Bihar Board 12th Political Science Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Political Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi
प्रश्न 1.
संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ. अंबेदकर
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. सच्च्दिानन्द सिन्हा
(D) डॉ. रामानुजम
उत्तर-
(A) डॉ. अंबेदकर
प्रश्न 2.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?
(A) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(B) महात्मा गाँधी
(C) ए. ओ. ह्यूम
(D) एनी बेसेंट
उत्तर-
(C) ए. ओ. ह्यूम
प्रश्न 3.
भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूचि में क्या वर्णित है ?
(A) भाषाओं की सूचि
(B) आरक्षण की सूचि
(C) पंचायती राज के कार्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) भाषाओं की सूचि
प्रश्न 4.
इस समय भारत में कौन-सी दलीय व्यवस्था मौजूद है ?
(A) एक-दलीय व्यवस्था
(B) द्वि-दलीय व्यवस्था
(C) बहु-दलीय व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) बहु-दलीय व्यवस्था
प्रश्न 5.
‘सूचना का अधिकार’ कानून कब लागू हुआ?
(A) 2001
(B) 2003
(C) 2005
(D) 2007
उत्तर-
(C) बहु-दलीय व्यवस्था
प्रश्न 6.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1985 ई. में
(B) 1885 ई. में
(C) 1886 ई. में
(D) 1906 ई. में
उत्तर-
(B) 1885 ई. में
प्रश्न 7.
राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1953 ई. में
(B) 1955 ई. में
(C) 1956 ई. में
(D) 1957 ई. में
उत्तर-
(C) 1956 ई. में
प्रश्न 8.
संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1942
(B) 1945
(C) 1950
(D) 1952
उत्तर-
(B) 1945
प्रश्न 9.
‘सार्क’ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) इस्लामाबाद
(B) नई दिल्ली
(C) काठमाण्डू
(D) ढाका ।
उत्तर-
(C) काठमाण्डू
प्रश्न 10.
भारत में पहला परमाणु परीक्षण कब हुआ ?
(A) 1973 ई. में
(B) 1974 ई. में
(C) 1975 ई. में
(D) 1976 ई. में
उत्तर-
(B) 1974 ई. में
प्रश्न 11.
पंचायत समिति का प्रमुख कौन होता है ?
(A) मुखिया
(B) सरपंच
(C) पंचायत सेवक
(D) पंचायत प्रमुख ।
उत्तर-
(D) पंचायत प्रमुख ।
प्रश्न 12.
2015 के विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में किस दल ने सरकार बनाई ?
(A) जनता दल (यू.)
(B) राष्ट्रीय जनता दल
(C) कांग्रेस
(D) इनमें से सभी ने
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ने
प्रश्न 13.
सूचना का अधिकार किस वर्ष लागू हुआ?
(A) वर्ष 2004
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर-
(B) वर्ष 2005
प्रश्न 14.
एमनेस्टी इंटरनेशनल किससे संबंधित है ?
(A) बाल श्रम
(B) मानवाधिकार
(C) पर्यावरण
(D) शिक्षा
उत्तर-
(B) मानवाधिकार
प्रश्न 15.
कांग्रेस का विभाजन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1967 ई. में
(B) 1969 ई. में
(C)-1968 ई. में
(D) 1970 ई. में
उत्तर-
(B) 1969 ई. में
प्रश्न 16.
“बीस-सूत्री कार्यक्रम’ किस प्रधानमंत्री से संबंधित है ?
(A) राजीव गाँधी
(B) इंदिरा गाँधी
(C) बी. पी. सिंह
(D) आई. के. गुजरात
उत्तर-
(B) इंदिरा गाँधी
प्रश्न 17.
किस संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया गया?
(A) 42वाँ
(B) 44वाँ
(C) 65वाँ
(D) 73वाँ
उत्तर-
(D) 73वाँ
प्रश्न 18.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?
(A) लियाकत अली
(B) ए. ओ. ह्यूम
(C) एस. एन. बनर्जी
(D) जी. के. गोखले
उत्तर-
(B) ए. ओ. ह्यूम
प्रश्न 19.
भारत में वित्तीय वर्ष होता है
(A) 1 जुलाई से 30 जून तक
(B) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
उत्तर-
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
प्रश्न 20.
भारत में कुल कितने राज्य हैं ?
(A) 26
(B) 27
(C) 28
(D) 29
उत्तर-
(D) 29
प्रश्न 21.
निम्नलिखित में कौन-सा एक मानवाधिकार संगठन है ?
(A) इन्टरपोल
(B) एमनेस्टी इण्टरनेशनल
(C) डब्ल्यू. एच. ओ.
(D) यूनीसेफ
उत्तर-
(B) एमनेस्टी इण्टरनेशनल
प्रश्न 22.
निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य है?
(A) मलेशिया
(B) इंडोनेशिया
(C) जापान
(D) भारत
उत्तर-
(D) भारत
प्रश्न 23.
योजना आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1950 ई. में
(B) 1952 ई. में
(C) 1955 ई. में
(D) 1960 ई. में
उत्तर-
(A) 1950 ई. में
प्रश्न 24.
किस देश ने सुरक्षा परिषद में निषेधाधिकार का सर्वाधिक बार प्रयोग किया?
(A) यू.एस.ए.
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) चीन |
उत्तर-
(D) चीन |
प्रश्न 25.
योजना आयेग को भंग कर कौन-सा आयेग बना?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं |
उत्तर-
(A) नीति आयोग
प्रश्न 26.
बिहार विधानसभा में कितने निर्वाचित सदस्य हैं ?
(A) 242
(B) 243
(C) 244
(D) 245
उत्तर-
(B) 243
प्रश्न 27.
बिहार के राज्यपाल कौन हैं ?
(A) सत्यपाल मल्लिक
(B) रामनाथ कोविंद
(C) देवानंद कुँवर
(D) केसरी नाथ त्रिपाठी
उत्तर-
(A) सत्यपाल मल्लिक
प्रश्न 28.
सिक्किम भारत का हिस्सा कब बना?
(A) 1968
(B) 1970
(C) 1973
(D) 1975
उत्तर-
(D) 1975
प्रश्न 29.
निम्नलिखित में से किस देश ने ‘खुले द्वार की नीति अपनाई ? .
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
उत्तर-
(D) चीन
प्रश्न 30.
ताशकन्द समझौता पर कब हस्ताक्षर हुआ था ?
(A) 1966 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1998 ई. में
(D) 2002 ई. में
उत्तर-
(A) 1966 ई. में
प्रश्न 31.
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति अंतरनिहित है?
(A) अनुच्छेद 368
(B) अनुच्छेद 13
(C) अनुच्छेद 72
(D) अनुच्छेद 108
उत्तर-
(C) अनुच्छेद 72
प्रश्न 32.
बिहार में ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का नेतृत्व किसने किया ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) नितिश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण
उत्तर-
(D) जयप्रकाश नारायण
प्रश्न 33.
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई?
(A) 1978 ई. में
(B) 1979 ई. में
(C) 1980 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) 1980 ई. में
प्रश्न 34.
पर्यावरण के लिए प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) स्टॉकहोम
(B) रियो डी जेनेरियो
(C) न्यूयॉर्क
(D) वाशिंगटन
उत्तर-
(B) रियो डी जेनेरियो
प्रश्न 35.
सिक्किम भारत का सहवर्ती राज्य कब बना?
(A) 1974 ई. में
(B) 1975 ई. में
(C) 1978 ई. में
(D) 1976 ई. में
उत्तर-
(B) 1975 ई. में
प्रश्न 36.
राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1953
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957
उत्तर-
(A) 1953
प्रश्न 37.
क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है ?
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) अलगाववाद
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) राष्ट्रीय हित
उत्तर-
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
प्रश्न 38.
संघवादी व्यवस्था का सर्वोत्तम उदाहरण है ?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) भारत
(D) अमरिका
उत्तर-
(D) अमरिका
प्रश्न 39.
भारत में कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख कौन है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उपराष्ट्रपति
उत्तर-
(A) राष्ट्रपति
प्रश्न 40.
दक्षेस (SAARC) की स्थापना कब हुई? ।
(A) 1957 ई. में
(B) 1992 ई. में
(C) 1990 ई. में
(D) 2008 ई. में
उत्तर-
(B) 1992 ई. में
प्रश्न 41.
11 सितम्बर 2008 को निम्नलिखित में से कौन-सी घटना घटी? ।
(A) भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला
(B) होटल ताज पर आतंकवादी हमला
(C) विश्व व्यापार केन्द्र पर आतंकवादी हमला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 42.
निम्नलिखित में से कौन एक गुट निरपेक्ष आंदोलन के जनक नहीं थे?
(A) सुकर्णो
(B) आराफात
(C) मार्शल टीटो
(D) पं. नेहरू
उत्तर-
(B) आराफात
प्रश्न 43.
मैकमोहन रेखा क्या है ?
(A) भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा
(B) चीन एवं पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा
(C) भारत एवं चीन के बीच सीमा रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) भारत एवं चीन के बीच सीमा रेखा
प्रश्न 44.
किसने “द्वि-राष्ट्र सिद्धांत” का प्रतिपादन किया?
(A) महात्मा गाँधी
(B) पं. नेहरू
(C) जिन्ना
(D) पटेल
उत्तर-
(C) जिन्ना
प्रश्न 45.
क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ?
(A) 1960
(B) 1961
(C) 1962
(D) 1963
उत्तर-
(C) 1962
प्रश्न 46.
राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
उत्तर-
(C) 1952
प्रश्न 47.
‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) इंदिरा गाँधी
(D) कामराज
उत्तर-
(C) इंदिरा गाँधी
प्रश्न 48.
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
(A) वी. वी. गिरी
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) डॉ. शंकर दयाल शर्मा |
उत्तर-
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
प्रश्न 49.
किस प्रधानमंत्री ने मंडल आयोग की सिफारिशों का लागू किया ?
(A) वी. पी. सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी ।
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) मोरारजी देसाई
उत्तर-
(A) वी. पी. सिंह
प्रश्न 50.
बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
(A) सुचेता कृपलानी
(B) राबड़ी देवी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) राबड़ी देवी