूब बढ़िया लिखना
उत्तर:
(D) खूब बढ़िया लिखना

प्रश्न 11.
कफन सिर से बाँधना का अर्थ है
(A) मरने को तैयार होना
(B) मारने के लिए तैयार करना
(C) कफन खरीदना
(D) कफन बेचना
उत्तर:
(A) मरने को तैयार होना

प्रश्न 12.
कलई खुलना का अर्थ है
(A) हाथ टूटना
(B) भेट प्रकट होना
(C) हाथ की पट्टी खुलना
(D) कलाई टूटना
उत्तर:
(B) भेट प्रकट होना

प्रश्न 13.
घुटना टेकना का अर्थ है
(A) घुटना टूटना
(B) घुटना जकड़ना
(C) हार मानना
(D) ठेहुना टूटना
उत्तर:
(C) हार मानना

प्रश्न 14.
चार चाँद लगाना का अर्थ है
(A) एक चाँद आसमान में
(B) चार चाँद आसमान में
(C) खूब रोशनी करना
(D) प्रतिष्ठा बढ़ाना
उत्तर:
(D) प्रतिष्ठा बढ़ाना

प्रश्न 15.
“प्राण-पखेरू उड़ना’ का अर्थ है
(A) मर जाना
(B) डर जाना
(C) धक्का लगना
(D) भारी विपत्ति आना
उत्तर:
(A) मर जाना

प्रश्न 16.
‘जी चुराना’ का अर्थ है
(A) दिल चुरा लेना
(B) किसी काम से भागना
(C) दिल हर लेना
(D) प्यार हो जाना
उत्तर:
(B) किसी काम से भागना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 17.
‘का बरखा जब कृषि सुखाने’ का अर्थ है
(A) कृषि सूखने पर बरसात की जरूरत नहीं ।
(B) कृषि सुखाने के लिए वर्षा की जरूरत
(C) काम बिगड़ने पर सहायता व्यर्थ है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) काम बिगड़ने पर सहायता व्यर्थ है

प्रश्न 18.
‘छाती पर मूंग दलना’ का अर्थ है
(A) छाती फाड़ना
(B) मूंग के दाने निकालना
(C) छाती पर चढ़ना
(D) तंग करना
उत्तर:
(D) तंग करना

प्रश्न 19.
‘गुदड़ी का लाल’ का अर्थ है
(A) निर्धन परिवार में गुणी का जन्म होना
(B) गुदड़ी में चोरी का लाल
(C) गुदड़ी गुदड़ी है
(D) लाल लाल ही है
उत्तर:
(A) निर्धन परिवार में गुणी का जन्म होना

प्रश्न 20.
‘दिए तले अंधेरा’ का अर्थ है
(A) दिए के नीचे अंधेरा
(B) अपने दोष स्वयं न देखना
(C) नाम मुख्यमंत्री, काम भ्रष्टाचार
(D) दिए में तेल न होना
उत्तर:
(B) अपने दोष स्वयं न देखना

प्रश्न 21.
‘लोहे के चने चबाना’ का अर्थ है’
(A) कठिन परिश्रम करना
(B) लोहे के चने नहीं होते
(C) लोहा कहीं चबाया जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) कठिन परिश्रम करना

प्रश्न 22.
‘आग में घी डालना’ का अर्थ है
(A) खूब लकड़ी जलती है
(B) किसी के क्रोध को भड़का
(C) क्रोध
(D) ठंडा पड़ना
उत्तर:
(B) किसी के क्रोध को भड़का

प्रश्न 23.
‘दाँत खट्टे करना’ का अर्थ है
(A) जीत जाना
(B) दाँत सिबसिबाना
(C) पराजित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) पराजित करना

प्रश्न 24.
‘दाँत-काटी रोटी होना’ महावरे का अर्थ स्पष्ट करें।
(A) मित्रता होना
(B) शत्रुता होना
(C) दाँत-रोटी का संबंध होना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) मित्रता होना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 25.
‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ का अर्थ है
(A) पत्थर से मारना
(B) अक्ल से मारना
(C) अक्ल से मार खाना
(D) बुद्धि भ्रष्ट होना
उत्तर:
(D) बुद्धि भ्रष्ट होना

प्रश्न 26.
‘पीठ दिखाना’ महावरे का अर्थ है
(A) हरा देना
(B) हार कर भाग जाना
(C) साथ देना
(D) मर जाना
उत्तर:
(B) हार कर भाग जाना

प्रश्न 27.
‘हाथ मलना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) हाथ साफ करना
(B) हाथ रगड़रना
(C) हाथ मिलाना
(D) पछताना
उत्तर:
(D) पछताना

प्रश्न 28.
‘कान देना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) सावधान होना
(B) प्रतीक्षा करना
(C) ध्यान देना
(D) बहकाता
उत्तर:
(C) ध्यान देना

प्रश्न 29.
‘घी के दीये जलाना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) रोशनी करना
(B) मन चंचल होना
(C) आनन्द मनाना
(D) दिवाली मनाना
उत्तर:
(C) आनन्द मनाना

प्रश्न 30.
“शिकार होना’ का अर्थ है
(A) शेर शिकारी का शिकार हो गया
(B) शिकार करना सभी को नहीं आता
(C) शिकार कैसा है
(D) शिकार होकर चले
उत्तर:
(A) शेर शिकारी का शिकार हो गया

प्रश्न 31.
मुट्ठी गरम करना
(A) हीटर पर आग तापकर मैंने मुट्ठी गरम की
(B) कोयले की आग पर मैंने मुट्ठी सेंकी
(C) सरकारी कार्यालयों में बिना मुट्ठी गरम किए कोई काम होनेवाला नहीं है
(D) मुट्ठी सेकने से ठंढ नहीं लगती है
उत्तर:
(C) सरकारी कार्यालयों में बिना मुट्ठी गरम किए कोई काम होनेवाला नहीं है

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 32.
पट्टी पढ़ाना
(A) हम लकड़ी की पट्टी पर लिखते हैं
(B) बिहार के रिटायर्ड बेईमान राजनेता जनता को पट्टी पढ़ाते हैं ।
(C) लकड़ी की पट्टी की स्लेट मजबूत होती है
(D) लकड़ी की पट्टी पर अक्षर बनता है
उत्तर:
(B) बिहार के रिटायर्ड बेईमान राजनेता जनता को पट्टी पढ़ाते हैं ।

प्रश्न 33.
दाल न गलना
(A) अगले चुनाव में तेज की दाल गलने वाली नहीं है।
(B) मसूर की दाल जल्दी गलती है
(C) रहर की दाल देर से गलती है
(D) चने की दाल गलने में विलम्ब होता है
उत्तर:
(A) अगले चुनाव में तेज की दाल गलने वाली नहीं है।

प्रश्न 34.
घड़ों पानी पड़ना
(A) घड़ा चूता है
(B) घड़ा फूट गया
(C) घड़ा में पानी भरा है।
(D) चोरी में पकड़े जाने पर मानो उस पर घड़ों पानी पड़ गया ।
उत्तर:
(D) चोरी में पकड़े जाने पर मानो उस पर घड़ों पानी पड़ गया ।

प्रश्न 35.
अंधे की लकड़ी होना
(A) अंधे को लकड़ी लेनी पड़ती है
(B) अंधे लकड़ी के सहारे चलते हैं
(C) पुत्र पिता के लिए बुढ़ापे में अंधे को लकड़ी होता है
(D) अंधे की लकड़ी कमजोर है
उत्तर:
(C) पुत्र पिता के लिए बुढ़ापे में अंधे को लकड़ी होता है

प्रश्न 36.
चाँदी के जूते मारना
(A) चाँदी के जूते राजा पहनते हैं
(B) सड़क निर्माण का ठीका लेने के लिए अभियंताओं को चाँदी के जूते मारने पड़ते हैं (C) चाँदी के जूते कम बनते हैं
(D) चाँदी के जूते नहीं बनते हैं।
उत्तर:
(B) सड़क निर्माण का ठीका लेने के लिए अभियंताओं को चाँदी के जूते मारने पड़ते हैं

प्रश्न 37.
गला छूटना
(A) जापान से भारत की दोस्ती हो गयी। चीन से गला छूट गया
(B) गला लंबा है
(C) गला कट गया
(D) गला नाटा है
उत्तर:
(A) जापान से भारत की दोस्ती हो गयी। चीन से गला छूट गया

प्रश्न 38.
कंधा लगाना
(A) कंधा चौड़ा है
(B) कंधा मजबूत है
(C) कंधा मुलायम है
(D) बेटियों की शादी में पूरा खानदान अपना कंधा लगा देता है
उत्तर:
(D) बेटियों की शादी में पूरा खानदान अपना कंधा लगा देता है

प्रश्न 39.
लकीर का फकीर होना
(A) परम्परावादी होना
(B) लम्बा होना
(C) फकीर होना
(D) आधुनिक होना
उत्तर:
(A) परम्परावादी होना

प्रश्न 40.
छठी का दूध याद आना
(A) प्रिय दिन
(B) अत्यधिक कठिन होना
(C) उल्लासपूर्ण दिन
(D) उत्साहपूर्ण दिन
उत्तर:
(B) अत्यधिक कठिन होना

प्रश्न 41.
पराधीन सपनेहूँ सुख नाहीं
(A) पराधीनता में दु:ख नहीं
(B) पराधीनता सुख देती है
(C) पराधीनता अभिशाप है
(D) सपने सुखदायक होते हैं
उत्तर:
(C) पराधीनता अभिशाप है

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 42.
हाथ कंगन को आरसी क्या
(A) हाथ में कंगन सुंदर लगता है
(B) हाथ में कंगन नहीं पहनना चाहिए
(C) हाथ में कंगन पहचनना चाहिए
(D) प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की क्या आवश्यकता
उत्तर:
(D) प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की क्या आवश्यकता

प्रश्न 42.
हाथ कंगन को आरसी क्या
(A) हाथ में कंगन सुंदर लगता है
(B) हाथ में कंगन नहीं पहनना चाहिए
(C) हाथ में कंगन पहचनना चाहिए
(D) प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की क्या आवश्यकता
उत्तर:
(D) प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की क्या आवश्यकता

प्रश्न 43.
जिन ढूंढा तिन पाइयाँ
(A) कठिन परिश्रम से लक्ष्य मिलता है
(B) भौरे गहरे तैरते हैं
(C) भौरे ऊपर दौड़ते हैं
(D) भौरे डूबते नहीं है
उत्तर:
(A) कठिन परिश्रम से लक्ष्य मिलता है

प्रश्न 44.
अधजल गगरी छलकत जाय
(A) गगरी भरी हुई होनी चाहिए
(B) ओछा व्यक्ति अधिक प्रदर्शन करता है
(C) गगरी आधी भरी होनी चाहिए।
(D) बड़े लोग अधिक प्रदर्शन करते हैं
उत्तर:
(B) ओछा व्यक्ति अधिक प्रदर्शन करता है

प्रश्न 45.
नाच न जाने आँगन टेढ़ा
(A) सभी नाच नहीं जानते
(B) टेढ़े आँगन में नहीं नाचा जा सकता
(C) काम न जानना और बहाना बनाना
(D) सभी को नाच जानना चाहिए।
उत्तर:
(C) काम न जानना और बहाना बनाना

प्रश्न 46.
लोहे के चने चबाना
(A) लोहे के चने नहीं होते
(B) हरे-सूखे चने चबाए जा सकते हैं
(C) आगे भूख मर जाएगी
(D) कठिन परिश्रम करना
उत्तर:
(D) कठिन परिश्रम करना

प्रश्न 47.
‘शिकार करना’ का अर्थ है
(A) शिकार खरगोश का हुआ
(B) शिकार करना सभी शिकारियों को नहीं आता
(C) शिकार अच्छा हुआ
(D) शिकार स्वादिष्ट हुआ
उत्तर:
(B) शिकार करना सभी शिकारियों को नहीं आता

प्रश्न 48.
सिर धुनना
(A) उसने सिर धुन दिया
(B) यह उसका धुना हुआ सिर है
(C) टिड्डयों के दल ने खेती सफाचट कर दी। अब सिर धुनने से कोई फायदा नहीं
(D) सिर को स्पर्श भी नहीं करना है सिर धुनना नहीं है
उत्तर:
(D) सिर को स्पर्श भी नहीं करना है सिर धुनना नहीं है

प्रश्न 49.
‘माथा ठनकना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) भयभीत हो जाना
(B) घबरा जाना
(C) हिम्मत आ जाना
(D) अनिष्ट की आशंका होना
उत्तर:
(D) अनिष्ट की आशंका होना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 50.
‘रंग जाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्रेम होना
(B) पूरी तरह प्रभावित होना
(C) संगति का बुरा असर होना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) पूरी तरह प्रभावित होना

प्रश्न 51.
‘रंगा सियार होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) मित्र होना
(B) स्वार्थी होना
(C) धूर्त होना
(D) बातूनी होना
उत्तर:
(C) धूर्त होना

प्रश्न 52.
‘लोहे के चने चबाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) सुदृढ़ बनाना
(B) कठिनाई में फंसना
(C) कठिन परिश्रम करना
(D) अधीनता स्वीकार करना
उत्तर:
(C) कठिन परिश्रम करना

प्रश्न 53.
‘लकीर की फकीर होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) बड़ों की आज्ञा मानना
(B) सीधी राह पर चलना
(C) किसी की बात न सुनना
(D) पुराने रीति-रिवाजों में जकड़ा होना
उत्तर:
(D) पुराने रीति-रिवाजों में जकड़ा होना

प्रश्न 54.
‘लाल-पीला होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) मुद्राएँ बनाना
(B) क्रोध करना
(C) तेवर बदलना
(D) रंग बदलना
उत्तर:
(B) क्रोध करना

प्रश्न 55.
‘शीशे में उतारना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) वश में करना
(B) षड्यन्त्र रचना
(C) पराधीन होना
(D) विभीषण बनना
उत्तर:
(A) वश में करना

प्रश्न 56.
‘शेर के दाँत गिनना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) भयभीत होना
(B) साहस का कार्य करना
(C) मरने से न डरना
(D) मृत्यु को ललकारना
उत्तर:
(B) साहस का कार्य करना

प्रश्न 57.
‘श्री गणेश करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) आरम्भ करना
(B) मिट्टी में मिलाना
(C) समारोह का खुशी-खुशी अन्त करना
(D) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर:
(A) आरम्भ करना

प्रश्न 58.
‘सुबह शाम करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) समय व्यतीत करना
(B) आवारगर्दी करना
(C) टाल-मटोल करना
(D) दिन-रात काम करना
उत्तर:
(C) टाल-मटोल करना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 59.
‘सोने पे सुहागा’ मुहावरा का अर्थ है
(A) निरा मूर्ख
(B) अच्छे पर अच्छा
(C) बुरा समय आना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) अच्छे पर अच्छा

प्रश्न 60.
‘समुद्र मन्थन करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) घोर तप करना
(B) दृढ़ प्रतिज्ञा करना
(C) उद्देश्य को प्राप्त करना
(D) कठोर परिश्रम करना
उत्तर:
(C) उद्देश्य को प्राप्त करना

प्रश्न 61.
‘भीष्म प्रतिज्ञा’ मुहावरा का अर्थ है
(A) दिखाने मात्र की प्रतिज्ञा
(B) कठोर प्रतिज्ञा
(C) दृढ़ प्रतिज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) दृढ़ प्रतिज्ञा

प्रश्न 62.
“सिर ऊँचा होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) घमण्ड होना
(B) विरोध करना
(C) सम्मान में वृद्धि होना
(D) स्वावलम्बी होना
उत्तर:
(C) सम्मान में वृद्धि होना

प्रश्न 63.
‘सीधे मुँह बात न करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) नाराज होना
(B) हार मानना
(C) फटकार सुनाना
(D) घमण्ड करना
उत्तर:
(D) घमण्ड करना

प्रश्न 64.
‘सिर हथेली पर रखना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) वीरता का प्रदर्शन करना
(B) पराजय स्वीकार कर लेना
(C) मरने के लिए तैयार होना
(D) अहं का विसर्जन करना
उत्तर:
(C) मरने के लिए तैयार होना

प्रश्न 65.
“सिर पर कफन बाँधना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) जीवन से निराश होना
(B) कठिनाइयों का डटकर सामना करना
(C) मरने को तत्पर होना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) मरने को तत्पर होना

प्रश्न 66.
‘हाथ जोड़ देना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्रार्थना करना
(B) प्रणाम करना
(C) हार मान लेना
(D) टाल देना
उत्तर:
(C) हार मान लेना

प्रश्न 67.
‘हुक्का भरना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) बहुत लज्जित होना
(B) गुलामी करना
(C) आज्ञा मानना
(D) सेवा करना
उत्तर:
(D) सेवा करना

प्रश्न 68.
‘हाथ मलना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) माँग करना
(B) पछताना
(C) पीछे रह जाना
(D) दुःखी होना
उत्तर:
(B) पछताना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 69.
‘हथियार डाल देना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) जीत जाना
(B) हार मान लेना
(C) धोखा खा जाना
(D) धोखा देकर ठग लेना
उत्तर:
(B) हार मान लेना

प्रश्न 70.
‘हजामत बनाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) बहुत मारना
(B) मुर्ख बनाकर ठगना
(C) सबक सिखाना
(D) नुकसान पहुंचाना
उत्तर:
(B) मुर्ख बनाकर ठगना

प्रश्न 71.
‘हाथ-पाँव फूल जाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) चलते जाना
(B) घबरा जाना
(C) थक जाना
(D) कड़ी मेहनत करना
उत्तर:
(B) घबरा जाना

प्रश्न 72.
‘हाथ माँजना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) कुशल होना
(B) पश्चाताप करना
(C) अभ्यास करना
(D) बाजी लगाना
उत्तर:
(B) पश्चाताप करना

प्रश्न 73.
‘आँख का तारा होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्रिय होना
(B) अप्रिय होना
(C) आँखों से दूर जाना
(D) समीप आना
उत्तर:
(A) प्रिय होना

प्रश्न 74.
‘दूज का चाँद होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्यारा होना
(B) बहुत दिन पर दिखाई देना
(C) सुन्दर होना
(D) प्रेम करना
उत्तर:
(B) बहुत दिन पर दिखाई देना

प्रश्न 75.
‘जान हथेली पर रखना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) जान देना
(B) जान की परवाह न करना
(C) मर जाना
(D) जिंदा हो जाना
उत्तर:
(B) जान की परवाह न करना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 76.
‘आस्तीन का साँप होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) साँप खोजना
(B) घर में छिपा शत्रु
(C) शत्रुता करना
(D) दोस्ती करना
उत्तर:
(B) घर में छिपा शत्रु

प्रश्न 77.
‘कान देना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) सावधान होना
(B) प्रतीक्षा करना
(C) ध्यान देना
(D) बहकाना
उत्तर:
(C) ध्यान देना

प्रश्न 78.
‘घी के दीये जलाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) रोशनी करना
(B) मन चंचल होना
(C) आनन्द मनाना
(D) दिवाली मनाना
उत्तर:
(C) आनन्द मनाना

प्रश्न 79.
‘दाँत-काटी रोटी होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) मित्रता होना
(B) शत्रुता होना
(C) दाँत-रोटी का संबंध होना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) मित्रता होना

प्रश्न 80.
‘दाँत-काटी रोटी होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) मित्रता होना
(B) शत्रुता होना
(C) दाँत-रोटी का संबंध होना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) मित्रता होना

प्रश्न 81.
‘एक आँख से देखना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) दूर तक देखना
(B) निशाना लगाना
(C) समान रूप से देखना
(D) घृणा करना
उत्तर:
(C) समान रूप से देखना

प्रश्न 82.
‘गाल बजाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) रोना
(B) व्यर्थ में हाँकना(डींग हाँकना)
(C) झूठ बोलना
(D) हँसना
उत्तर:
(B) व्यर्थ में हाँकना(डींग हाँकना)

प्रश्न 83.
‘गले मढ़ना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) सुन्दर दिखना
(B) तारीफ करना
(C) आरोप लगाना
(D) प्रलाप करना
उत्तर:
(C) आरोप लगाना

प्रश्न 84.
‘अंगूठा चूमना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) इन्कार करना
(B) तिरस्कार करना
(C) नासमझी दिखाना
(D) खुशामद करना
उत्तर:
(D) खुशामद करना

प्रश्न 85.
‘अंगारों पर लोटना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) खतरनाक कार्य करना
(B) दु:ख सहना
(C) आग से खेलना
(D) दूसरों को दु:खी करना
उत्तर:
(B) दु:ख सहना

प्रश्न 86.
‘अंधे की लकड़ी’ मुहावरा का अर्थ है
(A) गँवार व्यक्ति
(B) अनपढ़ व्यक्ति
(C) एकमात्र सहारा
(D) बिल्कुल असमर्थ होना
उत्तर:
(C) एकमात्र सहारा

प्रश्न 87.
‘अंग-अंग फूले न समाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) ईर्ष्या करना
(B) बहुत धनी होना
(C) आनन्दविभोर होना
(D) बहुत थक जाना
उत्तर:
(C) आनन्दविभोर होना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 88.
‘अपना रंग जमाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्रभावित करना
(B) उपेक्षा करना
(C) शेखी बघारना
(D) किसी की बात न सुनना
उत्तर:
(A) प्रभावित करना

प्रश्न 89.
‘अंगार उगलना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) आग लगाना
(B) भयंकर गर्मी
(C) गाली देना
(D) कठोर वचन कहना
उत्तर:
(D) कठोर वचन कहना

प्रश्न 90.
‘अंगूठा दिखाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) देने से इन्कार करना
(B) अपमान करना
(C) हँसी उड़ाना
(D) धोखा देना
उत्तर:
(A) देने से इन्कार करना

प्रश्न 91.
‘अंगार बरसना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) कड़ी धूप होना
(B) सूखा पड़ना
(C) भयंकर क्रोध करना
(D) मुसीबत आना
उत्तर:
(A) कड़ी धूप होना

प्रश्न 92.
“अगर-मगर करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) इधर की बात उधर करना
(B) कपट करना
(C) व्यर्थ समय गंवाना
(D) बहाने बनाना
उत्तर:
(D) बहाने बनाना

प्रश्न 93.
‘अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) अनाड़ीपन करना
(B) आत्महत्या करना
(C) स्वयं अपने को हानि पहुंचाना
(D) उपकार न मानना
उत्तर:
(C) स्वयं अपने को हानि पहुंचाना

प्रश्न 94.
‘अक्ल का पुतला’ मुहावरा का अर्थ है
(A) बहुत बुद्धिमान
(B) बहुत चतुर
(C) अत्यन्त धूर्त
(D) अत्यन्त मूर्ख
उत्तर:
(A) बहुत बुद्धिमान

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 95.
‘अंग-अंग ढीना होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) अस्वस्थ होना
(B) बहुत मार खाना
(C) बहुत थकना
(D) आर्थिक स्थिति कमजोर होना
उत्तर:
(C) बहुत थकना

प्रश्न 96.
‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्रतिभावान होना
(B) बुद्धिमान होना
(C) बुद्धि भ्रष्ट होना
(D) मूर्ख होना
उत्तर:
(C) बुद्धि भ्रष्ट होना

प्रश्न 97.
‘अंक भरना’ मुहावरा का अर्थ है’
(A) दिल पसीजना
(B) डूब जाना
(C) शाबाशी देना
(D) स्नेह करना
उत्तर:
(D) स्नेह करना

प्रश्न 98.
‘अक्ल का दुश्मन’ मुहावरा का अर्थ है.
(A) मित्र
(B) शत्रु
(C) महापंडित
(D) महामूर्ख
उत्तर:
(D) महामूर्ख

प्रश्न 99.
‘आगा-पीछा करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) चापलूसी करना
(B) उलट-फेर करना
(C) हिचकना
(D) दुविधा में पड़ना
उत्तर:
(C) हिचकना

प्रश्न 100.
आगा-पीछा करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) चापलूसी करना
(B) उलट-फेर करना
(C) हिचकना
(D) दुविधा में पड़ना
उत्तर:
(C) हिचकना

प्रश्न 101.
‘आठ-आठ आँसू रोना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्रेम होना
(B) दारुण कष्ट में पड़ना
(C) बुरी तरह पछताना
(D) बिलख-बिलख कर रोना
उत्तर:
(C) बुरी तरह पछताना

प्रश्न 102.
‘आग में घी डालना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) शुभ अवसर पर अड़चन पड़ना
(B) यज्ञ करना
(C) किसी के क्रोध को भड़काना
(D) मूल्यवान वस्तु को नष्ट करना
उत्तर:
(C) किसी के क्रोध को भड़काना

प्रश्न 103.
‘आँखें बिछाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्रेम होना
(B) झिड़की देना
(C) प्रतीक्षा करना
(D) आदर-सत्कार करना
उत्तर:
(C) प्रतीक्षा करना

प्रश्न 104.
‘आँख लगना’ मुहावरा का अर्थ है.
(A) आशंका होना
(B) मृत्यु होना
(C) नींद आना
(D) प्रेम होना
उत्तर:
(C) नींद आना

प्रश्न 105.
‘आँखों में धूल झोंकना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) धोखा देना
(B) हाथ की सफाई दिखाना
(C) नज़रों से ओझल हो जाना
(D) गैर-कानूनी कार्य करना
उत्तर:
(A) धोखा देना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 106.
‘ईमान बेचना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) धोखा देना
(B) गलत काम करना
(C) याराना तोड़ना
(D) अपने कर्त्तव्य से हट जाना
उत्तर:
(D) अपने कर्त्तव्य से हट जाना

प्रश्न 107.
‘ईद का चाँद होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) खुशियों मनाना
(B) बहुत सुन्दर होना
(C) बहुत दिनों बाद दिखाई पड़ना
(D) काम करना
उत्तर:
(C) बहुत दिनों बाद दिखाई पड़ना

प्रश्न 108.
‘ईंट से ईंट बजाना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) अनहोनी होना
(B) विनाश करना
(C) विकास करना
(D) लड़ाई करना
उत्तर:
(B) विनाश करना

प्रश्न 109.
‘उल्टी गंगा बहाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) परम्पराओं के विपरीत कार्य करना
(B) अपनी बात से स्वयं को ही नुकसान पहुँचाना
(C) निश्चित चाल के विपरीत कार्य करना
(D) बिना सोचे-विचारे कार्य करना
उत्तर:
(A) परम्पराओं के विपरीत कार्य करना

प्रश्न 110.
‘उगल देना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) सच बोलना
(B) क्रोध करना
(C) उल्टी करना
(D) भला-बुरा कहना
उत्तर:
(A) सच बोलना

प्रश्न 111.
‘एड़ी-चोटी का पसीना एक करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) सर्वस्व नष्ट कर देना
(B) घोर परिश्रम करना
(C) भरसक प्रयत्न करना
(D) परिश्रम करने पर भी सफलता न मिलना
उत्तर:
(B) घोर परिश्रम करना

प्रश्न 112.
‘काठ का उल्लू’ मुहावरा का अर्थ है
(A) निर्जीव
(B) गुणवान
(C) मूर्ख
(D) अत्यधिक सरल
उत्तर:
(C) मूर्ख

प्रश्न 113.
‘कान कतरना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) किसी बात से चौंकना
(B) चुगली करना
(C) हानि पहुंचाना
(D) धोखा/चकमा देना
उत्तर:
(D) धोखा/चकमा देना

प्रश्न 114.
‘कान भरना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्रेरित करना
(B) हिम्मत बँधाना
(C) हतोत्साहित करना
(D) गुपचुप निन्दा करना
उत्तर:
(D) गुपचुप निन्दा करना

प्रश्न 115.
‘कान खड़े होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) विपत्ति को पहचानना
(B) सचेत होना
(C) भूल का आभास होना
(D) चालाकी करना
उत्तर:
(B) सचेत होना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 116.
‘कमर टूटना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) अपंग होना
(B) निराश्रय होना
(C) निरुत्साह देना
(D) आर्थिक स्थिति खराब होना
उत्तर:
(D) आर्थिक स्थिति खराब होना

प्रश्न 117.
‘कान फूंकना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) चौकन्ना करना
(B) चुगली करना
(C) जादू-टोना करना
(D) दीक्षित करना
उत्तर:
(D) दीक्षित करना

प्रश्न 118.
‘कान पकड़ना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) अनादर करना
(B) गलती ढूँढ लेना
(C) भूल स्वीकार करना
(D) दोषी ठहराना
उत्तर:
(C) भूल स्वीकार करना

प्रश्न 119.
‘कलेजो मुँह को आना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) हृदय काँपने लगना
(B) डर जाना
(C) अधिक चोट लगना
(D) घबरा जाना
उत्तर:
(D) घबरा जाना

प्रश्न 120.
‘कंधा लगाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) लाश ले जाना
(B) सहारा देना
(C) हिम्मत दिलाना
(D) काम निकालना
उत्तर:
(B) सहारा देना

प्रश्न 121.
‘कमर कसना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) सतर्क रहना
(B) दण्डित करना
(C) दृढ़ निश्चय कर लेना
(D) मेहनत करना
उत्तर:
(C) दृढ़ निश्चय कर लेना

प्रश्न 122.
‘कन्नी काटना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) बहकाना.
(B) अहित सोचना
(C) बचकर निकल जाना
(D) बात का विरोध करना
उत्तर:
(C) बचकर निकल जाना

प्रश्न 123.
‘काठ होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) सचेत होना
(B) स्तब्ध होना।
(C) मूर्ख होना
(D) निश्चेष्ट होना
उत्तर:
(D) निश्चेष्ट होना

प्रश्न 124.
‘खोपड़ी खाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) उपाय: सोचना
(B) व्यर्थ बातें करके परेशान करना
(C) दोषारोपण करना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) व्यर्थ बातें करके परेशान करना

प्रश्न 125.
‘खाक छानना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) व्यर्थ प्रयत्न करना
(B) समय गवाना
(C) व्यर्थ की बातें करना
(D) मामले की सूक्ष्म जाँच करना
उत्तर:
(A) व्यर्थ प्रयत्न करना

प्रश्न 126.
‘खून खौलना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) तेज बुखार होना
(B) प्रेरित होना ।
(C) घबराहट होना
(D) क्रोध से लाल-पीना होना
उत्तर:
(D) क्रोध से लाल-पीना होना

प्रश्न 127.
‘गूलर का फूल होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) कभी-कभी दिखाई देना
(B) स्पष्ट दिखाई देना
(C) कभी भी दिखाई न देना
(D) व्यर्थ की बात करना
उत्तर:
(C) कभी भी दिखाई न देना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 128.
‘गीदड़ भभकी देना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) डींक हाँकना
(B) झूठा डर दिखाना
(C) बढ़ा-चढ़ाकर बताना
(D) क्षमता से बाहर कार्य करना
उत्तर:
(B) झूठा डर दिखाना

प्रश्न 129.
‘गुड गोबर करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) अच्छी चीज़ को बुरा कहना
(B) मजा किरकिरा करना
(C) अच्छा और बुरा मिलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) मजा किरकिरा करना

प्रश्न 130.
‘गुदड़ी का लाल’ महावरा का अर्थ है
(A) निर्धन परिवार में धन का आना
(B) निर्धन परिवार में गुणी का जन्म होना
(C) निर्धन परिवार में बेटे का जन्म होना
(D) धोखेबाज मित्र
उत्तर:
(B) निर्धन परिवार में गुणी का जन्म होना

प्रश्न 131.
‘गागर में सागर भरना’ महावरा का अर्थ है
(A) सरस दोहों की रचना करना
(B) मूर्खतापूर्ण काम करना
(C) असम्भव काम करना
(D) थोड़े शब्दों में अधिक कहना
उत्तर:
(D) थोड़े शब्दों में अधिक कहना

प्रश्न 132.
‘गले पड़ना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) आत्मप्रशंसा करना
(B) अत्याचार करना
(C) पीछे पड़ना
(D) आफत मोल लेना
उत्तर:
(C) पीछे पड़ना

प्रश्न 133.
‘गोबर गणेश’ मुहावरा का अर्थ है
(A) अनपढ़
(B) निरा मुर्ख
(C) धीमी गति से कार्य करने वाला
(D) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर:
(B) निरा मुर्ख

प्रश्न 134.
‘घाट-घाट का पानी पीना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) प्यास लगना
(B) बहुत अनुभवी होना
(C) मूर्ख होना
(D) अनपढ़ होना
उत्तर:
(B) बहुत अनुभवी होना

प्रश्न 135.
‘घुटने टेक देना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) विवाह करना
(B) याद रखना
(C) हार मानना
(D) कायर होना
उत्तर:
(C) हार मानना

प्रश्न 136.
‘घर बसाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) घर बनाना
(B) घर में रहना
(C) विवाह करना
(D) मदद करना
उत्तर:
(C) विवाह करना

प्रश्न 137.
‘चादर के बाहर पैर पसारना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) आराम की नींद सोना
(B) बढ़ा-चढ़ाकर बातें करना
(C) आत्मप्रशंसा करना
(D) क्षमता से अधिक व्यय करना
उत्तर:
(D) क्षमता से अधिक व्यय करना

प्रश्न 138.
‘चुटकी लेना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) तुरन्त काम कर लेना
(B) हँसी उड़ाना
(C) संकेत को समझना
(D) भीख समझना
उत्तर:
(B) हँसी उड़ाना

प्रश्न 140.
‘चुल्लू भर पानी में डूबना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) बहुत अधिक हानि होना
(B) बहुत अधिक दुःखी होना
(C) बहुत अधिक लज्जित होना
(D) बहुत अधिक निराश होना
उत्तर:
(C) बहुत अधिक लज्जित होना

प्रश्न 141.
‘छाती पर मूंग दलना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) कठिन काम करना
(B) बात-बात पर लड़ना
(C) कर्जा वसूल करना
(D) पास रहकर दुःख देना
उत्तर:
(D) पास रहकर दुःख देना

प्रश्न 142.
‘छाती ठोकना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्रशंसा करना
(B) घमण्ड होना
(C) विश्वास दिलाना
(D) ध्यान आकर्षित करना
उत्तर:
(C) विश्वास दिलाना

प्रश्न 143.
‘छठी का दूध याद आना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) कठिनाई का अनुभव होना
(B) हार मानना
(C) चकित रह जाना
(D) भयभीत होना
उत्तर:
(A) कठिनाई का अनुभव होना

प्रश्न 144.
‘छक्के छुड़ाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) क्रिकेट के खेल का एक नियम
(B) हराना
(C) घायल करना
(D) परेशान करना
उत्तर:
(B) हराना

प्रश्न 145.
‘जूती चाटना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) कंजूसी करना
(B) गिड़गिड़ाना
(C) क्षमा माँगना
(D) चापलूसी करना
उत्तर:
(D) चापलूसी करना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 146.
‘जमीन पर पैर न पड़ना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) थक जाना
(B) अभिमानी होना
(C) नाजुक होना
(D) कल्पनाशील होना
उत्तर:
(B) अभिमानी होना

प्रश्न 147.
‘टस से मस न होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) कठोर हृदयी होना
(B) अनुनय-विनय से न पसीजना
(C) जगह न बदलना
(D) धैर्यपूर्वक सहन करना
उत्तर:
(B) अनुनय-विनय से न पसीजना

प्रश्न 148.
‘टाँग अड़ाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) बदनाम करना
(B) बिना कारण लड़ना
(C) गलत काम करना
(D) अवरोध पैदा करना
उत्तर:
(D) अवरोध पैदा करना

प्रश्न 149.
‘टूट पड़ना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्रयाण करना
(B) प्रस्थान करना
(C) वृक्ष से फल का गिरना
(D) भारी संख्या में पहुंचना
उत्तर:
(D) भारी संख्या में पहुंचना

प्रश्न 150.
‘ठिकाने लगाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) बिल्कुल समाप्त कर देना
(B) गन्तव्य तक पहुँचाना
(C) छिपाकर रखना
(D) समझा देना
उत्तर:
(A) बिल्कुल समाप्त कर देना

प्रश्न 151.
‘तीर मारना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) युद्ध-कला में निपुण होना
(B) शिकार करना
(C) बड़ा काम करना
(D) धन कमाना
उत्तर:
(C) बड़ा काम करना

प्रश्न 152.
‘अंटी मारना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) शिकायत करना
(B) चाल चलना
(C) घृणा करना
(D) प्रेम करना
उत्तर:
(B) चाल चलना

प्रश्न 153.
‘खिल्ली उड़ाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) व्यंग्य करना
(B) जलना
(C) घृणा करना
(D) ईर्ष्या करना
उत्तर:
(A) व्यंग्य करना

प्रश्न 154.
‘अपने पैरों पर खड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) दूर जाना
(B) स्वावलंबी होना
(C) प्रिय होना
(D) सुंदर होना
उत्तर:
(B) स्वावलंबी होना

प्रश्न 155.
‘आसमान टूटना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) कष्ट होना
(B) अचानक मुसीबत आना
(C) दुर्लभ होना ।
(D) दुखी होना
उत्तर:
(B) अचानक मुसीबत आना

प्रश्न 156.
‘त्राहि-त्राहि करना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बहुत दुखी
(B) रोना
(C) नाराज होना
(D) क्रोष करना
उत्तर:
(A) बहुत दुखी

प्रश्न 157.
‘दिल छोटा करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) कृपण होना
(B) सन्तप्त होना
(C) अप्रसन्न होना
(D) हतोत्साहित होना
उत्तर:
(D) हतोत्साहित होना

प्रश्न 158.
‘दाँत खट्टे करना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) बहुत ठण्ड पड़ना
(B) मुंह का स्वाद बिगड़ना
(C) पराजित करना
(D) बेइज्जत करना
उत्तर:
(C) पराजित करना

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

प्रश्न 159.
दूर की हाँकना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) दूर-दूर की यात्राएँ
(B) बहकी-बहकी बातें करना
(C) लम्बी-लम्बी कहानियों सुनाना
(D) बढ़-चढ़ कर बातें करना ।
उत्तर:
(D) बढ़-चढ़ कर बातें करना ।

प्रश्न 160.
‘दाँत पीस कर रह जाना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) अत्यधिक ठंड लगना
(B) हार मान लेना
(C) क्रोध प्रकट करना
(D) क्रोध को रोक लेना
उत्तर:
(D) क्रोध को रोक लेना

प्रश्न 161.
‘नाक का बाल होना’ मुहावरा का अर्थ है-
(A) अत्यधिक प्यास होना
(B) बहुत तंग करना
(C) बहुत अप्रिय होना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) अत्यधिक प्यास होना

प्रश्न 162.
‘नकेल हाथ में होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) प्रतिनिधित्व करना
(B) पूर्ण नियन्त्रण होना
(C) कठिनाई होना
(D) बाधा होना
उत्तर:
(B) पूर्ण नियन्त्रण होना

प्रश्न 163.
‘निन्यानबे के फेर में पड़ना’ मुहावरा का अर्थ है- .
(A) धन कमाने में लगे रहना
(B) मुर्खता के कार्य पर बैठना
(C) किसी.चक्कर में पड़ जाना
(D) परिवार के झंझटों में फंसे रहना
उत्तर:
(A) धन कमाने में लगे रहना

प्रश्न 164.
‘न तीन में न तेरह में’ मुहावरा का अर्थ है
(A) बहुत उपयोगी होना
(B) नर कर देना
(C) बुद्धिहीन होना
(D) किसी काम का न होना
उत्तर:
(D) किसी काम का न होना

प्रश्न 165.
नाक-भौ सिकोड़ना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) ईर्ष्या करना
(B) गुस्सा करमा
(C) नखरा करना
(D) घृणा करना
उत्तर:
(D) घृणा करना

प्रश्न 166.
‘नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरा का अर्थ है
(A) मिलकर कार्य करना
(B) धोखे में पड़ना
(C) निशाना बन जाना
(D) रफू-चक्कर होना
उत्तर:
(D) रफू-चक्कर होना