Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

Bihar Board 12th Political Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 1.
जनता पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1977
(B) 1978
(C) 1979
(D) 1980
उत्तर-
(A) 1977

Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 2.
भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) वी. वी. गिरि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन

प्रश्न 3.
भारत में कुल कितने राज्य हैं?
(A) 26
(B) 27
(C) 28
(D) 29
उत्तर-
(D) 29

प्रश्न 4.
भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल कब लगाया गया था?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1980
उत्तर-
(A) 1975

Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 5.
चिपको आंदोलन से कौन संबंधित है?
(A) आर. के. पचौरी
(B) वंदना शिवा
(C) सुंदरलाल बहुगुणा
(D) मेधा पाटकर
उत्तर-
(C) सुंदरलाल बहुगुणा

प्रश्न 6.
किस प्रधानमंत्री ने मंडल आयोग की सिफारिश को लागू किया?
(A) वी. पी. सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) इंदिरा गांधी
(D) मोरारजी देसाई.
उत्तर-
(A) वी. पी. सिंह

प्रश्न 7.
राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई?
(A) 1953
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957
उत्तर-
(A) 1953

प्रश्न 8.
1974 की रेल हड़ताल के नेता कौन थे?
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) राज नारायण
(C) जॉर्ज फनांडिस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) जॉर्ज फनांडिस

प्रश्न 9.
भारत में मतदाता होने की न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 16 वर्ष
(B) 17 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 19 वर्ष
उत्तर-
(C) 18 वर्ष

प्रश्न 10.
भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत कब हुई?
(A) 1989
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
उत्तर-
(B) 1991

Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 11.
क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ?
(A) 1960
(B) 1961
(C) 1962
(D) 1993
उत्तर-
(C) 1962

प्रश्न 12.
‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ की. स्थापना कब हुई?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1955
उत्तर-
(A) 1945

प्रश्न 13.
मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई? ।
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1908
उत्तर-
(B) 1906

प्रश्न 14.
“पंचशील समझौता” किन दो देशों के बीच हस्ताक्षरित हुआ था?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और अमेरिका
(D) भारत और रूस
उत्तर-
(B) भारत और चीन

प्रश्न 15.
ए. आइ. ए. डी. एम. के. किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?
(A) बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिसा
(D) केरल
उत्तर-
(B) तमिलनाडु

Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 16.
बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973
उत्तर-
(B) 1971

प्रश्न 17.
“वारसा संधि” किस देश का सैनिक गुट था?
(A) सोवियत संघ
(B) अमेरिका
(C) पश्चिम जर्मनी
D) फ्रांस
उत्तर-
(A) सोवियत संघ

प्रश्न 18.
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?
(A) जेनेवा
(B) बर्लिन
(C) न्यूयॉर्क.
(D) हेग
उत्तर-
(D) हेग

प्रश्न 19.
बराक ओबामा किस देश के राष्ट्रपति थे?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
उत्तर-
(A) अमेरिका

प्रश्न 20.
द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?
(A) 1951-1956
(B) 1956-1961
(C) 1961-1966
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) 1956-1961

प्रश्न 21.
कांग्रेस में प्रथम विभाजन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1968
(B) 1969
(C) 1970
(D) 1971
उत्तर-
(B) 1969

प्रश्न 22.
भारत के पहले गृहमंत्री कौन थे?
(A) के. एम. मुंशी
(B) डॉ. अम्बेडकर
(C) सरदार पटेल
(D) पंडित नेहरू
उत्तर-
(C) सरदार पटेल

प्रश्न 23.
बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
(A) सुचेता कृपलानी
(B) राबड़ी देवी
(C) सरोजनी नायडू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सुचेता कृपलानी

Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 24.
“सम्पूर्ण क्रांति” का नारा किसने दिया?
(A) आचार्य कृपलानी
(B) राज नारायण
(C) चन्द्रशेखर
(D) जय प्रकाश नारायण
उत्तर-
(D) जय प्रकाश नारायण

प्रश्न 25.
“जय जवान जय किसान” किसका नारा था?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) इंदिरा गाँधी
(C) मोरारजी देसाई
(D) राजीव गाँधी
उत्तर-
(A) लाल बहादुर शास्त्री

प्रश्न 26.
राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
उत्तर-
(C) 1952

प्रश्न 27.
इंग्लैंड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?
(A) जॉन मेजर
(B) टोनी ब्लेयर
(C) डेविड कैमरून
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 28.
प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) स्वीट्जरलैण्ड
(D) नेपाल
उत्तर-
(C) स्वीट्जरलैण्ड

प्रश्न 29.
निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं है?
(A) सुनीता नारायण
(B) मेधा पाटकर
(C) आर. के. पचौरी
(D) अरविंद केजरीवाल
उत्तर-
(D) अरविंद केजरीवाल

Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 30.
एमनेस्टी इन्टरनेशनल किससे संबंधित है
(A) बाल श्रम
(B) मानवाधिकार
(C) पर्यावरण
(D) शिक्षा ।
उत्तर-
(B) मानवाधिकार

प्रश्न 31.
सार्क का मुख्यालय कहाँ है?
(A) इस्लामाबाद
(B) नई दिल्ली
(C) काठमांडू
(D) ढाका
उत्तर-
(C) काठमांडू

प्रश्न 32.
भारत में वित्तीय वर्ष होता है
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
उत्तर-
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

प्रश्न 33.
गुट-निरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया= गया था?
(A) नई दिल्ली
(B) काहिरा
(C) हवाना
(D) बेलग्रेड
उत्तर-
(D) बेलग्रेड

प्रश्न 34.
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई?
(A) 1985
(B) 1885
(C) 1886
(D) 1906
उत्तर-
(B) 1885

प्रश्न 35.
भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई थी?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
उत्तर-
(B) 1951

प्रश्न 36.
‘विश्व महिला दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 8 फरवरी
(B) 8 मार्च
(C) 8 अप्रैल
(D) 8 मई
उत्तर-
(B) 8 मार्च

Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 37.
1930 में गाँधी जी ने किस आंदोलन की शुरूआत की थी?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) स्वराज आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन
उत्तर-
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन

प्रश्न 38.
भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 45 वर्ष
उत्तर-
(B) 35 वर्ष

प्रश्न 39.
“शिमला समझौता’ किस वर्ष हस्ताक्षरित हुआ?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973
उत्तर-
(C) 1972

प्रश्न 40.
किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ‘ताशकंद समझौते’ पर हस्ताक्षर किए थे?
(A) परवेज मुशर्रफ
(B) जनरल जिया-उल-हक
(C) अयूब खान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) अयूब खान

प्रश्न 41.
अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कब किया गया था?
(A) 9 सितम्बर, 2001
(B) 11 सितम्बर, 2001
(C) 9 सितम्बर, 2002
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) 11 सितम्बर, 2001

Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 42.
जनता पार्टी के शासन काल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) चन्द्रशेखर
(B) चरण सिंह
(C) मोरारजी देसाई
(D) वी. पी. सिंह
उत्तर-
(C) मोरारजी देसाई

प्रश्न 43.
“बीस-सूत्री कार्यक्रम” किस प्रधानमंत्री से संबंधित है?
(A) राजीव गाँधी
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) वी. पी. सिंह
(D) आई. के. गुजराल .
उत्तर-
(B) इन्दिरा गाँधी

प्रश्न 44.
भारत में कौन-सी दलीय व्यवस्था मौजूद है?
(A) एक दलीय
(B) द्वि-दलीय
(C) बहु-दलीय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) बहु-दलीय

प्रश्न 45.
दक्षेस SAARC की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1987
उत्तर-
(B) 1985

प्रश्न 46.
क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) अलगाववाद
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) राष्ट्रीय हित
उत्तर-
(B) अलगाववाद

Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 47.
भारतीय संविधान को कब लागू किया गया था?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1951
(C) 26 जनवरी, 1952
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) 26 जनवरी, 1950

प्रश्न 48.
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल गाया जा सकता है?
(A) अनुच्छेद 350
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 368
उत्तर-
(B) अनुच्छेद 356

प्रश्न 49.
किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया?
(A) 1960
(B) 1961
(C) 1962
(D) 1963
उत्तर-
(C) 1962

Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 50.
भारत के लौह पुरुष के रूप में कौन जाने जाते हैं?
(A) सरदार पटेल
(B) पंडित नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सरदार पटेल