Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 6 वंशागति का आणविक आधार
प्रश्न 1.
निम्न में से कौन-सी जोड़ी बेमेल है?
(a) प्यूरीन्स एडिनीन और गुआनीन
(b) पिरिमिडीन्स – साइटोसीन और यूरेसिल
(c) न्यूक्लियोसाइड्स – एडिनोसीन और थाइमिडीन
(d) DNA मूल जैव अणु
उत्तर:
(d) DNA मूल जैव अणु
प्रश्न 2.
यदि एक द्विरज्जुकीय DNA में 20% साइटोसीन है, तो इसमें एडिनीन का प्रतिशत क्या होगा?
(a) 20%
(b) 40%
(c) 30%
(d) 60%
उत्तर:
(c) 30%
प्रश्न 3.
हिस्टोन प्रोटीन्स है
(a) क्षारीय, प्राणावेशित
(b) क्षारीय, धनावेशित
(c) अम्लीय, धनावेशित
(d) अम्लीय, ऋणावेशित ।
उत्तर:
(b) क्षारीय, धनावेशित
प्रश्न 4.
नीच दिये गये चरणों के क्रम को देखें और सही विकल्प चुनें।
उत्तर:
(c) अनुलेखन – समबंधन – अनुरूपण
प्रश्न 5.
यदि DNA के एक रज्जुक में क्षारों का क्रम ATGCATCCA है, तो सम्पूरक रज्जुक पर क्षारों का क्रम क्या होगा?
(a) ATGCATGCA
(b) AUGCAUGCA
(c) TACGTACGT
(d) UACGUACGU
उत्तर:
(c) TACGTACGT
प्रश्न 6.
RNA निम्न का अनुवांशिक पदार्थ है
(a) प्रोकैरियोट्स
(b) यूकरियोट्स
(c) टोबैको माजैक वायरल (TMV)
(d) ई. कोलाई।
उत्तर:
(c) टोबैको माजैक वायरल (TMV)
प्रश्न 7.
RNA के माध्यम से DNA संश्लेषण को निम्न द्वारा समझाया गया
(a) सेन्ट्रल डोगमा रिवर्स
(b) व्युत्कम अनुलेखन
(c) टेमोनिज्म
(d) उपरोक्त सभो।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभो।
प्रश्न 8.
DNA के द्विकुण्डलित नमूने में प्रत्येक क्षार युग्म अगले युग्म से कितनी दूर स्थित होता है ?
(a) 2 nm
(b) 3.4nm
(c) 34nm
(d) 0.34nm
उत्तर:
(d) 0.34nm
प्रश्न 9.
एक DNA रज्जुक में न्यूक्लियोटाइड्स एक-दूसरे से इसके द्वारा जुड़े होते हैं
(a) ग्लाइकोसिडिक बन्ध
(b) फॉस्फोडाइएस्टर बन्ध
(c) पेप्टाइड बन्ध
(d) हाइड्रोजन बन्छ ।
उत्तर:
(b) फॉस्फोडाइएस्टर बन्ध
प्रश्न 10.
एक DNA अणु के एक पॉलीन्यूक्लियोटाइड में A + T/G + C का अनुपात 0.3 है । सम्पूर्ण DNA अणु में A + G/T + C का अनुपात क्या होगा?
(a) 0.3
(b) 0.6
(c) 1.2
(d) 1
उत्तर:
(d) 1
प्रश्न 11.
क्रोमेटिन की संरचना में दिखने वाले ‘सूत्र पर मोती’ (Beads on strand) को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप में देखने पर कहते हैं
(a) न्यूक्लियोटाइड्स
(b) न्यूक्लियोसाइड्स
(c) हिस्टोन अष्टक
(d) न्यूक्लियोसोम्स ।
उत्तर:
(d) न्यूक्लियोसोम्स ।
प्रश्न 12.
यदि एक वायरस के DNA को 3MP से और प्रोटीन को 35s से नामांकित करते हैं, तो ट्रांसडक्शन के बाद कौन सा अणु-जीवाण्वीय कोशिकाओं के अंदर उपस्थित होगा?
(a) केवल 32P
(b) केवल 35s
(c) 35S व 32P दोनों
(d) कोई भी अणु कोशिका के अंदर उपस्थित नहीं होगा।
उत्तर:
(a) केवल 2P
प्रश्न 13.
निम्न में से किस प्रक्रिया को मीसेल्सन और स्टाल द्वारा प्रायोगिक रूप से प्रमाणित किया गया ?
(a) रूपान्तरण
(b) पारक्रमण
(c) अर्द्धसंरक्षी DNA प्रतिकृतिकरण
(d) सेन्ट्रल डोरमा
उत्तर:
(c) अर्द्धसंरक्षी DNA प्रतिकृतिकरण
प्रश्न 14.
यह प्रमाणित करने के लिये कि DNA एक अनुवांशिक पदार्थ है हर्षे और चेस (1952) ने अपने प्रयोगों में कौन से समस्थानिकों (Isotopes) का उपयोग किया ?
(a) 35s और 15N
(b) 32P और 35s
(c) 32p और 15N
(d) 14N और 15N
उत्तर:
(b) 32P और 35s
प्रश्न 15.
अर्द्ध-संरक्षी DNA प्रतिकृतिकरण के लिये प्रथम प्रमाणित प्रयोग निम्न पर दर्शाया गया था
(a) स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनी
(b) श्चेरिचिया कोलाई
(c) न्यूरोस्पोरा क्रासा
(d) रैटस रैटस ।
उत्तर:
(d) रैटस रैटस ।
प्रश्न 16.
DNA प्रतिकृतिकरण कोशिका चक्र की………..अवस्था में होता है।
(a) G1
(b) S
(c) G2
(d) M
उत्तर:
(b) S
प्रश्न 17.
एन्जाइमों का उनसे संबंधित कार्यों से सही मेल को चुनिए।
(a) DNA पॉलीमरेस – DNA रज्जुकों का संश्लेषण
(b) हेलीकेस – DNA हेलिक्स का अकुण्डलन
(c) लाइमेज – छोटे DNA टुकड़ों का आपस में जुड़ना
(d) सभी सही है।
उत्तर:
(d) सभी सही है।
प्रश्न 18.
DNA पॉलीमरेस के अलावा DNA संश्लेषण में कौन से एन्जाइम्स भाग लेते हैं?
(a) टोपोआइसोमरेस
(b) हेलीकंस
(c)RNA प्रोइमेस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 19.
अनुलेखन के दौरान DNA का वह स्थल जहाँ RNA पॉलीमरेस जुड़ता है, कहलाता है
(a) उन्नायक
(b) रेग्यूलेटर
(c) रिसेप्टर
(d) इन्डेन्सर (प्रेरक)
उत्तर:
(a) उन्नायक
प्रश्न 20.
यदि DNA में क्षारों का क्रम GCTTAGGCAA है, तो इसके अनुलेख में क्षारों का क्रम होगा
(a) GCITAGGAA
(b) CGAATCCGTT
(c) CGAAUCCGUU
(d) AACGGAUUCG
उत्तर:
(c) CGAAUCCGUU
प्रश्न 21.
यूरियोट्स में अनुलेखन में, विषमांगी केन्द्रकीय RNA (hnRNA) निम्न द्वारा अनुलेखित होता है
(a) RNA पॉलीमरेस I
(b) RNA पॉलीमरेस II
(c) RNA पॉलीमरेस III
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(b) RNA पॉलीमरेस II
प्रश्न 22.
यूकरियोट्स में संरचनात्मक जीन्स में कृटित और अकूटित अनुक्रम क्रमशः (i) और (ii) कहलाते हैं।
(a) (i) उन्नायक, (ii) प्रचालक
(b) (i) अव्यक्तक, (ii) व्यक्तक
(c) (i) व्यक्तेक, (ii) अव्यक्तेक
(d) (i) इन्हैन्सर, (ii) साइलेन्सर
उत्तर:
(c) (i) व्यक्तेक, (ii) अव्यक्तेक
प्रश्न 23.
यदि DNA रजक के कूटलेखन रज्जुक में क्षारों का क्रम ATTCGATG है तो mRNA में क्षारों का क्रम होगा
(a) TAAGCTAC
(b) UAAGCUAC
(c) ATTCGATG
(d) AUUCGAUG
उत्तर:
(d) AUUCGAUG
प्रश्न 24.
पॉलीसिस्ट्रॉनिक संवाहक RNA (mRNA) साधारणत: मिलता है
(a) बैक्टीरिया में
(b) प्रोकैरियोटस में
(c) यूकैरियोट्स में
(d) (a) व (b) दोनों में।
उत्तर:
(d) (a) व (b) दोनों में।
प्रश्न 25.
यूकरियोट्स में, प्राथमिक अनुलेख के संसाधन की प्रक्रिया में शामिल होता है
(a) अव्यक्तेक का निष्कासन
(b) 5′ सिरे पर आच्छादन
(c) 3′ सिरे पर पुच्छन (पॉलीएडिनायलेशन)
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।
प्रश्न 26.
DNA के एक रज्जुक से अनुवांशिक सूचनाओं के प्रतिलिपिकरण (Copy) की प्रक्रिया को कहते हैं
(a) प्रतिकृतिकरण
(b) अनुलेखन
(c) अनुरूपण
(d) व्युत्क्रम अनुलेखन
उत्तर:
(b) अनुलेखन
प्रश्न 27.
अनुलेखन इकाई
(a) TATA बॉक्स में साथ प्रारंभ होती है
(b) पैलेन्ड्रस क्षेत्र से शुरू होकर रो (tho) कारक के साथ समाप्त होती है
(c) उन्नायक क्षेत्र में आरंभ होती है और समापन क्षेत्र में समाप्त होती है
(d) CAAT क्षेत्र से प्रारंभ होती है
उत्तर:
(c) उन्नायक क्षेत्र में आरंभ होती है और समापन क्षेत्र में समाप्त होती है
प्रश्न 28.
कुछ अमीनो अम्ल एक से अधिक प्रकूटों द्वारा कूटित होते हैं, इसलिये अनुवांशिक कूट होते हैं
(a) अंशछादन
(b) अपहासित
(c) दुलमुल (Wobbled)
(d) असंदिग्ध ।
उत्तर:
(b) अपहासित
प्रश्न 29.
वह उत्परिवर्तन जिसमें एक जीन में एक क्षार युग्म का योग, विलोपन या विस्थापन होता है, उसे कहते हैं
(a) बिन्दु उत्परिवर्तन
(b) लीथल उत्परिवर्तन
(c) साइलेन्ट उत्परिवर्तन
(d) रिट्रोग्रेसिव उत्परिवर्तन ।
उत्तर:
(a) बिन्दु उत्परिवर्तन
प्रश्न 30.
तीन प्रकूट जो पॉलीपेप्टाइड श्रृंखला संश्लेषण का समापन करते
(a) UAA, UAG, GUA
(b) UAA, UAG, UGA
(c) UAA, UGA, UUA
(d) UGU, UAG, UGA
उत्तर:
(b) UAA, UAG, UGA
प्रश्न 31.
अमीनो अम्ल जो एकल प्रकूट द्वारा विशिष्ट होते हैं
(a) फिनाइल एलानाइन और आर्जिनीन
(b) ट्रिप्टोफैन और मेथियोनौन
(c) वेलीन और प्रोलीन
(d) मेथियोनीन और आर्जिनीन ।
उत्तर:
(b) ट्रिप्टोफैन और मेथियोनौन
प्रश्न 32.
IRNA का अमीनो अम्ल एक्सेप्टर सिरा स्थित होता है
(a) 5′ सिरे पर
(b) 3′ सिरे पर
(c) T Ψ C सूप पर
(d) DHU लूप पर ।
उत्तर:
(b) 3′ सिरे पर
प्रश्न 33.
अनुरूषण के दौरान सक्रियित अमीनो अम्ल IRNA से जुड़ते हैं। इस प्रक्रिया को सामान्यत: कहते हैं
(a) TRNA का आवेशन
(b) IRNA का अनावेशन
(c) ERNA का अमौनोएसायलेशन
(d) (a) व (c) दोनों।
उत्तर:
(d) (a) व (c) दोनों।
प्रश्न 34.
प्रोटीन संश्लेषण के दौरान कौन-सा RNA अमीनो अम्लों को अमीनो अम्ल पूल से mRNA तक ले जाता है?
(a) rRNA
(b) mRNA
(c) RNA
(d) hnRNA
उत्तर:
(c) RNA
प्रश्न 35.
DNA रज्जुक के न्यूक्लियोटाइड वह क्रम जिससे यह mRNA अनुलेखित (Transcribed) हुआ है, है
(a) TAC AAA TAC GGA CCA AGA ATT
(b) AUGUUU AUG CCUGUUUCUUAA
(c) UAC AAA UACGGA CAA AGA AUU
(d) ATG TTT ATG CCT GTT TCTTAA
उत्तर:
(a) TAC AAA TAC GGA CCA AGA ATT
प्रश्न 36.
एक mRNA अणु में अनट्रान्सलेटेड क्षेत्र (UTRs) निम्न पर उपस्थित होते हैं
(a) 5′ सिरे पर (प्रारंभन प्रकूट से पहले)
(b) 3′ सिरे पर (समापन प्रकूट के बाद)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) mRNA में कोई UTRs उपस्थित नहीं होते ।
उत्तर:
(c) (a) और (b) दोनों
प्रश्न 37.
एक ओपेरॉन की अभिव्यक्ति के दौरान RNA पॉलीमरेस निम्न से जुड़ता है
(a) संरचनात्मक जीन
(b) नियामक जीन
(c) प्रचालक
(d) उन्नायक।
उत्तर:
(d) उन्नायक।
प्रश्न 38.
मनुष्य में निर्धारित जीन्स की संख्या होती है
(a) 3,000
(b) 80,000
(c) 20,500
(d) 3 x 109
उत्तर:
(c) 20,500
प्रश्न 39.
एक DNA रज्जुक में न्यूक्लियोटाइड्स एक साथ निम्न द्वारा जुड़े
(a) ग्लाइकोसिडिक बन्ध
(b) फास्फोडायएस्टर बन्ध
(c) पेप्टाइड बन्ध
(d) हाइड्रोजन बन्ध ।
उत्तर:
(b) फास्फोडायएस्टर बन्ध
प्रश्न 40.
डीऑक्सीराइबोस और राइबोस दोनों शर्कराओं के एक वर्ग से संबंधित हैं, जिसे कहते हैं
(a) ट्रायोसेज
(b) हेक्सोसेज
(c) पेयेसेज
(d) पॉलीसेकराइड्स।
उत्तर:
(c) पेयेसेज
प्रश्न 41.
DNA और हिस्टोन पर कुल विद्युत आवेश होता है
(a) दोनों धनात्मक
(b) दोनों ऋणात्मक
(c) क्रमशः ऋणात्मक और धनात्मक
(d) शून्य।
उत्तर:
(c) क्रमशः ऋणात्मक और धनात्मक
प्रश्न 42.
AUG के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यह केवल मेधियोनीन के लिए कूट करता है
(b) यह एक आरंभन प्रकूट भी है।
(c) यह प्रोकैरियोट्स और यूकैरियोट्स दोनों में मेथियोनीन के लिये कोड करता है
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।
प्रश्न 43.
वे मानव गुणसूत्र जिसमें सबसे अधिक और सबसे कम संख्या में जीन्स होते हैं, वे क्रमशः हैं
(a) गुणसूत्र 21 और Y
(b) गुणसूत्र 1 और x
(c) गुणसूत्र 1 और Y
(d) गुणसूत्र X और Y
उत्तर:
(c) गुणसूत्र 1 और Y
प्रश्न 44.
DNA अणुओं का असतत् संश्लेषण एक रज्जुक में होता हैं क्योंकि
(a) संश्लेषित DNA अणु बहुत लम्बे होते हैं।
(b) DNA आधारित DNA पॉलीमरेस केवल एक दिशा में ही (5′ → 3) बहुलकीकरण को उत्प्रेरित करता है।
(c) वह एक बहुत प्रभावशाली प्रक्रिया है।
(d) DNA लाइगेज की एक भूमिका होनी चाहिये।
उत्तर:
(b) DNA आधारित DNA पॉलीमरेस केवल एक दिशा में ही (5′ → 3) बहुलकीकरण को उत्प्रेरित करता है।
प्रश्न 45.
RNA पॉलीमरेस अनुलेखन के निम्न में से कौन-से चरण को उत्प्रेरित करता है?
(a) आरंभत
(b) दोर्षीकरण
(c) समापन
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।
प्रश्न 46.
जीन अभिव्यक्ति का नियंत्रण इस स्तर पर होता है
(a) DNA प्रतिकृतिकरण
(b) अनुलेखन
(c) अनुरूपण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(b) अनुलेखन
प्रश्न 47.
निम्न में से मनुष्य का पिछला पूर्णरूप से अनुक्रमित गुणसूत्र है
(a) गुणूसत्र 1
(b) गुणूसत्र 11
(c) गुणसूत्र 21
(d) गुणसूत्र – x
उत्तर:
(a) गुणूसत्र
प्रश्न 48.
कुछ विषाणुओं में, DNA का संश्लेषण RNA का एक टेम्पलेट के रूप में उपयोग करके होता है। इस प्रकार के DNA को कहते हैं
(a) A – DNA
(b) B – DNA
(c) CDNA
(d) rDNA
उत्तर:
(c) CDNA
प्रश्न 49.
RNA पॉलीमरेस होलोएन्जाइम अनुलेखित करता है
(a) उन्नायक, संरचनात्मक जौन और समापन क्षेत्र को
(b) उन्नायक और समापक क्षेत्र को
(c) संरचनात्मक जीन और समापक क्षेत्र को
(d) केवल संरचनात्मक जीन को।
उत्तर:
(d) केवल संरचनात्मक जीन को।
प्रश्न 50.
यदि mRNA के एक प्रकूट में क्षार क्रम 5′-AUG-3′ है, तो इसके साथ युग्म बनाने वाले tRNA का क्रम होगा
(a) 5′-UAC-3′
(b) 5′-CAU-3′
(c) 5′-AUG-3′
(d) 5′-GUA-3′
उत्तर:
(b) 5′-CAU-3′
प्रश्न 51.
अमीनो अम्ल IRNA से जुड़ेंगे उसके
(a) 5 – सिरों पर
(b) 3 – सिरों पर
(c) प्रतिप्रकूट स्थल पर
(d) DHU लूप पर ।
उत्तर:
(b) 3 – सिरों पर
प्रश्न 52.
अनुरूपण को प्रारंभ करने के लिये mRNA पहले जुड़ता है
(a) छोटी राइबोसोमल उपइकाई से
(b) बड़ी राइबोसोमल उपइकाई से
(c) पूरे राबोसोम से
(d) ऐसी कोई विशिष्टता नहीं होती।
उत्तर:
(a) छोटी राइबोसोमल उपइकाई से
प्रश्न 53.
ई. कोलाई में लैक ओपेरॉन की सक्रियता तब आरंभ होती है, जब
(a) लैक्टोज उपस्थित होता है और यह दमनकारी से जुड़ता है।
(b) दमनकारी, प्रचालक से जुड़ता है।
(c) RNA पॉलीमरेस प्रचालक से जुड़ता है।
(d) लैक्टोज उपस्थित होता है और यह RNA पॉलीमरेस से जुड़ता है।
उत्तर:
(a) लैक्टोज उपस्थित होता है और यह दमनकारी से जुड़ता है।