Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Social Science Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 1.
दक्षिण अफ्रीका का लोकतांत्रिक संविधान बनाने में इनमें कौन-सा टकराव सबसे महत्वपूर्ण थाः
(a) दक्षिण अफ्रीका और उसके पड़ोसी देशों का
(b) स्त्रियों और पुरुषों का
(c) गोरे अल्पसंख्यक और अश्वेत बहुसंख्यकों का
(d) रंगीन चमड़ी वाले बहुसंख्यकों और अश्वेत अल्पसंख्यकों का
उत्तर-
(d) रंगीन चमड़ी वाले बहुसंख्यकों और अश्वेत अल्पसंख्यकों का

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 2.
लोकतांत्रिक संविधान में कौन-सा प्रावधान नहीं रहता?
(a) शासन प्रमुख के अधिकार
(b) शासन प्रमुख का नाम
(c) विधायिका के अधिकार
(d) देश का नाम
उत्तर-
(b) शासन प्रमुख का नाम

प्रश्न 3.
दक्षिण अफ्रीका का संविधान लागू हुआः
(a) अप्रैल, 1994
(b) अप्रैल, 1993
(c) अप्रैल, 1992
(d) अप्रैल, 1990
उत्तर-
(a) अप्रैल, 1994

प्रश्न 4.
क्रिप्स मिशन कब भारत आया था?
(a) 1942 में
(b) 1945 में
(c) 1950 में
(d) 1947 में
उत्तर-
(a) 1942 में

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 5.
भारतीय संविधान का स्रोत है:
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) न्यायालय
(d) जनता
उत्तर-
(d) जनता

प्रश्न 6.
इनमें से कौन-सी ऐसी विशेषता है जो भारतीय संविधान में नहीं है?
(a) धर्मनिरपेक्षता
(b) साम्यवादी शासन-व्यवस्था
(c) मूल अधिकार
(d) विशाल संविधान
उत्तर-
(b) साम्यवादी शासन-व्यवस्था

प्रश्न 7.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संस्थापाक थे:
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(b) कन्हैयालाल मानिकलाल मुंशी
(c) सोमनाथ लाहिड़ी
(d) डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर
उत्तर-
(d) डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 8.
संविधान का निर्माण किस उद्देश्य के लिए किया जाता है।
(a) कुशल, शान्तिपूर्ण एवं शासन की सुस्पष्टता ।
(b) देश की आजादी
(c) गरीबी उन्मूलन
(d) लोकतन्त्र लाने
उत्तर-
(a) कुशल, शान्तिपूर्ण एवं शासन की सुस्पष्टता ।

प्रश्न 9.
स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौने थे जिन्होंने अटूट साहस एक धैर्यपूर्वक भारतीय रियासतों के विलय में निर्णायक भूमिका अदा की?
(a) के. कामराज
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) लाला लाजपत राय
(d) सरदार बल्लभभाई पटेल
उत्तर-
(d) सरदार बल्लभभाई पटेल

प्रश्न 10.
भारतीय संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव हुआ था:
(a) 1944 में
(b) 1946 में
(c) 1947 में
(d) 1950 में
उत्तर-
(b) 1946 में

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 11.
“26 जनवरी 1950 को हम विरोधाभासों से भरे जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं राजनीति के मामले में हमारे यहाँ समानता होगी पर आर्थिक और सामाजिक जीवन असमानताओं से भरा होगा।” भारतीय संविधान सभा में किस संविधान सभा के सदस्य ने यह बात कही?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. भीमराव अम्बेदकर
(c) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) डॉ. भीमराव अम्बेदकर

प्रश्न 12.
अश्वेतों द्वारा स्वतन्त्रता के लिए आन्दोलन किस देश में संचालित किया गया था?
(a) संयुक्त राज्य
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न 13.
किस देश का संविधान सत्तापक्ष एवं विरोधी पक्ष के बीच सहमति का परिणाम था?
(a) संयुक्त राज्य
(b) भारत
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दक्षिणी अफ्रीका

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 14.
भारतीय संविधान अंगीकृत किया गयाः
(a) 20 जनवरी, 1950
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 31 जनवरी, 1983
(d) 30 जनवरी, 1928
उत्तर-
(b) 26 नवम्बर, 1949

प्रश्न 15.
किसने कहा था ‘हम विरोधाभास से भरे जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) बी. आर. अम्बेदकर
(d) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर-
(c) बी. आर. अम्बेदकर

प्रश्न 16.
भारतीय संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे? ..
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जयप्रकाश नारायण ।
(c) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) भीमराव अम्बेदकर
उत्तर-
(c) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा

प्रश्न 17.
भारतीय संविधान कब लागू हुआ ?
(a) 15 अगस्त, 1947 को
(b) 12 दिसम्बर, 1946 को
(c) 26 जनवरी, 1948 को
(d) 26 जनवरी, 1950 को
उत्तर-
(d) 26 जनवरी, 1950 को

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 18.
भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(a) 9 दिसम्बर, 1946 को
(b) 15 अगस्त, 1947 को
(c) 26 जनवरी, 1948 को
(d) 26 जनवरी 1950 को
उत्तर-
(a)9 दिसम्बर, 1946 को

प्रश्न 19.
भारत गोरे लोगों की गुलामी से कब मुक्त हुआ?
(a) 5 जनवरी, 1942 को
(b)9 अगस्त, 1946 को
(c) 15 अगस्त, 1947 को
(d) 26 जनवरी, 1950 को
उत्तर-
(c) 15 अगस्त, 1947 को

प्रश्न 20.
इनमें से कौन-सा कारक भारतीय संविधान की धारणा से मेल नहीं खाता है?
(a) एकल नागरिकता
(b) लोकतन्त्र का पोषक
(c) आदिवासियों एवं जनजातियों के हितों का संरक्षक
(d) जातिवाद को प्रश्रय
उत्तर-
(d) जातिवाद को प्रश्रय

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 21.
निम्नलिखित में से कौन संविधान, सभा के प्रारूप समिति का अध्यक्ष थे?
(a) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(b) भीमराव अम्बेदकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) बल्लभभाई पटेल
उत्तर-
(b) भीमराव अम्बेदकर

प्रश्न 22.
मूल रूप से गठित संविधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(a) 292
(b) 365
(c) 389
(d) 502
उत्तर-
(c) 389

प्रश्न 23.
संविधान में प्रस्तावना (निर्देशिका) के उल्लेख की परम्परा किस देश के संविधान से प्रारंभ हुई?
(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) संयुक्त राज्य
उत्तर-
(d) संयुक्त राज्य

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 24.
भारतीय संविधान में परिवर्तन (संशोधन) की कितनी प्रक्रियाओं का उल्लेख किया गया है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर-
(c) तीन

प्रश्न 25.
“हमारी पीढ़ी के सबसे महान व्यक्ति की कामना हर आँख से आँसू पोंछने की है।’ यह किसका कथन था जिसे पंडित नेहरू ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उद्धृत किया था?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) महात्मा गाँधी
(d) बी. आर. अम्बेदकर
उत्तर-
(c) महात्मा गाँधी

प्रश्न 26.
“मैंने गोरों के खिलाफ एक लम्बे अर्से तक संघर्ष किया है और मैंने ही अश्वेतों के प्रभुत्व का विरोध किया है” मैंने एक ऐसे लोकतांत्रिक और स्वतन्त्र समाज की कामना की है जिसमें सभी समुदाय मेल-मिलाप से रहे एवं सभी को समान अवसर प्राप्त हो। मैं इसी आदर्श के लिए जीवित रहना और इसे पाना चाहता हूँ और अगर भविष्य में कभी जरूरत पड़ी तो इस आदर्श के लिए मैं जान देने के लिए भी सदैव तत्पर हूँ। यह उक्ति निम्नलिखित में किनकी है?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ. नेल्सन मंडेला
(c) डॉ. भीमराव अंबेदकर
(d) आग सान सू-ची
उत्तर-
(b) डॉ. नेल्सन मंडेला

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 27.
नेल्सन मंडेला एवं सात अन्य प्रमुख नेताओं को कब रंगभेद की नीति का खिलाफ करने के लिए आजीवन कारावास की सजा दी गई थी
(a) 1944 में
(b) 1954 में
(c) 1964 में
(d) 1974 में
उत्तर-
(c) 1964 में

प्रश्न 28.
नेल्सन मंडेला को कितने वर्षों तक जेल में सजा भुगतनी पड़ी?
(a) 18 वर्षों तक
(b) 25 वर्षों तक
(c) 30 वर्षों तक
(d) 28 वर्षों तक
उत्तर-
(d) 28 वर्षों तक

प्रश्न 29.
दक्षिण अफ्रीका को किस वर्ष आजादी मिली?
(a)1964 में
(b) 1974 में
(c) 1994 में
(d) 1984 में
उत्तर-
(c) 1994 में

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 30.
किस देश का संविधान स्पष्ट रूप से इतिहास और भविष्य दोनों की बातें करता है?
(a) भारत
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) चिली
(d) घाना
उत्तर-
(b) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न 31.
भारतीय संविधान सभा को भारतीय संविधान गढ़ने के क्रम में कितने दिनों तक इस पर गंभीर चर्चा हुई? ,
(a) 104
(b) 194
(c) 114
(d) 214
उत्तर-
(c) 114

प्रश्न 32.
निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत में द्वैध शासन की स्थापना की गयी?
(a) मार्ले-मिण्टो सुधार, 1909
(b) भारत परिषद् अधिनियम, 1892
(c) भारत शासन अधिनियम, 1919
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) भारत शासन अधिनियम, 1919

प्रश्न 33.
निम्नलिखित में से किस योजना के द्वारा भारत में संविधान सभा का गठन किया गया?
(a) कैबिनेट मिशन योजना
(b) साइमन कमीशन योजना
(c) क्रिप्स मिशन योजना
(d) माउंट बेटन योजना
उत्तर-
(a) कैबिनेट मिशन योजना

प्रश्न 34.
भारत का संविधान कब लागू हुआ?
(a) 26 नवंबर, 1949
(b) 15 अगस्त, 1947
(c) 9 जुलाई, 1948
(d) 26 जनवरी, 1950
उत्तर-
(d) 26 जनवरी, 1950

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 35.
“मैं भारत के लिए एक ऐसा संविधान चाहता हूँ, जो उसे गुलामी और अधीनता से मुक्त करे, मैं ऐसे भारत के लिए प्रयास करूंगा जिसे सबसे गरीब व्यक्ति भी अपनी माने और उसे लगे कि देश को बनाने में उसकी भी भागीदारी है, ऐसा भारत जिसमें लोगों का उच्च वर्ग और निम्न वर्ग न रहे, ऐसा समुदाय जिसमें समुदाय के सभी लोग पूरी तरह मेल-जोल से रहे। ऐसे भारत में छुआछूत या शराब और नशीली चीजों के लिए कोई जगह ही नहीं हो। औरतों को भी मर्दो जैसे अधिकार हों…. मैं इससे कम पर कदापि संतुष्ट नहीं होऊँगा।” यह उक्ति निम्नलिखित में से किसकी है?
(a) विनोबा भावे
(b) महात्मा गाँधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) जयप्रकाश नारायण
उत्तर-
(b) महात्मा गाँधी

प्रश्न 36.
निम्नलिखित में कौन व्यक्ति भारतीय संविधान सभा के सदस्य नहीं थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) महात्मा गाँधी
(c) डॉ. भीमराव अंबेदकर
(d) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
उत्तर-
(b) महात्मा गाँधी

प्रश्न 37.
लोकतान्त्रिक संविधान में कौन-सा प्रावधान नहीं रहता?
(a) शासन प्रमुख के अधिकार
(b) शासन प्रमुख का नाम
(c) विधायिका का अधिकार
(d) देश का नाम
उत्तर-
(b) शासन प्रमुख का नाम

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 38.
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के समय 1928 ई. में किसके नेतृत्व में संविधान का निर्माण किया गया था?
(a) लाला लाजपत राय
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) महात्मा गाँधी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(b) मोतीलाल नेहरू

प्रश्न 39.
धार्मिक स्वतन्त्रता की चर्चा किस देश के संविधान की प्रस्तावना में किया गया है?
(a) भारत
(b) दक्षिणी अफ्रीका
(c) संयुक्त राज्य
(d) पाकिस्तान
उत्तर-
(a) भारत

प्रश्न 40.
भारतीय संविधान की निम्नलिखित कौन-सी विशेषताएँ नहीं हैं?
(a) लिखित एवं विशाल संविधान
(b) धर्मनिरपेक्षता
(c) मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य
(d) साम्यवादी शासन
उत्तर-
(d) साम्यवादी शासन

प्रश्न 41.
होमरूल आन्दोलन कब चलाया गया?
(a) 1914 ई. में
(b) 1916 ई. में
(c) 1917 ई. में
(d) 1919 ई. में
उत्तर-
(b) 1916 ई. में

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 42.
आंशिक उत्तरदायी शासन की स्थापना का प्रावधान किस अधिनियम में किया गया?
(a) 1892 ई. के भारत परिषद् अधिनियम
(b) 1909 ई. के भारत शासन अधिनियम
(c) 1919 ई. के भारत शासन अधिनियम
(d) 1935 ई. के भारत शासन अधिनियम
उत्तर-
(c) 1919 ई. के भारत शासन अधिनियम

प्रश्न 43.
अपना अन्तिम लक्ष्य ‘हर आँख से आँसू पोंछ देना’ किसने घोषित किया था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) महात्मा गाँधी
(d) विनोबा भावे
उत्तर-
(c) महात्मा गाँधी

प्रश्न 44.
भारतीय संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे?
(a) 150
(b) 280
(c) 289
(d) 299
उत्तर-
(d) 299

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 45.
नेल्सन मंडेला किस देश के प्रधान नेता थे?
(a) पोलैंड के
(b) घाना के
(c) ग्वाटेमाला के
(d) दक्षिण अफ्रीका के
उत्तर-
(d) दक्षिण अफ्रीका के

प्रश्न 46.
“मैं ऐसे भारत के लिए प्रयास करूंगा जिसमें सबसे गरीब व्यक्ति भी अपना माने और उसे लगे देश को बनाने में उसकी भी भागीदारी है तथा वहाँ नशाखोरी के लिए कोई जगह न हो और औरतों को . भी मर्दो जैसे अधिकर हों।” यह उक्ति किनकी है?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू की
(b) विनोबा भावे की ।
(c) महात्मा गाँधी की
(d) अबुल कलाम आजाद
उत्तर-
(c) महात्मा गाँधी की

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 47.
भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था की चुनौतियों में निम्नलिखित में से कौन गलत है?
(a) राजनीतिक जागरूकता कम है
(b) सरकार के स्थायित्व का अभाव रहा है
(c) नैतिक मूल्यों का ह्रास हुआ है
(d) अनेकता में एकता पाया गया है
उत्तर-
(d) अनेकता में एकता पाया गया है

प्रश्न 48.
इनमें कौन ऐसा तत्त्व है जो भारतीय संविधान की प्रस्तावना से मेल नहीं खाता है?
(a) धर्मनिरपेक्षता
(b) साम्प्रदायिकता
(c) आदर्शों एवं मूल्यों की झलक
(d) सरकार के स्वरूप की जानकारी
उत्तर-
(b) साम्प्रदायिकता

प्रश्न 49.
दक्षिण अफ्रीका के लोकतांत्रिक संविधान में कौन-सा संघर्ष सर्वाधिक महत्वपूर्ण था?
(a) श्वेत और अश्वेत का
(b) स्त्रियों और पुरुषों का
(c) दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्बे का
(d) नेल्सन मंडेला और डी. क्लार्क का
उत्तर-
(a) श्वेत और अश्वेत का

प्रश्न 50.
इनमें धर्मनिरपेक्ष राज्य का सही अर्थ क्या है?
(a) राज्य का अपना कोई धर्म नहीं
(b) धार्मिक आचरण पर अंकुश
(c) नागरिकों को अपने धर्म के प्रचार पर अंकुश
(d) राज्य की ओर से नास्तिक होने पर प्रचार
उत्तर-
(a) राज्य का अपना कोई धर्म नहीं

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 51.
भारतीय संविधान कब बनकर तैयार हो गया?
(a) 26 जनवरी 1947 को
(b) 15 अगस्त 1947 को
(c) 26 जनवरी 1950 को
(d) 26 जनवरी 1949 को
उत्तर-
(d) 26 जनवरी 1949 को

प्रश्न 52.
दक्षिण अफ्रीका में अश्वेत, रंगीन चमड़ीवाले और भारतीय मूल के लोगों के बीच में रंगभेद की नीति के खिलाफ संघर्ष प्रारंभ किया था?
(a) 1960 से
(b) 1950 से
(c) 1970 से
(d) 1980 से
उत्तर-
(b) 1950 से

प्रश्न 53.
निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ? .
(a) लोकप्रिय प्रभुसत्ता पर आधारित संविधान
(b) अलिखित संविधान
(c) धर्म निरपेक्ष संविधान
(d) मौलिक अधिकारों का रक्षक
उत्तर-
(b) अलिखित संविधान

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 54.
संविधान द्वारा.भारत को किस आधार पर राज्यों का संघ घोषित किया गया है ?
(a) केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन कर
(b) केंद्र को शक्तिशाली बनाकर
(c) राज्यों को कमजोर बनाकर
(d) एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर
उत्तर-
(a) केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन कर

प्रश्न 55.
निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य भारतीय न्यायपालिका की स्वतंत्रता में बाधा उत्पन्न कर सकता है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा होने पर
(b) न्यायाधीशों की पदों को सुरक्षा प्रदान कर।
(c) न्यायार्थीशों के आचरण पर व्यवस्थापिका द्वारा किसी भी प्रकार के विचार व्यक्त न कर
(d) न्यायाधीशों के वेतन में कटौती न कर
उत्तर-
(a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा होने पर

प्रश्न 56.
भारत में किस प्रकार की नागरिकता है ?
(a) बहुल नागरिकता
(b) द्वि नागरिकता
(c) एकल नागरिकता
(d) उपर्युक्त सभी तरह की नागरिकता
उत्तर-
(c) एकल नागरिकता

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 57.
माउंटबेटन योजना कब भारत आयी?
(a) 1946 ई.
(b) 1947 ई.
(c) 1948 ई.
(d) 1949 ई.
उत्तर-
(b) 1947 ई.

प्रश्न 58.
निम्नलिखित में से किस भारत विभाजन का जिम्मेवार माना जाता है.?
(a) क्रिप्स मिशन को
(b) 1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन को
(c) 1947 ई. के केबिनेट मिशन योजना को
(d) उपर्युक्त सभी को ।
उत्तर-
(c) 1947 ई. के केबिनेट मिशन योजना को

प्रश्न 59.
भारत के संविधान का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?
(a) संविधान सभा के द्वारा
(b) संसद के द्वारा
(c) न्यायालय के द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी के द्वारा
उत्तर-
(a) संविधान सभा के द्वारा

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 60.
संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई?
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 15 अगस्त, 1947 को
(c) 9 दिसंबर, 1946 को
(d) 2 अक्टूबर, 1947 को
उत्तर-
(c) 9 दिसंबर, 1946 को

प्रश्न 61.
संविधान सभा का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया ?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू को
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को
(c) डॉ. भीमराव अंबेडकर को
(d) सरदार बल्लभ भाई पटेल को
उत्तर-
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 3 संविधान निर्माण

प्रश्न 62.
भारतीय संविधान के बुनियादी मूल्य एवं दर्शन को झलक कहाँ देखने को मिलती है ?
(a) प्रस्तावना में
(b) मौलिक अधिकार में
(c) मौलिक कर्तव्य में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) प्रस्तावना में