Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 19 वित्त प्रबंधन
प्रश्न 1.
संचयी अधिमान अंशों पर लाभांश दिया जाता है :
(A) लाभ वाले वर्ष में
(B) हानि वाले वर्ष में
(C) लाभ अथवा हानि वाला वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) लाभ अथवा हानि वाला वर्ष
प्रश्न 2.
नग्न ऋण पत्र होते हैं :
(A) पूर्णत: सुरक्षित
(B) आंशिक सुरक्षित
(C) अरक्षित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) अरक्षित
प्रश्न 3.
अधिमान अंशों पर लाभांश दर होती है :
(A) स्थिर
(B) चल
(C) अर्द्ध चल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) स्थिर
प्रश्न 4.
SFC Act भारत में किस वर्ष पारित किया गया :
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1951
उत्तर-
(D) 1951
प्रश्न 5.
IFCI स्थापित की गई, वर्ष में :
(A) 1939
(B) 1948
(C) 1950
(D) 1956
उत्तर-
(B) 1948
प्रश्न 6.
IDBI किस वर्ष स्थापित की गई :
(A) 1944
(B) 1954
(C) 1964
(D) 1974
उत्तर-
(C) 1964
प्रश्न 7.
लाभांश है :
(A) शुद्ध लाभ
(B) लाभ का नियोजन
(C) संचय कोष
(D) अवितरित लाभ का अंश
उत्तर-
(B) लाभ का नियोजन
प्रश्न 8.
जन निक्षेप साधन हैं :
(A) अल्पकालीन वित्त का
(B) दीर्घकालीन वित्त का
(C) मध्यकालीन वित्त का
(D) सामाजिक निवेश का
उत्तर-
(C) मध्यकालीन वित्त का