Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 4 लाल पान की बेगम
प्रश्न 1.
फणीश्वरनाथ रेणु का जन्म कब हुआ था?
(a) 4 मार्च 1921
(b) 4 मार्च 1922
(c) 3 मार्च 1921
(d) 3 मार्च 1922
उत्तर-
(a) 4 मार्च 1921
प्रश्न 2.
उनका जन्म किस जिला में हुआ था ?
(a) अररिया
(b) मोतिहारी
(c) दरभंगा
(d) सीवान
उत्तर-
(a) अररिया
प्रश्न 3.
इनका जन्म किस गाँव में हुआ था ?
(a) औराही हिंगना
(b) अवरोही हिंगना
(c) हिंगना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) औराही हिंगना
प्रश्न 4.
उनकी प्रारंगीक शिक्षा कहाँ से हुई?
(a) गढ़बनौली
(b) सिमरबनी
(c) अररिया
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी
प्रश्न 5.
लाल पान की बेगम पाठ के रचयिता कौन हैं?
(a) फणीश्वरनाथ रेणु
(b) रामकुमार
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) लक्ष्मीनारायण
उत्तर-
(a) फणीश्वरनाथ रेणु
प्रश्न 6.
उनकी माध्यमिक शिक्षा नेपाल के किस आदर्श उच्च विद्यालय में हुई?
(a) विराटनगर
(b) विरान नगर
(c) विराट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) विराटनगर
प्रश्न 7.
रेणु ने किस वर्ष स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख सेनानी की भूमिका निभाई?
(a) 1942
(b) 1943
(c) 1945
(d) 1947
उत्तर-
(a) 1942
प्रश्न 8.
किस वर्ष नेपाल जनता को रजाशाही के दमन और अत्याचारों से मुक्ति के लिए रेणु जी ने सक्रिय योगदान दिया ?
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1953
(d) 1925
उत्तर-
(a) 1950
प्रश्न 9.
वे दमन और किसके विरुद्ध आजीवन संघर्षरत रहे ?
(a) शोषण
(b) शिकार
(c) अत्याचार
(d) विरोध
उत्तर-
(a) शोषण
प्रश्न 10.
सत्ता के दमनचक्र के विरोध में उन्होंने किसकी उपाधी का त्याग कर दिया था?
(a) पद्मश्री
(b) पद्मविभूषण
(c) पदमेश्वरी
(d) पद्म
उत्तर-
(a) पद्मश्री
प्रश्न 11.
उनकी मृत्यु कब हुआ था ?
(a) 11 अप्रैल, 1997
(b) 11 अप्रैल, 1978
(c) 11 अप्रैल, 1934
(d) 12 अप्रैल, 1967
उत्तर-
(a) 11 अप्रैल, 1997
प्रश्न 12.
उनकी प्रमुख कृतियाँ कौन-सी है?
(a) मैला आँचल
(b) परती परिकथा
(c) दीर्घतया
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 13.
उनकी उपन्यास कौन-सी है?
(a) ठुमरी
(b) अग्निखोर
(c) आदिम रात्रि की महक
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी
प्रश्न 14.
उनकी कहानी कौन-सी है ? ।
(a) ऋणजन-धनजल
(b) बन तुलसी की गंध
(c) श्रुत अश्रुत पूर्व
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 15.
रेणुजी का वास्तविक उदय 1954 में किस उपन्यास से हुआ था?
(a) मैला आँचल
(b) परती परिकथा
(c) दीर्घतया
(d) जुलूस
उत्तर-
(a) मैला आँचल
प्रश्न 16.
उनकी पहली कहानी ‘बरबाबा’ किस वर्ष सप्ताहिक विश्वमित्र में छप चुकी थी?
(a) 1936 ई. में
(b) 1937 ई. में
(c) 1963 ई. में
(d) 1921 ई. में
उत्तर-
(a) 1936 ई. में
प्रश्न 17.
देश के स्वतंत्र हो जाने के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं का ध्यान कहा गया ?
(a) ग्रामोत्थान की ओर
(b) शहर की ओर
(c) गाँव की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) ग्रामोत्थान की ओर
प्रश्न 18.
लाल पान की बेगम एक कैसी कहानी है ?
(a) आंचलिक
(b) चंचलिक
(c) चंचल
(d) कंचन
उत्तर-
(a) आंचलिक
प्रश्न 19.
कौन-सी कहानी हमारी बेगम मनपसंद है?
(a) लालपान
(b) पीलापान
(c) मुमताज
(d) लाल
उत्तर-
(a) लालपान
प्रश्न 20.
लाल पान की बेगम कौन-सी परिवेश की कहानी है ?
(a) ग्रामीण
(b) शहरी
(c) ग्रामीण-शहरी
(d) महानगर
उत्तर-
(a) ग्रामीण
प्रश्न 21.
नाच देखने-दिखाने के बहाने कहानीकार ने ग्रामीण जीवन के कौन सा रंग-रंगे का संवेदना प्रकट किया है ?
(a) अनेक
(b) लाल
(c) हर
(d) पीला
उत्तर-
(a) अनेक
प्रश्न 22.
हमारी पाठ्यपुस्तक में रेणु किस शीर्षक कहानी में शामिल है ?
(a) लालपान की बेगम
(b) मैला आँचल
(c) जुलूस
(d) ग्राम गीता का मर्म
उत्तर-
(a) लालपान की बेगम
प्रश्न 23.
लाल णन की बेगम किसे कहा गया है ?
(a) बिरजू की माँ
(b) बिरजू का बाप
(c) माँगटोक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) बिरजू की माँ
प्रश्न 24.
लाल पान की बेगम कहानी का मुख्य पात्र क्या है ?
(a) बिर के बाद
(b) बिरजू के माँ
(c) बेगम
(d) लाल पान
उत्तर-
(a) बिर के बाद
प्रश्न 25.
रेणु जी के जीवन के साहित्यकार कैसी है?
(a) ग्रामीण
(b) शहरी
(c) घरेलू
(d) बचपना
उत्तर-
(a) ग्रामीण
प्रश्न 26.
बिरजू के बाप सुबह से किस चीज की व्यवस्था में निकला हुआ था?
(a) मोटरगाड़ी
(b) बैलगाड़ी
(c) साइकिल
(d) कार
उत्तर-
(a) मोटरगाड़ी
प्रश्न 27.
‘लालपान की बेगम’ गद्य की कौन-सी विधा है ?
(a) ललित निबंध
(b) शब्द-चित्र
(c) आत्मकथा
(d) कहानी
उत्तर-
(d) कहानी
प्रश्न 28.
बिरजू की माँ के आराध्यदेव कौन थे ?
(a) श्रीगणेश
(b) बजरंगबली
(c) भैरोबाबा
(d) भोलाबाबा
उत्तर-
(d) भोलाबाबा
प्रश्न 29.
चंपिया और बिरजू किस संबंध से आपस में जुड़े हुए हैं ?
(a) सगे भाई-बहन के
(b) बाँ-बेटे के
(c) चचेरे भाई-बहन के
(d) दूर के रिश्ते के
उत्तर-
(c) चचेरे भाई-बहन के
प्रश्न 30.
बिरजू का बप्पा किस सवारी से सपरिवार नाच देखने गया था ?
(a) माँगी हुई जीप से
(b) सरकारी बस से
(c) बैलगाड़ी से
(d) मुखियाजी के ट्रैक्टर से
उत्तर-
(c) बैलगाड़ी से
प्रश्न 31.
चंपिया और बिरजू किस संबंध से आपस में जुड़े हुए हैं ?
(a) सरो भाई-बहन के
(b) माँ-बेटे के
(c) चचेरै भाई-बहन के
(d) दूर के रिश्ते के
उत्तर-
(c) चचेरै भाई-बहन के
प्रश्न 32.
बिरजू की माँ अपने पति को किस रूप से समझती है ?
(a) पतिदेव के रूप में
(b) पियक्कड़ के रूप में।
(c) गोबर गणेश के रूप में
(d) साक्षात राक्षस के रूप में
उत्तर-
(c) गोबर गणेश के रूप में
प्रश्न 33.
‘लालपान की बेगम’ कौन-सा आभूषण पहनकर नाच देखने गई थी?
(a) नयी अंगूठी
(b) चाँदी की हँसुली
(c) नया कँगना
(d) रूपा का मँगटीका
उत्तर-
(d) रूपा का मँगटीका
प्रश्न 34.
फणीश्वरनाथ रेणु किस रूप में विशेष ख्यात है?
(a) पत्रकार के रूप में ।
(b) आंचलिक कथाकार के रूप में
(c) सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में
(d) अच्छे नेता के रूप में
उत्तर-
(b) आंचलिक कथाकार के रूप में
प्रश्न 35.
टोले-मुहल्ले के लोग बिरजू की माँ को क्या कहते हैं ?
(a) लाल पान की बेगम
(b) बादशाह
(c) बेगम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) लाल पान की बेगम
प्रश्न 36.
बिरजू की माँ ने क्या भरकर मीठी रोटी बनाई?
(a) शकरकंद
(b) दाल
(c) मकई
(d) सत्तू
उत्तर-
(a) शकरकंद
प्रश्न 37.
बिरजू की माँ के माथे पर किस चीज की चाँदनी शोभती है ?
(a) मागटिके
(b) बल
(c) सुन्दरता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) मागटिके
प्रश्न 38.
चम्पिया बिरजू की कौन थी?
(a) बहन
(b) माँ
(c) पत्नी
(d) बेटी
उत्तर-
(a) बहन
प्रश्न 39.
गौने की साड़ी में एक खास किस्म क्या आता है ?
(a) गंध
(b) चमक
(c) रोनक
(d) सुन्दरता
उत्तर-
(a) गंध
प्रश्न 40.
किस कारण गाँव की औरतें बिरजू की माँ से ईर्ष्या करती है ?
(a) संपन्नता
(b) प्रभुसंपन्नता
(c) समानता
(d) सपन्न
उत्तर-
(a) संपन्नता
प्रश्न 41.
बिरजू की माँ क्यों कूद रही थी?
(a) पिता के गाड़ी लेकर न आने से
(b) गाड़ी लेकर आने से
(c) लाकर वापस ले जाने से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) पिता के गाड़ी लेकर न आने से