Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 14 कांग्रेसी प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना

Bihar Board 12th Political Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 14 कांग्रेसी प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना

प्रश्न 1.
इंदिरा गाँधी की हत्या किस वर्ष हुई?
(a) 1983 ई. में
(b) 1984 ई. में
(c) 1985 ई. में
(d) 1986 ई. में
उत्तर-
(b) 1984 ई. में

प्रश्न 2.
किस राजनीतिक दल ने 1975 में आपातकालीन घोषणा का स्वागत किया था?
(a) जनसंघ
(b) अकाली दल
(c) डी.एम.के
(d) सी.पी.आई.
उत्तर-
(d) सी.पी.आई.

प्रश्न 3.
इंदिरा गाँधी ने भारत में आपातकाल किस वर्ष लगाया था?
(a) 1975 ई. में
(b) 1976 ई. में
(c) 1977 ई. में
(d) 1978 ई. में
उत्तर-
(a) 1975 ई. में

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 14 कांग्रेसी प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना

प्रश्न 4.
नेहरू के निधन के बाद उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन
(a) इन्दिरा गाँधी
(b) गुलजारी लाल नन्दा
(c) के. कामराज
(d) लाल बहादुर शास्त्री
उत्तर-
(d) लाल बहादुर शास्त्री

प्रश्न 5.
1975 ई. में आपातकाल की घोषणा करने वाले भारतीय राष्ट्रपति का नाम है-
(a) नीलम संजीव रेड्डी
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) जाकिर हुसैन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6.
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) एनी बेसेन्टर
(b) सरोजिनी नायडू
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) सानिया माधी
उत्तर-
(a) एनी बेसेन्टर

प्रश्न 7.
1885 में किस राजनीतिक दल की स्थापना हुई थी?
(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(b) मुस्लिम लीग
(c) बी.जे.पी.
(d) जनता पार्टी
उत्तर-
(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

प्रश्न 8.
निम्न में से किस राज्य में सबसे पहले गैर-काँग्रेसी सरकार बनी?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिमी बंगाल
उत्तर-
(b) केरल

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 14 कांग्रेसी प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना

प्रश्न 9.
2010 ई. के बिहार विधानसभा चुनावों में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(a) जनता दल (यू)
(b) काँग्रेस
(c) राष्ट्रीय जनता दल
(d) भारतीय जनता पार्टी
उत्तर-
(a) जनता दल (यू)

प्रश्न 10.
भारत में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता
(a) अनुच्छेद 350
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 368
उत्तर-
(b) अनुच्छेद 356

प्रश्न 11.
‘गैर-काँग्रेसवाद’ का नारा किसने दिया?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) मोरारजी देसाई
(c) राममनोहर लोहिया
(d) राजनारायण
उत्तर-
(c) राममनोहर लोहिया

प्रश्न 12.
स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे?
(a) जाकिर हुसैन
(b) राधाकृष्णन
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) आर. वेंकटरमन
उत्तर-
(b) राधाकृष्णन

प्रश्न 13.
नेहरू के निधन के बाद उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन ‘बना?
(a) इन्दिरा गाँधी
(b) गुलजारी लाल नन्दा
(c) के. कामराज
(d) लाल बहादुर शास्त्री
उत्तर-
(d) लाल बहादुर शास्त्री

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 14 कांग्रेसी प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना

प्रश्न 14.
नेहरू के राजनीतिक उत्तराधिकारी के चयन में किसने निर्णायक भूमिका निभाई?
(a) राष्ट्रपति राधाकृष्णन्
(b) कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नन्दा
(c) पार्टी अध्यक्ष कामराज
(d) उप-राष्ट्रपति जाकिर हुसैन
उत्तर-
(c) पार्टी अध्यक्ष कामराज

प्रश्न 15.
जब 1969 में काँग्रेस में फूट पड़ी, उस समय पार्टी का अध्यक्ष कौन था?
(a) के. कामराज
(b) जगजीवन राम
(c) एस. निजलिंगप्पा
(d) चन्द्रशेखर
उत्तर-
(c) एस. निजलिंगप्पा

प्रश्न 16.
सिंडिकेट पदबन्ध से किनका सम्बन्ध था?
(a) कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण
(b) युवा तुर्क
(c) कांग्रेस के सभी नेतागण
(d) कांग्रेस के इन्दिरा विरोधी वरिष्ठ नेतागण
उत्तर-
(d) कांग्रेस के इन्दिरा विरोधी वरिष्ठ नेतागण

प्रश्न 17.
1959 में स्वतन्त्र पार्टी किसने बनाई?
(a) राजगोपालाचारी
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) कामराज नादर
(d) जयप्रकाश नारायण
उत्तर-
(a) राजगोपालाचारी

प्रश्न 18.
1969 में नयी कांग्रस के बम्बई अधिवेशन में किसने अध्यक्षता की?
(a) शंकर दयाल शर्मा
(b) सी. सब्रह्मणियम
(c) के. कामराज
(d) जगजीवन राम
उत्तर-
(d) जगजीवन राम

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 14 कांग्रेसी प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना

प्रश्न 19.
1971 के चुनावों में कांग्रेस को लोकसभा में कल कितने स्थान मिले?
(a) 283
(b) 300
(c) 320
(d) 352
उत्तर-
(d) 352

प्रश्न 20.
‘गरीबी हटाओ’ के नारे ने किस चुनाव में अपना चमत्कारी प्रभाव दिखाया?
(a) 1957 का दूसरा चुनाव
(b) 1962 का तीसरा चुनाव
(c) 1967 का चौथा चुनाव
(d) 1971 का मध्यावधि चुनाव
उत्तर-
(d) 1971 का मध्यावधि चुनाव

प्रश्न 21.
विश्वास प्रस्ताव के आधार पर सर्वप्रथम किस प्रधानमंत्री को त्यागपत्र देना पड़ा?
(a) मोरारजी देसाई
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) वी.पी. सिंह
(d) चन्द्रशेखर
उत्तर-
(a) मोरारजी देसाई

प्रश्न 22.
1980 के निर्वाचन के समय भारत के प्रधानमंत्री थे
(a) इन्दिरा गाँधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) वी.पी. सिंह
उत्तर-
(a) इन्दिरा गाँधी

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 14 कांग्रेसी प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में से कौन नेता श्रीमती इन्दिरा गाँधी की सरकार में उप प्रधानमंत्री थे?
(a) मोरारजी देसाई
(b) जगजीवन राम
(c) वाई.बी. चौहान
(d) चौधरी चरण सिंह
उत्तर-
(a) मोरारजी देसाई

प्रश्न 24.
1971 के आम चुनाव में इन्दिरा गाँधी ने कौन-सा नारा दिया?
(a) दहेज हटाओ
(b) गरीबी हटाओ
(c) भ्रष्टाचार हटाओ
(d) बेरोजगारी हटाओ
उत्तर-
(b) गरीबी हटाओ

प्रश्न 25.
कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी के संस्थापक नेता कौन थे?
(a) बहुगुणा
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) जगजीवन राम
(d) रामविलास पासवान
उत्तर-
(c) जगजीवन राम

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 14 कांग्रेसी प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना

प्रश्न 26.
कांग्रेस की स्थापना कौन किया था?
(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) लार्ड माउन्ट बेटन
(c) राज राममोहन राय
(d) सरदार पटेल
उत्तर-
(a) ए.ओ. ह्यूम

प्रश्न 27.
भारत में गैर कांग्रेस सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) चन्द्रशेखर
(b) मोरारजी देसाई
(c) वी.पी. सिंह
(d) आई.के. गुजराल
उत्तर-
(b) मोरारजी देसाई