Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 9th Social Science Economics Objective Answers Chapter 6 कृषक मजदूर
प्रश्न 1.
बिहार की अर्थव्यवस्था आधारित है
(a) उद्योगों पर
(b) कृषि पर
(c) कुटीर एवं लघु उद्योगों पर
(d) उपरोक्त में सभी
उत्तर-
(b) कृषि पर
प्रश्न 2.
औसत कृषक श्रमिकों को रोजगार प्राप्त होता है
(a) 5-6 महीने
(b) 4-5 महीने
(c) 3-4 महीने
(d) 1-2 महीने
उत्तर-
(a) 5-6 महीने
प्रश्न 3.
बिहार में लगभग कृषक जीवन निर्वाह के लिए कृषि पर निर्भर है.
(a)76 फीसदी
(b) 81 फीसदी
(c) 71 फीसदी
(d) 68 फीसदी
उत्तर-
(b) 81 फीसदी
प्रश्न 4.
सामान्य अर्थों में कृषि श्रमिक से मतलब ऐसे भूमिहीन श्रमिकों से होता है जो कृषि का कार्य करते हैं
(a) अपने भूमि पर
(b) दूसरे व्यक्तियों के भूमि पर
(c) ठेका के भूमि पर
(d) सरकारी भूमि पर
उत्तर-
(b) दूसरे व्यक्तियों के भूमि पर
प्रश्न 5.
भारत में कितने प्रतिशत आबादी मजदूर के रूप में काम करते हैं ?
(a) 75 प्रतिशत
(b) 68 प्रतिशत
(c) 71 प्रतिशत
(d) 78 प्रतिशत
उत्तर-
(a) 75 प्रतिशत
प्रश्न 6.
कृषि-श्रमिकों से हमारा अभिप्राय है
(a) कृषि में कार्यरत श्रमिक
(b) कृषि-संबद्ध अन्य धंधों के श्रमिक
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
प्रश्न 7.
ऐसे श्रमिक जिनके पास कृषि-योग्य भूमि नहीं होती है, उन्हें कहते हैं
(a) छोटे किसान
(b) सीमांत किसान
(c) भूमिहीन श्रमिक
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(c) भूमिहीन श्रमिक
प्रश्न 8.
2001 की जनगणना के अनुसार, बिहार में कृषि-श्रमिकों की संख्या है –
(a) 30 लाख
(b) 40 लाख
(c) 60 लाख
(d) 50 लाख
उत्तर-
(d)50 लाख
प्रश्न 9.
सम्बद्ध मजदूर वे हैं जो-
(a) किसी खास किसान के यहाँ कार्य करते हैं
(b) किसी किसान के यहाँ हल चलाने का काम करते हैं
(c) जमींदारों के यहाँ नौकरी करते हैं
(d) कुछ भी काम नहीं करते
उत्तर-
(a) किसी खास किसान के यहाँ कार्य करते हैं
प्रश्न 10.
बिहार के कृषि-मजदूर पलायन करते हैं
(a) पटना की ओर
(b) उड़ीसा की ओर
(c) पंजाब की ओर
(d) धनबाद की ओर
उत्तर-
(c) पंजाब की ओर
प्रश्न 11.
भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है
(a) उद्योग
(b) कृषि
(c) बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(b) कृषि
प्रश्न 12.
कौन ऋण में जन्म लेता है और ऋण में ही मर जाता है ?
(a) उद्योगपति
(b) कृषक I
(c) भूमि के स्वामी
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर-
(b) कृषक I
प्रश्न 13.
प्रथम कृषि श्रम जाँच समिति कब बनी थी?
(a) 1950-51
(b) 1960-61
(c) 1970-71
(d) 1990-91
उत्तर-
(a) 1950-51
प्रश्न 14.
“दरिद्र कृषि, दरिद्र राजा, दरिद्र देश” किसने कहा?
(a) क्वेसने
(b) राजा राम मोहन राय
(c) गाँधीजी
(d) जे. एस. केन्स
उत्तर-
(a) क्वेसने
प्रश्न 15.
बिहार में (समस्तीपुर जिले) पूसा में इम्पीरीकल एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट कब खुला था ?
(a) 1905
(b) 2005
(c) 1906
(d) 2007
उत्तर-
(a) 1905
प्रश्न 16.
बिहार की जनसंख्या (2011 के अनुसार ) कितनी है ?
(a) 10 करोड़ 38 लाख
(b) 10 करोड़ 29 लाख
(c) 11 करोड़ 30 लाख
(d) 10 करोड़ 40 लाख
उत्तर-
(a) 10 करोड़ 38 लाख
प्रश्न 17.
बिहार में कृषक मजदूरों के मुख्य समस्याएँ हैं
(a) कम मजदूरी
(b) सहायक उद्योग धंधों का अभाव
(c) अधिक काम के घंटे
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 18.
बिहार के खेतिहर मजदूर की दयनीय स्थिति के बारे में 8 जून, 1893 को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में सवाल पूछा गया था वह जिला कौन-सा था ?
(a) पटना
(b) गया
(c) भागलपुर
(d) औरंगाबाद
उत्तर-
(b) गया
प्रश्न 19.
“लागल झूलनिया के धक्का, बलम गईलन कलकत्ता’ के लोकगीतकार कौन थे?
(a) मुंशी प्रेमचन्द
(b) महादेवी वर्मा
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) भिखारी ठाकुर
उत्तर-
(d) भिखारी ठाकुर
प्रश्न 20.
2001 में बिहार में कृषक मजदूरों की संख्या थी
(a) 48%
(b) 42%
(c) 52%
(d) 26.5%
उत्तर-
(a)48%
प्रश्न 21.
1991 में बिहार में कृषक मजदूरों की संख्या थी
(a) 26.1%
(b) 37.1%
(c) 26.5%
(d) 37.8%
उत्तर-
(b) 37.1%
प्रश्न 22.
बिहार के कृषक मजदूर हैं
(a) अशिक्षित
(b) शिक्षित
(c) ज्ञानी
(d) कुशल
उत्तर-
(a) अशिक्षित
प्रश्न 23.
सामान्यतः कृषक मजदूर हो निम्न भागों में बाँटा जा सकता है
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर-
(a) तीन
प्रश्न 24.
ऐसे मजदूर जिनके पास खेती करने के लिए अपनी कोई भूमि नहीं होती है उन्हें कहते हैं
(a) छोटा किसान
(b) बड़ा किसान
(c) भूमिहीन मजदूर
(d) जमींदार
उत्तर-
(c) भूमिहीन मजदूर
प्रश्न 25.
2011 में बिहार में कृषक मजदूरों की संख्या है.
(a) 1,34,17,77
(b) 1,33,16,77
(c) 1,63,16,17
(d) 1,35,18,78
उत्तर-
(a) 1,34,17,77
प्रश्न 26.
2011 के अनुसार भारत में कुल खेतिहर मजदूरों की संख्या थी
(a) 26.5 प्रतिशत
(b) 26.4 प्रतिशत
(c) 26.0 प्रतिशत
(d) 26.2 प्रतिशत
उत्तर-
(a) 26.5 प्रतिशत
प्रश्न 27.
कुशल श्रमिक या ग्रामीण कलाकार कहा जाता है जो कार्यों को करते हैं
(a) बढ़ई के काम
(b) राजमिस्त्री के काम
(c) लोहार के काम
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 28.
2011 में बिहार में कृषक मजदूरों की संख्या थी
(a) 26.5 प्रतिशत
(b) 52 प्रतिशत
(c) 48 प्रतिशत
(d) 42 प्रतिशत
उत्तर-
(c) 48 प्रतिशत
प्रश्न 29.
1991 में बिहार में कृषक मजदूरों की संख्या थी
(a) 37.8 प्रतिशत
(b) 26.5 प्रतिशत
(c) 26.1 प्रतिशत
(d) 37.1 प्रतिशत
उत्तर-
(d) 37.1 प्रतिशत
प्रश्न 30.
बिहार के कृषक मजदूर हैं
(a) कुशल
(b) अशिक्षित
(c) शिक्षित
(d) ज्ञानी
उत्तर-
(b) अशिक्षित
प्रश्न 31.
सामान्यतः कृषक मजदूरों को निम्न भागों में बाँटा जा सकता है
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर-
(b) तीन
प्रश्न 32.
राष्ट्रीय श्रम आयोग के अनुसार कृषक श्रमिक के निम्न प्रकार हैं
(a) भूमिहीन श्रमिक
(b) सीमांत कृषक अर्थात् बहुत छोटा किसान
(c) छोटे किसान
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(a) भूमिहीन श्रमिक
प्रश्न 33.
बिहार की संपूर्ण जनसंख्या में कृषि-श्रमिकों का अनुपात है
(a) 20 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 48 प्रतिशत
(d) 58 प्रतिशत
उत्तर-
(c) 48 प्रतिशत
प्रश्न 34.
बिहार में कृषि-श्रमिकों की संख्या में वृद्धि का कारण है
(a) कृषि का पिछड़ापन
(b) सहायक उद्योग-धंधों का अभाव
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) उपर्युक्त (a) एवं (b) दोनों
प्रश्न 35.
बिहार में कृषि मजदूरों की क्या समस्याएँ हैं ?
(a) रोजगार का अभाव
(b) न्यून आय
(c) निम्न जीवन-स्तर
(d) उपर्युक्त तीनों
उत्तर-
(d) उपर्युक्त तीनों
प्रश्न 36.
बिहार के बहुत छोटे किसानों में ऋणग्रस्तता का अनुपात क्या है ?
(a) 30 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c)50 प्रतिशत
(d) 70 प्रतिशत
उत्तर-
(d) 70 प्रतिशत
प्रश्न 37.
बँधुआ मजदूर उन्मूलन अधिनियम पारित हुआ था
(a) 1962 में
(b) 1972 में
(c) 1976 में
(d) 1986 में
उत्तर-
(c) 1976 में
प्रश्न 38.
अर्द्धकुशल मजदूर हैं जो इन कार्यों को करते हैं
(a) कुआँ खोदने के
(b) गाड़ी चलाने के
(c) मिट्टी खोदने के
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी