Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

Bihar Board 12th Political Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 1.
भारत-चीन युद्ध किस वर्ष हुआ?
(a) 1971 ई. में
(b) 1982 ई. में
(c) 1972 ई. में
(d) 1962 ई. में
उत्तर-
(d) 1962 ई. में

प्रश्न 2.
निम्नांकित में से कौन-ग कथन गुट निरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश नहीं डालता?
(a) उपनिवेशवाद से मुक्त हुए देशों को स्वतंत्र नीति अपनाने में समर्थ बनाना
(b) किसी भी सैन्य संगठन में शामिल होने से इनकार करना।
(c) वैश्विक मामलों में तटस्थता की नीति अपनाना
(d) वैश्विक आर्थिक असमानता की समाप्ति पर ध्यान केन्द्रित करना
उत्तर-
(d) वैश्विक आर्थिक असमानता की समाप्ति पर ध्यान केन्द्रित करना

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 3.
पहला गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कहाँ होआ
(a) नई दिल्ली में
(b) बोलेग्रीड
(c) कैरो में
(d) हवानी में
उत्तर-
(b) बोलेग्रीड

प्रश्न 4.
गटनिरपेक्ष आंदोलन’ पर मुख्य रूप से विचार किया गया था
(a) दो महाशक्तियों के दबदबे को चुनौती देने की दृष्टि से
(b) भारत में सुपर पावर (सर्वोच्च शक्ति) बनाने के लिए
(c) नव-अन्तराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था लाने के लिए
(d) उपुर्यक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(d) उपुर्यक्त में से कोई नहीं

प्रश्न 5.
भारत में विदेशी नीति के संचालक हैं-
(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) यशवन्त सिंह
(c) वी.पी. सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 6.
भारतीय विदेश नीति का आधार स्तम्भ हैं-
(a) विशवशाति
(b) शांति सह-अस्तित्व
(c) पंचशील
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(a) विशवशाति

प्रश्न 7.
प्रथम गुट निरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे? 12016)
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सुका
(c) अब्दुल नासिर
(d) मार्शल टीटो
उत्तर-
(b) सुका

प्रश्न 8.
भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी जल संधि कब हुई?
(a) 1958 ई. में
(b) 1959 ई. में
(c) 1960 ई. में
(d) 1961 ई. में
उत्तर-
(c) 1960 ई. में

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 9.
भारत एवं बंग्लादेश के बीच फरक्का-समामीता पर हस्ताक्षर कब हआ?
(a) 197 ई. में
(b) 1971 ई. में
(c) 1996 ई. में
(d) 2000 ई. में
उत्तर-
(c) 1996 ई. में

प्रश्न 10.
शिमला समझौता पर 3 जुलाई 1972 को किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया?
(a) जुल्फिकार अली भूट्टी और इन्दिरा गाँधी
(b) अटल बिहारी वाजपेयी और इम्बिस गोषी
(c) जवाहरलाल नेहरू औश्र कौसीजीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जुल्फिकार अली भूट्टी और इन्दिरा गाँधी

प्रश्न 11.
किस देश ने भारत पर आक्रमण कर पंचशील का उल्लंघन किया?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान त
(c) फ्रांस
(d) संरा अमेरिका
उत्तर-
(a) चीन

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 12.
निम्नलिखित में से कौन एक गुट-निरपेक्ष आंदोलन के जनक नहीं थे?.
(a) सुकर्णो
(b) अराफात
(c) मार्शल टीटो
(d) पंडित नेहरू
उत्तर-
(b) अराफात

प्रश्न 13.
भारत एवं चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष । हुआ था?
(a) 1950 ई में
(b) 1952 ई. में
(c) 1953 ई. में
(d) 1954 ई. में
उत्तर-
(d) 1954 ई. में

प्रश्न 14.
भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 ई. में कौन-से समझौते पर हस्ताक्षर हुआ?
(a) फरक्का समझौता
(b) आगरा समझौता
(c) शिमाला समझौता
(d) लाहौर समझौता
उत्तर-
(c) शिमाला समझौता

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 15.
मैकमोहन रेखा क्या है?
(a) भारत एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(b) चीन एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(c) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा

प्रश्न 16.
कारगिल युद्ध कब हुआ था?
(a) 1997 में
(b) 1998 ई. में
(c) 1999 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) 1999 ई. में

प्रश्न 17
मेहलकी गुट-निरपेक्षता की नीति का सबसे पहला परीक्षण कब आ?
(a) 1950 में कोरिया की लड़ाई में
(b) 1962 में चीन के आक्रमण में
(c) 1965 में पाकिस्तान के आक्रमण में
(d) 1971 के बांग्लादेश युद्ध में
उत्तर-
(a) 1950 में कोरिया की लड़ाई में

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 18.
भारत में किस देश के साथ सन्धि की जिसकी प्रस्तावना में पंचशील
(a) पाकिस्तान के साथ
(b) चीन के साथ
(c) अमरीका के साथः
(d) सोवियत संघ के साथ
उत्तर-
(b) चीन के साथ

प्रश्न 19.
मैकमोहन रेखा कहाँ है?
(a) जम्मू-कश्मीर में
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) असम में 4
उत्तर-
(b) अरुणाचल प्रदेश में

प्रश्न 20.
गुटनिरपेक्षता की नींव रखने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदानबार
(a) महात्मा गांधी
(b) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सरदार पटेल
उत्तर-
(c) जवाहरलाल नेहरू

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 21.
भारत ने किस सन्धि-पर हस्ताक्षर किए?
(a) पाक्षिक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि
(b) परमाणु अप्रसार सन्धि
(c) व्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि
(d) बागदाद सन्धि
उत्तर-
(a) पाक्षिक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि

प्रश्न 22.
भारत को किस संस्था में पूर्ण संवादी का स्थान प्राप्त है?
(a) यूरोपीय संघ
(b) दक्षिण एशियाई राज्यों का क्षेत्रीय सहयोग
(c) एशियाई क्षेत्रीय मंच
(d) शंघाई सहयोग मंच
उत्तर-
(c) एशियाई क्षेत्रीय मंच

प्रश्न 23.
1965 और 1971 में भारत को किस देश से युद्ध हुआ था?
(a) चीन
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तर-
(a) चीन

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 24.
इन्दिरा गाँधी ने किस समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) 1960 का सिन्धु नदी जल समझौता
(b) 1963 की पाक्षिक परमाणु परीक्षण सन्धि यो
(c) 1966 का ताशकन्द समझोता
(d) 1972 का शिमला समझौता
उत्तर-
(d) 1972 का शिमला समझौता

प्रश्न 25.
एशियाई क्षेत्रीय मंच का सम्बन्ध किस संगठन से है?
(a) यूरोपीय संघ
(b) दक्षेस
(c) उत्तरी अमरीका मुक्त व्यापार क्षेत्र
(d) आसियान
उत्तर-
(d) आसियान

प्रश्न 26.
नीचे के देशों में आसियान का सदस्य कौन नहीं है?
(a) इण्डोनेशिया
(b) फिलीपीन्स
(c) सिंगापुर
(d) श्रीलंका
उत्तर-
(d) श्रीलंका

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 27.
गुट-निरपेक्षता का अर्थ है
(a) परस्पर विरोधी गुटों में शामिल होना
(b) विश्व के किसी भी गुट में शामिल नहीं होना
(c) विश्व के सभी गुटों में शामिल होना
(d) मौजूदा परस्पर विरोधी गुटों में सामंजस्य बनाए रखना
उत्तर-
(b) विश्व के किसी भी गुट में शामिल नहीं होना

प्रश्न 28.
गुटनिरपेक्षता को यह भी कहा जाता हैस्यता|
(a) तटस्थता
(b) अलगाव
(c) अप्रतिबद्धता
(d) गतिशील तटस्थता
उत्तर-
(a) तटस्थता

प्रश्न 29.
ताशकंद समझौता पर 10 जनवरी, 1966 को किनके द्वारा हस्ताक्षर किया गया?
(a) अयूब खान और लाल बहादुर शास्त्री
(b) जेड.ए. भुये और लाल बहादुर शास्त्री
(c) अयूब खान और जवाहरलाल नेहरू
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) अयूब खान और लाल बहादुर शास्त्री

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 30.
1971 के ‘ग्रैंड एलाएस’ में निम्नलिखित में से कौन-सी पार्टी – शामिल नहीं थी?
(a) भारतीय जनसंघ
(b) संयुक्त समाजवादी दल
(c) साम्यवादी दल
(d) भारतीय क्रन्ति दल
उत्तर-
(c) साम्यवादी दल

प्रश्न 31.
पी.ओ.के. अवस्थित है
(a) पाकिस्तान में
(b) भारत में
(c) अफगानिस्तान में
(d) चीन में
उत्तर-
(a) पाकिस्तान में

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 13 भारत के विदेश संबंध

प्रश्न 32.
ताशकन्द समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन – नेता कर रहा था?
(a) स्टालिन
(b) कोसिजिन
(c) पुतीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) कोसिजिन