Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 1.
जीवों को किसने पाँच जगत में वर्गीकृत किया?
(a) अरस्तु
(b) कार्ल वोस
(c) आर हिटेकर
(d) कैरोलस लिन्नियस
उत्तर-
(c) आर हिटेकर

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 2.
निम्न में से कौन-सा गुण प्रोटीस्टा जगत के सदस्यों में नहीं पाया जाता है?
(a) केन्द्रक झिल्ली का अभाव
(b) कूटपाद
(c) कोशिकांग
(d) प्रकाश-संश्लेषण
उत्तर-
(a) केन्द्रक झिल्ली का अभाव

प्रश्न 3.
फफूंद के एक कोशिकीय या बहुकोशिकीय जटिल तंतुनुमा शरीर को संयुक्त करने के लिए क्या पाया जाता है?
(a) Mycilium
(b) Hyphae
(c) Chitin
(d) कुछ भी नहीं
उत्तर-
(b) Hyphae

प्रश्न 4.
निम्न में से कौन फफूंद जगज का सदस्य नहीं है?
(a) म्यूकर
(b) यीस्ट
(c) पेनीसिलियम या एगैरिकस
(d) एक्टिनोमायसिटीज
उत्तर-
(d) एक्टिनोमायसिटीज

प्रश्न 5.
निम्न में एक क्रिप्टोगेम्स का सदस्य नहीं है।
(a) थैलोफाइटा
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरीडोफाइटा
(d) जीम्नोस्पर्मी
उत्तर-
(d) जीम्नोस्पर्मी

प्रश्न 6.
निम्न विकल्पों में एक जीम्नोस्पर्मी नहीं है।
(a) सीकाडोप्सीडा
(b) कोनिफरोप्सीडा
(c) नेटाप्सीडा
(d) द्विबीजपजी
उत्तर-
(d) द्विबीजपजी

प्रश्न 7.
लाइकेन वास्तव में………रूपांतरण है:
(a) शैवाल का
(b) फफूंद का
(c) दोनों का
(d) किसी का भी नहीं
उत्तर-
(c) दोनों का

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 8.
मांस एवं लिवरवट्……. के उदाहरण हैं:
(a) ब्रायोफाइटा
(b) एल्गी
(c) थैलोफाइटा
(d) टेरीडोफाइटा
उत्तर-
(a) ब्रायोफाइटा

प्रश्न 9.
किस जन्तु में उत्सर्जी अंग के रूप में ज्वाला कोशिकाएँ पाई जाती है?
(a) टेपवर्म
(b) गोल कृमि
(c) कीट
(d) जोंक
उत्तर-
(a) टेपवर्म

प्रश्न 10.
निम्नलिखित में से किस जन्तु में विषैले उपांग नहीं पाये जाते?
(a) बिच्छू
(b) लाइकन व
(c) कछुआ
(d) आर्थोपोडा
उत्तर-
(c) कछुआ

प्रश्न 11.
जन्तु-जगत के कोशिकाओं के विकास के आधार पर किन दो भागों में बांटा गया है?
(a) प्रोटोजोआ-मेटाजोआ
(b) यूकैरियोट्स-प्रोकैरियोट्स
(c) मोनेरा-प्रोटिस्टा
(d) काडेंटा-जन काटा
उत्तर-
(a) प्रोटोजोआ-मेटाजोआ

प्रश्न 12.
जन्तु-जगत का सबसे अधिक विकसित समूह है:
(a) रेप्टीलिया
(b) पक्षी वर्ग
(c) मत्स्य वर्ग
(d) स्तनधारी वन
उत्तर-
(c) मत्स्य वर्ग

प्रश्न 13.
एनेलिडा में पाया जाने वाले उत्सर्जित तन्त्र को कहते हैं:
(a) गुर्दा
(b) नेफ्रीडिया
(c) आस्टिओल
(d) स्पिरेकिल
उत्तर-
(b) नेफ्रीडिया

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 14.
बुकलंग पाया जाता है।
(a) बिच्छू में
(b) रोहू में
(c) तिलचट्टा में
(d) चूहा में
उत्तर-
(a) बिच्छू में

प्रश्न 15.
पक्षियों और मेढ़कों के रक्त की प्रकृति होती है
(a) समान
(b) असमान
(c) उष्ण
(d) शीत
उत्तर-
(b) असमान

प्रश्न 16.
समुद्री घोड़ा किस वर्ग का प्राणी है?
(a) सोलेनटेराटा
(b) उपास्थितयुक्त मत्स्य
(c) अस्थियुक्त मत्स्य
(d) स्तनधारी
उत्तर-
(c) अस्थियुक्त मत्स्य

प्रश्न 17.
लैटेरल लाइन सिस्टम किसमें पाया जाता है?
(a) मछलियाँ
(b) मेहक
(c) तारा मछलियाँ
(d) जेलीफिश
उत्तर-
(a) मछलियाँ

प्रश्न 18.
निम्नलिखित में कौन शीतरक्तीय प्राणी है?
(a) मेहक
(b) चूहा
(c) कबूतर
(d) मनुष्य
उत्तर-
(a) मेहक

प्रश्न 19.
फफूदियों की कोशिका भित्ति की संरचना किससे होती है?
(a) वसा
(b) सेलुलोज
(c) प्रोटीन
(d) काइटिन
उत्तर-
(d) काइटिन

प्रश्न 20.
अधिकांश शैवालों में भाजन का संचयन किस रूप में होता है?
(a) ग्लाइकोजेन
(b) वसा
(c) सेलुलोज
(d) स्टार्च एवं वसा
उत्तर-
(d) स्टार्च एवं वसा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 21.
लाइकेन किनके सह-जीवन से बनते हैं?
(a) शैवाल एवं उच्चवर्गीय पादप
(b) शैवाल एवं जीवाणु
(c) शैवाल एवं फफूदी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) शैवाल एवं फफूदी

प्रश्न 22.
इनमें से कौन पहला स्थलीय भस्कुलर पौधा है?
(a) साइकेड्स
(b) लाइकोपॉड्स
(c) कोनीपुर
(d) हॉर्सटेल
उत्तर-
(d) हॉर्सटेल

प्रश्न 23.
इनमें से किस समुदाय में सबसे अधिक प्रजातियों पाई जाती है?
(a) एनेलोड्या
(b) मॉलस्का
(c) आर्थोपोडा
(d) नीडेरिया
उत्तर-
(c) आर्थोपोडा

प्रश्न 24.
इनमें से किसमें दंश कोशिकाएं पाई जाती है?
(a) नौडेरिया
(b) पोरोफेरा
(c) चपटेकृमि
(d) एनेलीडा
उत्तर-
(a) नौडेरिया

प्रश्न 25.
Lederberg एवं Lederberg ने 1952 में किस बैक्टीरिया पर प्रयोग करके यह सत्यापित किया कि आनुवंशिक गुणों में विविधता वातावरण के परिवर्तन के पहले हो जाती है?
(a) E. coli
(b) Pencillin
(c) Euglena
(d) Diatom
उत्तर-
(a) E. coli

प्रश्न 26.
पृथ्वी पर सजीवों में सबसे अधिक विविधता कहाँ पाई जाती है?
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) कर्क रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) ‘एवं ‘ के बीच
उत्तर-
(d) ‘एवं ‘ के बीच

प्रश्न 27.
वंशवृक्ष के मदद से…….. को दर्शाते हैं:
(a) वर्गीकरण
(b) जैविक विकास
(c) दोनों ‘a’ एवं ‘b’
(d) जन्तु
उत्तर-
(c) दोनों ‘a’ एवं ‘b’

प्रश्न 28.
वंश वृद्धि के अनुसार जन्तु जगत का कौन फाइलम मोलस्का के बाद परन्तु आर्थोपोडा के पहले आता है?
(a) उभयचर
(b) सरीसृप
(c) ऐनीलीडा
(d) गोलकृमि
उत्तर-
(c) ऐनीलीडा

प्रश्न 29.
वर्गीकरण के शुरू में लाल रक्त कणिका रखने वाले जन्तुओं को किस समूह में रखते थे?
(a) Enaemia
(b) Anaemia
(c) प्रोटोस्टा
(d) फफूंद
उत्तर-
(a) Enaemia

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 30.
यूग्लीना को किस जगत में रखा जाता है?
(a) मोनेरा
(b) प्रोटिस्टा
(c) प्लांटी
(d) एनिमेलिया
उत्तर-
(b) प्रोटिस्टा

प्रश्न 31.
कवक में अभाव होता है।
(a) कवकजाल का
(b) तन्तु का
(c) क्लोरोफिल का
(d) इन सभी का
उत्तर-
(c) क्लोरोफिल का

प्रश्न 32.
मशरूम है।
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) बायोफाइटा
(d) प्रोटिस्टा
उत्तर-
(b) कवक

प्रश्न 33.
वर्गीकरण की इकाई क्या है?
(a) स्पेसीज
(b) जीनस
(c) किंगडम
(d) टैक्सॉन
उत्तर-
(a) स्पेसीज

प्रश्न 34.
हिटेकर के वर्गीकरण के अनुसार कौन सबसे प्राचीन जगत है?
(a) प्लांटी
(b) फंजाई
(c) मोनेरा
(d) प्रोटिस्टा
उत्तर-
(c) मोनेरा

प्रश्न 35.
इनमें से कौन क्रिप्टोगैमी कहलाता है?
(a) थैलोफाझ्या
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरोडोफाइटा
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 36.
इनमें से किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं?
(a) जिम्नोस्पर्म
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरीडोफाइटा
(d) एंजीओस्पर्म
उत्तर-
(a) जिम्नोस्पर्म

प्रश्न 37.
किसने सर्वप्रथम द्विनाम पद्धति प्रस्तावित किया?
(a) एडेनसन
(b) लिनियस
(c) कैण्डोले
(d) बेन्थम
उत्तर-
(d) बेन्थम

प्रश्न 38.
इनमें से कौन न प्रोकैरियोट है और न तो यूकैरियोट?
(a) वायरस
(b) बैक्टीरिया
(c) ब्लू-ग्रीन एल्गी
(d) फैजाई
उत्तर-
(a) वायरस

प्रश्न 39.
निम्न में कौन दो विभिन्न स्पीशीज के प्रजनन से पैदा नहीं होते हैं?
(a) शावक
(b) टॉयगान
(c) लायगर
(d) म्यू ल
उत्तर-
(a) शावक

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 40.
दूध से दही बनाने वाले सजीव……..जगत के सदस्य हैं:
(a) मोनेश
(b) प्रोटोस्टा
(c) प्रोटोजोआ
(d) फंजाई
उत्तर-
(a) मोनेश

प्रश्न 41.
न्यूमोनिया, टी.बी., कोढ़ रोग पैदा करने वाले सजीव…..जगत के सदस्य हैं:
(a) मोनेरा
(b) प्रोटोस्ट
(c)
(d) पादप
उत्तर-
(a) मोनेरा

प्रश्न 42.
……जगत के सदस्य यूकैरियोट (Eukaryote) नहीं होते हैं:
(a) मोनेरा’
(b) प्रोटीस्टा
(c) फफूंद
(d) पादप
उत्तर-
(a) मोनेरा’

प्रश्न 43.
वर्गीकरण के उपयोग में आने वाले अधिक पदों का सृजन लीनियस ने किया था परन्तु हेकेल ने……….पद का सृजन किया थाः
(a) फाइलम
(b) वर्ग
(c) जगत
(d) स्पीशीज
उत्तर-
(a) फाइलम

प्रश्न 44.
किस जीव में स्वपोची एवं परपोषी दोनों प्रकार के पोषण पाए जाते है?
(a) जीवाणु
(b) हरे शैवाल
(c) कवक
(d) एकबीजपत्री पौधे
उत्तर-
(a) जीवाणु

प्रश्न 45.
इनमें कौन पुष्पीय पौधे हैं?
(a) मोस
(c) जियोस्पर्म
(b) फर्न
(d) लाइकेन
उत्तर-
(c) जियोस्पर्म

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 46.
किस विभाग के पौधों को पादप वर्ग का उभरचर कहा जाता है?
(a) ब्रायोफाइटा
(b) टेरिडोफाइटा
(c) जिम्नोस्पर्म
(d) एजियोस्पर्म
उत्तर-
(a) ब्रायोफाइटा

प्रश्न 47.
किस प्रकार के पौधों की पत्तियों में समानान्तर शिराविन्यास रहता है?
(a) फर्न
(b) एकबीजपत्री
(c) द्विबीजपत्री
(d) जिम्नोस्पर्म जिग्नोस्पर्म ।
उत्तर-
(b) एकबीजपत्री

प्रश्न 48.
नेफ्रिडिया उत्सर्जी अंग है।
(a) संघ पॉरिफेरा का
(b) संघ एनोलिडा का
(c) संघ कॉर्डया का
(d) उपसंघ वर्टिबेटा का
उत्तर-
(b) संघ एनोलिडा का

प्रश्न 49.
जल परिवहन तंत्र किसकी पहचान है?
(a) इकाइनोडर्माटा
(b) पोरीफेरा
(c) आर्थोपोडा
(d) सभी जलीय जंतु
उत्तर-
(a) इकाइनोडर्माटा

प्रश्न 50.
जबड़ा विहीन मछलियों का क्या नाम है?
(a) एम्फिबिया
(b) एनाथा
(c) एपोडा
(d) एटेरीगोटा
उत्तर-
(b) एनाथा

प्रश्न 51.
उभयचर प्राणियों के हृदय की क्या विशेषता है?
(a) तीन कक्ष
(b) चार कक्ष
(c) अशुद्ध रक्त का परिवहन
(d) शुद्ध और अशुद्ध रक्त का पूर्ण पृथक्करण
उत्तर-
(a) तीन कक्ष

प्रश्न 52.
इनमें से कौन अण्डे देता है?
(a) प्लैटिपस
(b) कंगारू
(c) चमगादड़
(d) सोल
उत्तर-
(a) प्लैटिपस

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 53.
इनमें से कौन स्तनधारियों की पहचान है?
(a) स्वेद ग्रन्थियाँ
(b) डायफ्राम
(c) कॉर्पस कैलोसस
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 54.
इनमें से कौन सबसे तेज गति से उड़ने वाला पक्षी है?
(a) हमिंग बर्ड
(b) स्विफ्ट
(c) सन बर्ड
(d) चील
उत्तर-
(b) स्विफ्ट

प्रश्न 55.
मिथ्या या कूट खंडन में:
(a) अन खंड पुराने होते हैं
(b) अग्र खंड नवे होते हैं
(c) पश्च खंड नये होते हैं
(d) पश्च खंड नहीं होते हैं
उत्तर-
(b) अग्र खंड नवे होते हैं

प्रश्न 56.
निम्न विकल्पों में किसमें रेडियल सोमेट्री नहीं पायी जाती है?
(a) सीलएंट्राटा
(b) वयस्क एकाइनोडर्माटा
(c) टीनोफोग
(d) दोनों a + b
उत्तर-
(c) टीनोफोग

प्रश्न 57.
निम्न विकल्पों में मेटाजोआ के किस फाइनल में सिर्फ दो जर्म स्तर पाये जाते हैं?
(a) सीलएंट्राया
(b) प्लैटिहेल्मीथीस
(c) एस्केलमिथीस
(d) मोलस्का
उत्तर-
(a) सीलएंट्राया

प्रश्न 58.
समुद्री खीरा जन्तु जगत के किस फाइलम का सदस्य है?
(a) मोलस्का
(b) आर्थोपोडा
(c) एनिलौडा
(d) एकाइनोडर्माटा
उत्तर-
(d) एकाइनोडर्माटा

प्रश्न 59.
पोरिफेरा में पाये जाने वाले नलिका तंत्र के मदद से…….क्रिया / क्रियाएँ संपन्न होती है।
(a) पोषण
(b) श्वसन
(c) उत्सर्जन
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 60.
सीलएंट्राटा के सदस्यों में पाये जानेवाला निमैटोब्लास्ट…मदद करता है।
(a) पोषण में
(b) प्रचलन में
(c) सुरक्षा में
(d) a, b एवं तीनों में
उत्तर-
(d) a, b एवं तीनों में

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 61.
निम्न विकल्पों में से किस विकल्प के पत्तों के अग्र भाग जमीन के संपर्क में आते ही जड़ का विकास कर लेते हैं?
(a) कोनिफर
(b) साइकस
(c) पाइनस
(d) Walking ferm
उत्तर-
(d) Walking ferm

प्रश्न 62.
जिम्नोस्पर्म पादप के नर फूलों को….. नहीं कहते हैं।
(a) कोन
(b) माइक्रोस्पोरोफिल्स
(c) मेगास्पोरोफिल्स
(d) दोनों a व b
उत्तर-
(b) माइक्रोस्पोरोफिल्स

प्रश्न 63.
द्विबीजपत्री एवं एकबीजपत्री पादप जगत के किस समूह के दो वर्ग
(a) एंजियोस्पर्म
(b) जिम्नोस्पर्म
(c) ब्रायोफाइटा
(d) थैलोफाइटा
उत्तर-
(a) एंजियोस्पर्म

प्रश्न 64.
निम्न विकल्पों में कौन द्विबीजपत्री एंजियोस्पर्म का गुण नहीं है?
(a) फूलों का चार-पाँच के समूह में रहना
(b) पत्तों में शिराओं का समानांतर होना
(c) टैप’ प्रकार का जड़ होना
(d) तना ठोस होना
उत्तर-
(b) पत्तों में शिराओं का समानांतर होना

प्रश्न 65.
…….स्तनपायी है परन्तु प्रजनन में अंडा देते हैं।
(a) डंक बोल प्लैटीपस्
(b) व्हेल
(c) डॉल्फिन
(d) समुद्री घोड़ा
उत्तर-
(a) डंक बोल प्लैटीपस्

प्रश्न 66.
किन मछलियों के गिलों पर ऑपरकुलम नहीं पाया जाता है?
(a) कार्टिलेज मछलियाँ
(b) अस्थिल मछलियाँ
(c) इलेक्ट्रिक रे
(d) गम्बेसिया
उत्तर-
(a) कार्टिलेज मछलियाँ

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 67.
बायोफाइटा के अन्तर्गत है:
(a) साइकस
(b) सरसों
(c) गेहूं
(d) मॉस
उत्तर-
(d) मॉस

प्रश्न 68.
इनमें कौन संवहनी पौधे हैं?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) फर्न
(d) मॉस
उत्तर-
(c) फर्न

प्रश्न 69.
वैसे पौधे जिनका शरीर जड़, तना एवं पत्तियों में विभेदित नहीं रहता है उसे कहते हैं:
(a) थैलस
(b) कवकजाल
(c) नग्नबीजी
(d) फैनरोगैम्स
उत्तर-
(a) थैलस

प्रश्न 70.
इनमें कौन बहुकोशिकीय जीव है?
(a) अमीबा
(b) यूग्लीना
(c) स्पाइरोगाइरा
(d) क्लेमाइडोमोनास
उत्तर-
(c) स्पाइरोगाइरा

प्रश्न 71.
Retrogressive metamorphosis जन्तु जगत के किस समूह के सदस्यों में होता है?
(a) यूरोकॉडेटा
(b) एम्फीबिया
(c) सरीसृप
(d) स्तनपायी
उत्तर-
(a) यूरोकॉडेटा

प्रश्न 72.
उभयचर वर्ग के जन्तु अनियततापी होते हैं अतः
(a) ग्रीष्म मौसम में इनमें Aestivation होता है
(b) शीत मौसम (cold) में इनमें Hibernation होता है
(c) ग्रीष्म मौसम में इनमें Aestivation परन्तु शीत मौसम में Hibernation करते हैं
(d) इनमें शरीर का तापक्रम वातावरणा के अनुसार नहीं बदलते रहता
उत्तर-
(c) ग्रीष्म मौसम में इनमें Aestivation परन्तु शीत मौसम में Hibernation करते हैं

प्रश्न 73.
नाखूनयुक्त पाँच ऊँगलियों वाले पैर जन्तु जगत के सर्वप्रथम किस वर्ग के सदस्यों का प्रमुख गुण है?
(a) रेप्टिलिया
(b) उभयचर
(c) पक्षी
(d) स्तनपायी
उत्तर-
(a) रेप्टिलिया

प्रश्न 74.
जन्तु जगत के किस वर्ग के सदस्यों में हृदय में 2 आलिंद एवं 2 निलय पाया जाता है।
(a) पक्षी एवं स्तनपायी
(b) उभयचर एवं सरीसृप
(c) स्तनपायी एवं उभयचर
(d) पक्षी एवं उभयचर
उत्तर-
(a) पक्षी एवं स्तनपायी

प्रश्न 75.
जन्तु-जगत के किस फाइलम के सदस्यों में आहारनाल होता है परन्तु शरीर गुहा एवं गुदाद्वार नहीं होता है?
(a) प्लैटिहेल्मीषीस
(b) सीलएंट्पटा
(c) एनौलीडा
(d) आधोपोडा
उत्तर-
(a) प्लैटिहेल्मीषीस

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 76.
जन्तु जगत के किस फाइलम के सदस्यों में शरीर की लंबाई, कोशिका के लंबाई के वृद्धि पर निर्भर करती है न कि कोशिका के विभाजन परः
(a) प्लेटिहेल्मीथीस
(b) एस्केलमींथीस
(c) एनीलीडा
(d) मोलस्का
उत्तर-
(b) एस्केलमींथीस

प्रश्न 77.
जन्तु जगत …….फाइलम के सदस्यों में शरीर में गुहा तो होती है परन्तु यह शरीरगुहा (सीलोम) नहीं होती है?
(a) पोरीफेरा
(b) सीलेएंट्रगटा
(c) आर्थोपोडा
(d) a, b एवं
उत्तर-
(d) a, b एवं

प्रश्न 78.
जन्तु जगत के…….फाइलम के सदस्यों में पादप मांसल होता है।
(a) पोरीफेरा
(b) एकाइनोडमाटा
(c) मोलस्का
(d) आर्थोपोडा
उत्तर-
(c) मोलस्का

प्रश्न 79
…..मछलियों के गलफड़े का परजीवी है।
(a) स्लग
(b) Oyster
(c) ग्लोचिडीयम
(d) फीताकृमि
उत्तर-
(c) ग्लोचिडीयम

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता