Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers क्रिया

Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers क्रिया

प्रश्न 1.
संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण शब्दों में प्रत्यय लगाकर जो धातुएँ बनती है, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) नामधातु
(B) यौगिक धातु
(C) क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया
उत्तर:
(A) नामधातु

प्रश्न 2.
‘वह घर पहुँच गया’-इस वाक्य में ‘पहुँच गया’ निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) द्विकर्मक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया
उत्तर:
(D) पूर्वकालिक क्रिया

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers क्रिया

प्रश्न 3.
संज्ञा, विशेषण और क्रिया-विशेषण शब्दों के बाद जब दो अलग-अलग धातु आते हैं, तो उन्हें क्या कहते हैं?
(A) नामधातु
(B) सम्मिश्र धातु
(C) अनुकरण धातु
(D) धातु
उत्तर:
(B) सम्मिश्र धातु

प्रश्न 4.
निम्न विकल्पों में से सकर्मक क्रिया का चयन कीजिए-
(A) लेटना
(B) छूटना
(C) पिघलना
(D) तड़पाना
उत्तर:
(C) पिघलना

प्रश्न 5.
ध्वनि के अनुकरण पर जो धात् बनती है, उन्हें क्या कहते है?
(A) सम्मिश्रधातु
(B) नामधातु
(C) अनुकरणात्मक धातु
(D) मूलधातु
उत्तर:
(C) अनुकरणात्मक धातु

प्रश्न 6.
जहाँ क्रिया में कर्म की आवश्यकता नहीं होती है, उसे क्या कहते है?
(A) सकर्मक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) क्रिया
(D) काल
उत्तर:
(B) अकर्मक क्रिया

प्रश्न 7.
सकर्मक क्रिया वाला वाक्य है
(A) राजू सदा रोता रहता है।
(B) हरीश बस पर चढ़ गया।
(C) कैलाश छत से गिर पड़ा।
(D) सतीश ने केले खरीदें।
उत्तर:
(A) राजू सदा रोता रहता है।

प्रश्न 8.
अकर्मक क्रिया के कितने भेद होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर:
(B) दो

प्रश्न 9.
जहाँ कर्ता स्वयं काम न करके दूसरे को करने की प्रेरणा देता है, वहाँ कौन-सी क्रिय होगी?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) रंजक क्रिया
उत्तर:
(A) प्रेरणार्थक क्रिया

प्रश्न 10.
‘बच्चे खेलते-खेलते थक गए। यह टाक्य किस क्रिया का उदाहरण
(A) प्रेरणार्थक
(B) समापिका क्रिया
(C) असमापिका क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया
उत्तर:
(C) असमापिका क्रिया

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers क्रिया

प्रश्न 11.
कर्म के अनुसार या रचना की दृष्टि से क्रिया के भेद है
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर:
(C) चार

प्रश्न 12.
क्रिया या धातु के अन्त में जो प्रत्यय लगकर क्रिया बनाती है, उसे क्या कहते है?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) कृदंत क्रिया
(C) रंजक क्रिया
(D) मूल क्रिया
उत्तर:
(B) कृदंत क्रिया

प्रश्न 13.
किस क्रिया का अपना अर्थ नहीं होता है?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) रंजक क्रिया
(C) मूल क्रिया
(D) समापिक क्रिया
उत्तर:
(B) रंजक क्रिया

प्रश्न 14.
धातु के बाद ‘या’ प्रत्यय जोड़कर कौन-सी क्रिया बनती है?
(A) प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया
(B) द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) रंजक क्रिया
उत्तर:
(B) द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया

प्रश्न 15.
धातु के बाद ‘आ’ प्रत्यय जोड़कर कौन-सी क्रिया बनती है?
(A) द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया
(B) रंजक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर:
(D) प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया

प्रश्न 16.
‘आयुषी रोते-रोते सो गई’ वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
(A) समापिक क्रिया
(B) असमापिक क्रिया
(C) रंजक क्रिया
(D) संयुक्त क्रिया
उत्तर:
(B) असमापिक क्रिया

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers क्रिया

प्रश्न 17.
वृत्ति कहते हैं
(A) भावसूचक क्रिया को
(B) कृदंत क्रिया को
(C) रंजक क्रिया को
(D) संयुक्त क्रिया को
उत्तर:
(A) भावसूचक क्रिया को

प्रश्न 18.
कृदत क्रिया के कितने भेद होते है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) तात्कालिक
उत्तर:
(A) चार

प्रश्न 19.
मूल धातु में ‘कर’ प्रत्यय लगाकर जो क्रिया बनती है, उसे क्या कहते हैं
(A) वर्तमानकालिक
(B) भूतकालिक
(C) पूर्वकालिक
(D) तात्कालिक
उत्तर:
(C) पूर्वकालिक

प्रश्न 20.
भावसूचक क्रिया के कितने भेद होते है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
उत्तर:
(B) पाँच

प्रश्न 21.
‘किताब रखकर चले जाओ’ वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
(A) निश्चयसूचक क्रिया
(B) संभावनासूचक क्रिया
(C) संकेतसूचक क्रिया
(D) आज्ञासूचक क्रिया
उत्तर:
(D) आज्ञासूचक क्रिया

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers क्रिया

प्रश्न 22.
कार्य के आधार पर क्रिया के कितने भेद होते है?
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) पाँच
उत्तर:
(B) दो

प्रश्न 23.
सकर्मक क्रिया के कितने भेद होते है।
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) दो
उत्तर:
(A) तीन

प्रश्न 24.
काम का नाम बताने वाले शब्द को क्या कहते है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) क्रिया-विशेषण
उत्तर:
(C) क्रिया

प्रश्न 25.
क्रिया के रूप परिवर्तित होते है–
(A) लिंग के अनुसार
(B) वचन के अनुसार
(C) पुरुष के अनुसार
(D) ये सभी
उत्तर:
(D) ये सभी

प्रश्न 26.
“चिड़िया आकाश में उड़ी रही है।” इस वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया किस प्रकार की है?
(A) अकर्मक
(B) सकर्मक
(C) समापिका
(D) असमापिका
उत्तर:
(A) अकर्मक

प्रश्न 27.
क्रिया मूल किसे कहते है?
(A) क्रिया को
(B) धातु को
(C) नामधातु को
(D) संज्ञा को
उत्तर:
(B) धातु को

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers क्रिया

प्रश्न 28.
निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन-सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है?
(A) फड़फड़ाना
(B) मिमियाना
(C) झुठलाना
(D) हिनहिनाना
उत्तर:
(C) झुठलाना

प्रश्न 29.
क्रिया बनाने के लिए धातु में क्या जोड़ा जाता है?
(A) का
(B) ना
(C) गा
(D) ला
उत्तर:
(B) ना

प्रश्न 30.
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य है, जिसकी क्रिया कर्त के लिंग के अनुसार ठीक नहीं है?
(A) राम आता है
(B) घोड़ा दौडता है
(C) हाथी सोती है
(D) लड़की जाती है।
उत्तर:
(C) हाथी सोती है

प्रश्न 31.
मूल धातु का प्रयोग आज्ञार्थक रूप में किसके साथ किया जाता है?
(A) तू
(B) तु
(C) तुम
(D) तुम्हें
उत्तर:
(C) तुम

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers क्रिया

प्रश्न 32.
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) गेहूँ पिस रहा है
(B) मैं बालक को जगवाता हूँ
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(D) राम पत्र लिखता है
उत्तर:
(A) गेहूँ पिस रहा है

प्रश्न 33.
मूल धातु होती हैं
(A) स्वतंत्र
(B) यौगिक
(C) रूढ़
(D) परतंत्र
उत्तर:
(A) स्वतंत्र

प्रश्न 34.
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) श्याम भात खाता है
(B) ज्योति रोती है ।
(C) मैंने उसे पुस्तक दी
(D) उसकी कमीज है
उत्तर:
(B) ज्योति रोती है ।

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers क्रिया

प्रश्न 35.
नामधातु में किस प्रत्यय का योग होता है?
(A) ना
(B) वा
(C) आ
(D) या
उत्तर:
(C) आ