Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 9th Social Science History Objective Answers Chapter 8 कृषि और खेतिहर ममाज
प्रश्न 1.
दलहन फसल वाले पौधे की जड़ की गाँठ में पाया जाता है?
(a) नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु
(b) पोटाशियम स्थिरीकरण जीवाणु
(c) फॉस्फेटी स्थिरीकरण जीवाणु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु
प्रश्न 2.
शाही लीची बिहार में मुख्यतः होता है:
(a) हाजीपुर .
(b) समस्तीपुर
(c) मुजफ्फरपुर
(d) सिवान
उत्तर-
(c) मुजफ्फरपुर
प्रश्न 3.
कृषि का आरंभ हुआ:
(a) पूर्व-पाषाण युग में
(b) उत्तर-पाषाण युग में
(c) नवपाषाण युग में
(d) धातु-प्रस्तर युग में
उत्तर-
(c) नवपाषाण युग में
प्रश्न 4.
जुते हुए खेत का प्रमाण किस हड़प्पाई स्थल से मिला है?
(a) हड़प्पा से
(b) मोहनजोदड़ो से
(c) कालीबंगन से
(d) चन्हुदड़ो से
उत्तर-
(c) कालीबंगन से
प्रश्न 5.
बिहार में वर्ष में कितने फसलें उगाई जाती है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
उत्तर-
(c) चार
प्रश्न 6.
बिहार में पहली चीन मिल कहाँ लगाई गई थी?
(a) चंपारण जिला में
(b) सारण जिला में
(c) हाजीपुर जिला में
(d) मुजफ्फरपुर जिला में
उत्तर-
(b) सारण जिला में
प्रश्न 7.
भारत में हरित क्रान्ति किस दशक में हुई?
(a) 1860 के दशक में
(b) 1960 के दशक में
(c) 1890 के दशक में
(d) 1990 के दशक में
उत्तर-
(b) 1960 के दशक में
प्रश्न 8.
रबी फसल की बुआई होती है:
(a) मार्च-अप्रैल से
(b) जून-जुलाई से
(c) सितम्बर-अक्टूबर से
(d) अक्टूबर-नवंबर से
उत्तर-
(d) अक्टूबर-नवंबर से
प्रश्न 9.
खेती की शुरुआत सबसे पहले कहाँ हुई?
(a) गंगा नदी घाटी में
(b) दजला-फरात घाटी में
(c) ह्वांगहो नदी घाटी में
(d) ब्रह्मपुत्र घाटी में
उत्तर-
(b) दजला-फरात घाटी में
प्रश्न 10.
केला बिहार में मुख्यतः होता है:
(a) समस्तीपुर में
(b) हाजीपुर और नवगछिया में ।
(c) सहरसा में
(d) मुजफ्फपुर में
उत्तर-
(b) हाजीपुर और नवगछिया में ।
प्रश्न 11.
इनमें से रेशेदार फसल कौन है?
(a) आम
(b) लीची
(c) धान
(d) कपास
उत्तर-
(d) कपास
प्रश्न 12.
निम्नलिखित अगहनी फसल कौन-सी है?
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) जूट
(d) मूंग
उत्तर-
(a) धान
प्रश्न 13.
मेसोपोटामिया में मजदूरी में क्या दिया जाता था?
(a) धान
(b) जौ
(c) चावल
(d) गेहूँ
उत्तर-
(b) जौ
प्रश्न 14.
हड़प्पा के किस स्थल में जलाशय का प्रमाण मिला है?
(a) लोथल में
(b) धौलावीरा में
(c) रंगपुर में
(d) हड़प्पा में
उत्तर-
(b) धौलावीरा में
प्रश्न 15.
अमेरिका के किस क्षेत्र को ‘विश्व की रोटी की टोकरी’ कहा जाता
(a) कोलम्बिया पठार का गेहूँ क्षेत्र
(b) कैलिफोर्निया घाटी का गेहूँ क्षेत्र
(c) प्रेयरी का गेहूँ क्षेत्र
(d) जार्जिया का गेहूँ क्षेत्र
उत्तर-
(d) जार्जिया का गेहूँ क्षेत्र
प्रश्न 16.
सामूहिक खेती का प्रचलन कहाँ नहीं है?
(a) रूस में
(b) चीन में
(c) मैक्सिको में
(d) भारत में
उत्तर-
(c) मैक्सिको में
प्रश्न 17.
राजकीय कृषि कहाँ होती है?
(a) भारत में ।
(b) रूस में
(c) पाकिस्तान में
(d) नेपाल में
उत्तर-
(b) रूस में
प्रश्न 18.
गरमा फसल की खेती किस ऋतु में की जाती है?
(a) वसंत ऋतु में
(b) ग्रीष्म ऋतु में
(c) वर्षा ऋतु में
(d) शरद ऋतु में
उत्तर-
(b) ग्रीष्म ऋतु में
प्रश्न 19.
निम्नलिखित में अगहनी फसल कौन-सी है?
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) मसूर
(d) मूंग
उत्तर-
(a) धान
प्रश्न 20.
एग्रीकल्चर मूल रूप से किस भाषा का शब्द है?
(a) लैटिन
(b) इंगलिश
(c) फ्रेंच
(d) स्पेनिश
उत्तर-
(a) लैटिन
प्रश्न 21.
बिहार में चाय की खेती किस क्षेत्र में आरंभ हुई थी?
(a) पूर्णिया में
(b) किशनगंज में
(c) हाजीपुर में
(d) मधुबनी में
उत्तर-
(b) किशनगंज में
प्रश्न 22.
औपनिवेशिक काल में भारत के किस क्षेत्र को ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता था?
(a) बंगालं को
(b) गुजरात को
(c) बिहार को
(d) महाराष्ट्र को
उत्तर-
(c) बिहार को
प्रश्न 23.
रेशेदार फसल को चुनें :
(a) आम
(b) लीची
(c) धान
(d) कपास
उत्तर-
(d) कपास
प्रश्न 24.
अगहनी फसल को चुनें :
(a) चावल
(b) जूट
(c) मूंग
(d) गेहूँ
उत्तर-
(a) चावल
प्रश्न 25.
बिहार में गन्ना की खेती सबसे कम कहाँ होती है?
(a) समस्तीपुर में
(b) चम्पारण में
(c) पटना में
(d) सहरसा में
उत्तर-
(d) सहरसा में