Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 12 सामान्य आपदाएँ : निवारण एवं नियंत्रण

Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Social Science Geography Objective Answers Chapter 12 सामान्य आपदाएँ : निवारण एवं नियंत्रण

प्रश्न 1.
सामान्य आपदाओं को कितने वर्गों में रखा जाता है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर-
(b)2

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 12 सामान्य आपदाएँ : निवारण एवं नियंत्रण

प्रश्न 2.
तीव्र ज्वर का क्या कारण है? ।
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) फंगस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जीवाणु

प्रश्न 3.
पैदल चलते समय सड़क पर चलना आदर्श है।
(a) दायीं तरफ
(b) बीच से
(c) बायीं तरफ
(d) स्वेच्छा से
उत्तर-
(c) बायीं तरफ

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 12 सामान्य आपदाएँ : निवारण एवं नियंत्रण

प्रश्न 4.
नगरों में सड़क कहाँ से पार करनी चाहिए?
(a) जहाँ जेब्रा का चिह्न नहीं बना हो
(b) जहाँ जेब्रा का चिह्न बना हो
(c) अपनी इच्छा के अनुसार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) जहाँ जेब्रा का चिह्न बना हो

प्रश्न 5.
रेल यात्रा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
(a) रेल फाटकों को पार करते समय दायीं-बायीं ओर नहीं देखना चाहिए
(b) रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाना चाहिए।
(c) बच्चों को रेलवे लाइन पार करने के नियमों की जानकारी नहीं होनी चाहिए।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाना चाहिए।

प्रश्न 6.
पैदल चलते समय सड़क पर चलना आदर्श है।
(a) दायीं तरफ
(b) बायीं तरफ
(c) बीच में .
(d) स्वेच्छा से
उत्तर-
(b) बायीं तरफ

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 12 सामान्य आपदाएँ : निवारण एवं नियंत्रण

प्रश्न 7.
विश्व में सबसे अधिक दुर्घटना की दर किस देश में है?
(a) भारत
(b) रूस
(c) संयुक्त सज्य अमेरिका
(d) जापान
उत्तर-
(a) भारत

प्रश्न 8.
संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर पर कब आतंकवादी हमला हुआ था?
(a) 11 सितम्बर, 2001
(b) 13 सितम्बर, 2001
(c) 26 नवम्बर, 2008
(d) 16 नवम्बर, 2008.
उत्तर-
(a) 11 सितम्बर, 2001

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 12 सामान्य आपदाएँ : निवारण एवं नियंत्रण

प्रश्न 9.
निम्नलिखित में से कौन कालाजार का लक्षण नहीं है?
(a) तीव्र ज्वर
(b) जबर्दस्त कँपकँपी.
(c) कै-दस्त होना
(d) भूख नहीं लगना
उत्तर-
(b) जबर्दस्त कँपकँपी.

प्रश्न 10.
अधिकतर रेल दुर्घटनाएँ कहाँ होती हैं?
(a) प्लेटफॉर्म पर
(b) समपार पर
(c) पुल पर
(d) कहीं भी
उत्तर-
(b) समपार पर

प्रश्न 11.
पेट की गड़बड़ी होने पर क्या करना चाहिए?
(a) तुरंत स्वयंसेवी संस्था को फोन पर सूचित करना चाहिए।
(b) नमक और चीनी का घोल एक-एक घंटे के अंतराल पर व्यक्ति को देना चाहिए।
(c) ग्रामसेवक की सहायता लेनी चाहिए।
(d) अग्निशामक को सूचित करना चाहिए।
उत्तर-
(b) नमक और चीनी का घोल एक-एक घंटे के अंतराल पर व्यक्ति को देना चाहिए।

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 12 सामान्य आपदाएँ : निवारण एवं नियंत्रण

प्रश्न 12.
सड़क दुर्घटना का क्या कारण है?
(a) यातायात के नियमों का ठीक से पालन नहीं करना
(b) वाहनों की गति अधिक रहना
(c) ओवरटेकिंग कर आगे निकलने की जल्दबाजी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 13.
भारत में समपारों की संख्या कितनी है?
(a) 2,100
(b) 4,700
(c) 3,700
(d) 5,700
उत्तर-
(c) 3,700

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 12 सामान्य आपदाएँ : निवारण एवं नियंत्रण

प्रश्न 14.
प्रत्येक बस में क्या रखना अत्यावश्यक है?
(a) प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स
(b) टिकट
(c) सीट
(d) खलासी
उत्तर-
(a) प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स

प्रश्न 15.
वायु दुर्घटना का क्या कारण है?
(a) मौसम की खराबी
(b) तकनीकी गड़बड़ी
(c) तूफान का आना
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 12 सामान्य आपदाएँ : निवारण एवं नियंत्रण

प्रश्न 16.
ड्राइवर का कैसा होना जरूरी है?
(a) अप्रशिक्षित
(b) मोटा एवं पहलवान
(c) प्रशिक्षित
(d) ताकतवर
उत्तर-
(c) प्रशिक्षित

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 12 सामान्य आपदाएँ : निवारण एवं नियंत्रण

प्रश्न 17.
घर में आग से धुआँ भर जाने पर क्या करना चाहिए?
(a) खिड़की से कूद जाना चाहिए
(b) हो-हल्ला करना चाहिए
(c) जमीन पर लेटकर तथा रेंगकर बाहर निकलना चाहिए
(d) सभी गलत है
उत्तर-
(c) जमीन पर लेटकर तथा रेंगकर बाहर निकलना चाहिए