Bihar Board 12th Sociology Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Sociology VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi
प्रश्न 1.
आदिम समाज में जादू के कौन से प्रकार को सामाजिक स्वीकृति प्राप्त है?
(A) काला जादू
(B) अनुकरणात्मक जादू
(C) सफेद जादू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) अनुकरणात्मक जादू
प्रश्न 2.
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन-सा एक अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिये सहायता अनुदान की बात करता है ?
(A) 275
(B) 244 (A)
(C) 164 (1)
(D) 334
उत्तर-
(A) 275
प्रश्न 3.
सर्वप्रथम किस वर्ष भ्रष्टाचार निरोधक कानून पास हुआ था ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1955
(D) 1960
उत्तर-
(A) 1947
प्रश्न 4.
किस समाज में सेवा विवाह का प्रचलन है ?
(A) हिन्दू समाज में
(B) मुस्लिम समाज में
(C) जनजातीय समाज में
(D) सिख समाज में
उत्तर-
(C) जनजातीय समाज में
प्रश्न 5.
भारत में निम्न में से कौन कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है ?
(A) जातिवाद
(B) क्षेत्रवाद
(C) धर्मान्धता
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर-
(D) उपयुक्त सभी
प्रश्न 6.
“कास्ट इन इण्डिया” नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(A) सेनार्ट
(B) हेतुकर झा
(C) सच्चिदानंद
(D) नर्मदेश्वर प्रसाद
उत्तर-
(C) सच्चिदानंद
प्रश्न 7.
किस वर्ष बिहार में पूर्ण नशांदी कानून लागू हुआ ?
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2018
उत्तर-
(B) 2016
प्रश्न 8.
बिहार में पंचायतों के चुनाव में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं?
(A) 33%
(B) 50%
(C) 30%
(D) 40%
उत्तर-
(B) 50%
प्रश्न 9.
निम्न में से किस संस्था ने सर्वप्रथम जनजातियों के लिये कल्याण कार्य शुरू किया?
(A) सर्व सेवा संघ
(B) ईसाई मिशनरीज
(C) आदिम सेवा संघ
(D) सर्वकल्याण संस्थान
उत्तर-
(C) आदिम सेवा संघ
प्रश्न 10.
भील नामक जनजाति किस राज्य में निवास करती है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) असम
उत्तर-
(A) राजस्थान
प्रश्न 11.
निम्न में से कौन नातेदारी की रीतियाँ नहीं हैं ?
(A) परिहार
(B) वर्गीकृत संज्ञायें
(C) परिहास संबंध
(D) माध्यमिक संबोधन
उत्तर-
(D) माध्यमिक संबोधन
प्रश्न 12.
किस वर्ष संसद से “तीन तलाक” कानून पास हुआ ?
(A) 2016
(B) 2017
(C) 2018
(D) 2019
उत्तर-
(B) 2017
प्रश्न 13.
जनसंचार को प्रजातंत्र का कौन-सा स्तम्भ कहा जाता है ?
(A) तीसरा स्तंभ
(B) चौथा स्तंभ
(C) दूसरा स्तंभ
(D) पहला स्तंभ
उत्तर-
(B) चौथा स्तंभ
प्रश्न 14.
सोरोरेट क्या है ?
(A) साली विवाह
(B) बहु विवाह
(C) देवर विवाह
(D) बहुपति विवाह
उत्तर-
(A) साली विवाह
प्रश्न 15.
पंचायती राज संस्था में कितने स्तर होते हैं ?
(A) चार
(B) सात
(C) तीन
(D) पाँच
उत्तर-
(C) तीन
प्रश्न 16.
समाज शास्त्र का जन्म किस वर्ष हुआ?
(A) 1838
(B) 1836
(C) 1898
(D) 1810
उत्तर-
(A) 1838
प्रश्न 17.
धर्म की उत्पत्ति के “मानावाद” के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) मैरेट
(B) टायलर
(C) मॉर्गन
(D) दुर्थीम |
उत्तर-
(C) मॉर्गन
प्रश्न 18.
‘चाचा’ नातेदारी की किस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(B) द्वितीयक
प्रश्न 19.
मुस्लिम विवाह के कितने प्रकार होते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर-
(C) चार
प्रश्न 20.
प्रधानमंत्री रोजगार योजना किस क्षेत्र के युवकों को रोजगार प्रदान, करता है?
(A) ग्रामीण क्षेत्र
(B) ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र
(C) नगरीय क्षेत्र
(D) आदिवासी क्षेत्र
उत्तर-
(B) ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र
प्रश्न 21.
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दशक कब मनाया गया ?
(A) 1975-85
(B) 1980-90
(C) 1985-95
(D) 1990-2000
उत्तर-
(A) 1975-85
प्रश्न 22.
फेरा कानून संबंधित है
(A) काला धन
(B) बालश्रम
(C) मद्यपान
(D) वेश्यावृत्ति
उत्तर-
(A) काला धन
प्रश्न 23.
परीक्षण विवाह किस जनजाति में पाया जाता है ?
(A) भील
(B) मुंडा
(C) नागा
(D) खासी
उत्तर-
(D) खासी
प्रश्न 24.
बिहार में जातीय तनाव का मुख्य कारण क्या है ?
(A) राजनीति
(B) धर्म
(C) शिक्षा
(D) फैशन
उत्तर-
(A) राजनीति
प्रश्न 25.
निम्न में से किसने ‘सोशियोलॉजी’ शब्दावली का सृजन किया ?
(A) स्पेंसर
(B) अगस्त कॉम्ट
(C) दुखीम
(D) कार्ल मार्क्स
उत्तर-
(B) अगस्त कॉम्ट
प्रश्न 26.
1856 में निम्न में से किनके प्रयास से विधवा कानून पारित हुआ ?
(A) राम मोहन राय
(B) रमा बाई
(C) ज्योतिबा फूले
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
उत्तर-
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
प्रश्न 27.
किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में ‘एण्टी नारकोटिक एक्ट’ पास हुआ?
(A) राजीव गाँधी
(B) वी. पी. सिंह
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) अटल बिहारी वाजपेई
उत्तर-
(A) राजीव गाँधी
प्रश्न 28.
हिन्दू विवाह का कौन-सा प्रकार परस्पर प्रेम पर आधारित है ?
(A) गंधर्व
(B) प्रजापत्य
(C) असुर
(D) राक्षस
उत्तर-
(A) गंधर्व
प्रश्न 29.
मुसलमानों में कितने प्रकार के ‘मेहर’ का प्रचलन है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर-
(A) दो
प्रश्न 30.
किस दिन अंतर्राष्ट्रीय औषधि दुरुपयोग एवं अनैतिक व्यापार निरोधक दिवस मनाया जाता है ?
(A) 26 जून
(B) 27 जून
(C) 05 जून
(D) 11 जून
उत्तर-
(A) 26 जून
प्रश्न 31.
युवा संगठन किस समाज में पाया जाता है ?
(A) ग्रामीण समाज
(B) नगरीय समाज
(C) आदिम समाज
(D) औद्योगिक समाज
उत्तर-
(A) ग्रामीण समाज
प्रश्न 32.
भारत के किस राज्य में एड्स के पहले रोगी की सूचना मिली ?
(A) बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) हरियाणा.
उत्तर-
(B) तमिलनाडु
प्रश्न 33.
समाजशास्त्र को ‘सामाजिक स्थैतिक’ एवं ‘सामाजिक गतिक’ में किसने विभाजित किया ?
(A) मेकाईवर एवं पेज
(B) जॉनसन
(C) अगस्त कॉम्ट
(D) दुर्जीम
उत्तर-
(C) अगस्त कॉम्ट
प्रश्न 34.
आपसी सहमति से तलाक को मुसलमानों में कहा जाता है ?
(A) मुबारत
(B) मुताह
(C) खुला
(D) डावर
उत्तर-
(A) मुबारत
प्रश्न 35.
इनमें से कौन वर्ग की विशेषता नहीं है ?
(A) जन्म
(B) वर्ग चेतना
(C) गतिशीलता
(D) अर्जित परिस्थिति
उत्तर-
(A) जन्म
प्रश्न 36.
बिहार में पंचायती राज के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) पाँच वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) सात वर्ष
(D) चार वर्ष
उत्तर-
(A) पाँच वर्ष
प्रश्न 37.
किस वर्ष घरेलू हिंसा कानून पास हुआ?
(A) 2005
(B) 2007
(C) 1998
(D) 2009
उत्तर-
(A) 2005
प्रश्न 38.
“बिटलाहा’ परम्परा किस समाज में पायी जाती है ?
(A) आदिम समाज
(B) मुस्लिम समाज
(C) सिख समाज
(D) नगरीय समाज
उत्तर-
(A) आदिम समाज
प्रश्न 39.
निम्न में से किसने जाति व्यवस्था की उत्पत्ति के धार्मिक सिद्धांत की वकालत की?
(A) होकार्ट एवं सेनार्ट
(B) हर्बट रिजले
(C) मजुमदार एवं मदन
(D) जी. एस. घुर्ये
उत्तर-
(D) जी. एस. घुर्ये
प्रश्न 40.
निम्न में से किनके प्रयास से सती प्रथा उन्मूलन संभव हुआ?
(A) राम मोहन राय
(B) रमा बाई
(C) विनोबा भावे
(D) राम मनोहर लोहिया
उत्तर-
(A) राम मोहन राय
प्रश्न 41.
निम्न में से कौन जनजाति की विशेषता है ?
(A) समान भू-भाग
(B) समान भाषा
(C) समान संस्कृति
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी
प्रश्न 42.
मुसलमानों में निम्न में से विवाह का कौनसा प्रकार अस्थायी होता
(A) निकाह
(B) मुताह
(C) फासिद
(D) मुबारत
उत्तर-
(B) मुताह
प्रश्न 43.
निम्न में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है ?
(A) गुमनामता
(B) प्रदूषण
(C) ‘मैं’ की भावना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 44.
संविधान के कौन से संशोधन के द्वारा स्थानीय स्वशासन में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की कोशिश की गई थी.?
(A) 50वाँ एवं 52वाँ
(B) 73वाँ एवं 74वाँ
(C) 81वाँ एवं 82वाँ
(D) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर-
(B) 73वाँ एवं 74वाँ
प्रश्न 45.
निम्न में से कौन एक अनुसूचित जाति नहीं है ?
(A) मुसहर
(B) दुसाध
(C) रजक
(D) धनुक
उत्तर-
(D) धनुक
प्रश्न 46.
“झूम खेती” किस समुदाय में प्रचलित है ?
(A) आदिवासी समुदाय
(B) सिख समुदाय
(C) ईसाई समुदाय
(D) मुस्लिम समुदाय
उत्तर-
(A) आदिवासी समुदाय
प्रश्न 47.
बिहार में बेरोजगारी भत्ता के रूप में बेरोजगारों को कितनी राशि दी जाती है?
(A) एक हजार
(B) पाँच हजार
(C) तीन हजार
(D) चार हजार
उत्तर-
(C) तीन हजार
प्रश्न 48.
पंचायत समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) प्रमुख
(B) सरपंच
(C) चेयरमैन
(D) मुखिया
उत्तर-
(A) प्रमुख
प्रश्न 49.
धर्म के सामाजिक सिद्धांत से कौन जुड़े हुए हैं ?
(A) दुर्थीम
(B) फ्रेजर
(C) टायलर
(D) मैक्समूलर
उत्तर-
(A) दुर्थीम
प्रश्न 50.
मनुस्मृति के रचनाकार कौन है ?
(A) तुलसीदास
(B) वेदव्यास
(C) चाणक्य
(D) मनु
उत्तर-
(D) मनु