Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers
Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 3 परमाणु एवं अणु
प्रश्न 1.
डाल्टन के अनुसार
(a) परमाणु गोलाकार है
(b) परमाणु अविभाज्य है
(c) परमाणु के केन्द्र में नाभिक है
(d) आवेशित कणों से बना है
उत्तर-
(d) आवेशित कणों से बना है
प्रश्न 2.
18 ग्राम जल में ऑक्सीजन की कितनी मात्रा है?
(a) 4 g
(b) 8 g
(c) 12 g
(d) 16 g
उत्तर-
(d) 16 g
प्रश्न 3.
यौगिक X और Y की संयोजकताएँ क्रमशः 3 और 4 हैं। उनसे ‘निर्मित यौगिक का अणुसूत्र क्या होगा?
(a) X4 Y3
(b) Y3 X4
(c) X3 Y4
(d) X2 Y4
उत्तर-
(b) Y3 X4
प्रश्न 4.
एक मोल क्लोरीन गैस का द्रव्यमान है:
(a) 71 g
(b) 35.5 g
(c) 17.75 g
(d) 8 g
उत्तर-
(a) 71 g
प्रश्न 5.
जल में कितना प्रतिशत हाइड्रोजन है?
(a) 11.1%
(b) 22.2%
(c) 33.3%
(d) 44.4%
उत्तर-
(a) 11.1%
प्रश्न 6.
जल के एक अणु में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के भार का अनुपात होता है।
(a) 1 : 16
(b) 1 : 8
(c) 8 : 1
(d) 2 : 1
उत्तर-
(b) 1 : 8
प्रश्न 7.
कौन-सा तत्व मुक्त परमाणु के रूप में पाया जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) आर्गन
(d) क्लोरीन
उत्तर-
(c) आर्गन
प्रश्न 8.
0.5 मोल H2O का द्रव्यमान होगाः
(a) 18 g
(b) 9 g
(c) 5 g
(d) 1.8 g
उत्तर-
(b) 9 g
प्रश्न 9.
1.8 H2O में अणुओं की संख्या है।
(a) 6.022 × 1020
(b) 6.022 × 1023
(c) 6.022 × 1021
(d) 6.022 × 1022
उत्तर-
(d) 6.022 × 1022
प्रश्न 10.
कार्बन डाइऑक्साइड के सभी नमूनों में कार्बन और ऑक्सीजन के द्रव्यमानों का अनुपात हमेशा 3:8 रहता है। यह किस नियम के अनुकूल है?
(a) पदार्थ की अनश्वरता का नियम
(b) स्थिर अनुपात का नियम
(c) अपवयं अनुपात का नियम
(d) गैसीय आयतन का नियम
उत्तर-
(b) स्थिर अनुपात का नियम
प्रश्न 11.
किस वैज्ञानिक के अनुसार परमाणु अविभाज्य होता है?
(a) रदरफोर्ड
(b) डाल्टन
(c) प्राउस्ट
(d) बोर
उत्तर-
(b) डाल्टन
प्रश्न 12.
तत्व के वे सूक्ष्मतम कण जो मुक्त रूप से नहीं रहते है, किन्तु सभी रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग लेते हैं, कहलाते हैं:
(a) अणु
(b) नाभिक
(c) परमाणु
(d) पिंड
उत्तर-
(c) परमाणु
प्रश्न 13.
निम्नलिखित में कौन एकपरमाणुक अणु के रूप में रहता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) क्लोरीन
(c) सल्फर
(d) ऑर्गन
उत्तर-
(d) ऑर्गन
प्रश्न 14.
तत्व A और की संयोजकताएं क्रमशः 3 और 2 है। इन तत्वों के संयोग से बने यौगिक का सूत्र है:
(a) A3 B2
(b) A2 B3
(c) AB6
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) A2 B3
प्रश्न 15.
सोडियम फॉस्फेट का अणुसूत्र होता है:
(a) NaPO4
(b) Na2PO4
(c) N3PO4
(d) Na2(PO4)3
उत्तर-
(c) N3PO4
प्रश्न 16.
सोडियम का परमाणु द्रव्यमान = 23। एक ग्राम सोडियम में कितने परमाणु होंगे?
(a) 6.023 × 1023
(b) 6.022 × 1022
(c) 2.618 × 1022
(d) 2.618 × 1023
उत्तर-
(c) 2.618 × 1022
प्रश्न 17.
कैल्सियम फास्फेट का अणुसूत्र है:
(a) CaPO4
(b) Ca2(PO4)3
(c) Ca3(PO4)2
(d) इनमें से कोई
उत्तर-
(c) Ca3(PO4)2
प्रश्न 18.
98 जल में ऑक्सीजन की कितनी मात्रा होती
(a) 2 प्राम
(b) 4 ग्राम
(c) 6 ग्राम
(d) 8 ग्राम
उत्तर-
(d) 8 ग्राम
प्रश्न 19.
एक ग्राम H2 के साथ पूर्णतः संयोग कर जल निर्मित करने के लिए – कितने ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी?
(a) 8 g
(b) 2 g
(c) 4 g
(d) 6 g
उत्तर-
(a) 8 g
प्रश्न 20.
कार्बन के एक परमाणु का द्रव्यमान है।
(a) 6.022 × 10022g
(b) 20 × 100-23g
(c) 6.022 × 10323g
(d) 2 × 10-21 g
उत्तर-
(b) 20 × 100-23g
प्रश्न 21.
फ्लोरीन का संकेत है:
(a) F
(b) Fr
(c) Fe
(d) FI
उत्तर-
(a) F
प्रश्न 22.
निम्न में कौन मोबेल गैस नहीं है?
(a) होलियम
(b) नाइट्रोजन
(c) निर्यान
(d) जेयॉन
उत्तर-
(b) नाइट्रोजन
प्रश्न 23.
बोरॉन का संकेत निम्न में से कौन है?
(a) B
(b) Bi
(c) Ba
(d) Br
उत्तर-
(a) B
प्रश्न 24.
निम्न तत्वों में कौन हि-परमाणुक नहीं है?
(a) क्लोरीन
(b) नाइट्रोजन
(c) हारड्रोजन
(d) फॉस्फोरस
उत्तर-
(d) फॉस्फोरस
प्रश्न 25.
किसी तत्व की संयोजकता:
(a) उसकी संयोग करने की क्षमता है
(b) हाइड्रोजन परमाणुओं की उस संख्या द्वारा व्यक्त की जाती है जिससे तत्व के एक परमाणु संयोग करता है
(c) तत्व के परमाणु के बाह्यतम कक्ष में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की संख्या – पर निर्भर करती है
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 26.
निम्न में कौन द्विसंयोजी तत्व है?
(a) सोडियम
(b) मैग्नीशियम
(c) बोरॉन
(d) कार्बन
उत्तर-
(b) मैग्नीशियम
प्रश्न 27.
निम्नलिखित में कौन दो प्रकार के ऑक्साइड बनाता है?
(a) कॉपर
(b) सोडियम
(c) कैल्सियम
(d) एलुमिनियम
उत्तर-
(a) कॉपर
प्रश्न 28.
रासायनिक संयोग के नियमों का प्रतिपादन किसने किया?
(a) डाल्टन
(b) रदरफोर्ड
(c) लव्याँजर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) लव्याँजर
प्रश्न 29.
“रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का सृजन या विनाश नहीं होता।” यह कथन किस नियम को परिभाषित करता है?
(a) स्थिर अनुपात का नियम
(b) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(c) अपवर्त्य अनुपात का नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
प्रश्न 30.
किसी भी स्रोत से प्राप्त कार्बन डाइऑक्साइड में कार्बन और ऑक्सीजन के द्रव्यमानों का अनुपात 3:8 होता है। यह किस नियम के अनुकूल है?
(a) पदार्थ की अनश्वरता क नियम
(b) स्थिर अनुपात का नियम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) स्थिर अनुपात का नियम
प्रश्न 31.
आवोगाडो संख्या का मान क्या है?
(a) 1.99 × 1023
(b) 1.99 × 1022
(c) 6.022 × 1021
(d) 6.022 × 1022
उत्तर-
(c) 6.022 × 1021
प्रश्न 32.
5.85 g NaCl किसके बराबर है?
(a) \(\frac{1}{2}\) मोल
(b) \(\frac{1}{3}\) मोल
(c) \(\frac{1}{10}\)
(d) 1 मोल
उत्तर-
(c) \(\frac{1}{10}\)
प्रश्न 33.
मिथेन में भार के विचार से कार्यन और हाइड्रोजन का अनुपात क्या
(a) 3 : 1
(b) 1 : 3
(c) 14 : 12
(d) 12 : 14
उत्तर-
(a) 3 : 1
प्रश्न 34.
एक बूंद जल में कितने अणु हैं। एक बूंद जल का भार = 0.05g:
(a) 1.67 × 1021
(b) 16.7 × 1021
(c) 1.67 × 1024
(d) 16.7 × 1024
उत्तर-
(a) 1.67 × 1021
प्रश्न 35.
प्रयोगशाला में निर्मित CO2 में कार्बन और ऑक्सीजन का अनुपात – वायुमंडलीय CO2 में कार्बन और ऑक्सीजन के अनुपात से/के:
(a) अधिक है
(b) कम है।
(c) समान है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) समान है
प्रश्न 36.
किसमें अधिक परमाणु होंगे 100 ग्राम ताँबा या 100g सोडियम में?
(a) सोडियम
(b) तौबा
(c) दोनों के परमाणु बराबर है
(d) इनमें सभी गलत है
उत्तर-
(a) सोडियम
प्रश्न 37.
निम्नलिखित में कौन सही नहीं है?
(a) किसी भी यौगिक के एक मोल में 6.022 × 1023 अणु होते हैं
(b) किसी भी यौगिक के एक मोल का भार ग्राम में व्यक्त उसके आण्विक द्रव्यमान के बराबर होता है
(c) S.T.P. पर किसी भी गैस के एक मोल का आयतन 22.4L होता
(d) S.TP. पर किसी भी गैस के एक मोल का द्रव्यमान 22.4g होता
उत्तर-
(d) S.TP. पर किसी भी गैस के एक मोल का द्रव्यमान 22.4g होता
प्रश्न 38.
सोडियम और सल्फेट के संकेत क्रमशः इस प्रकार है:
(a) Sa, S
(b) Na, N
(c) Na, S
(d) Sa, N
उत्तर-
(c) Na, S
प्रश्न 39.
टिन और लेड के संकेत क्रमशः इस प्रकार है:
(a) Ti, La
(b) Sn, Pb
(c) Sn, Li
(d) Ti, Pb
उत्तर-
(b) Sn, Pb
प्रश्न 40.
परमाणु द्रव्यमान इकाई है:
(a) कार्बन-12 परमाणु के द्रव्यमान का बारहवां भाग
(b) ऑक्सीजन-16 परमाणु के द्रव्यमान का सोलहवां भाग
(c) हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान के बराबर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(a) कार्बन-12 परमाणु के द्रव्यमान का बारहवां भाग
प्रश्न 41.
100 ग्राम सोडियम और सौ ग्राम लोहा में से किसमें परमाणुओं की संख्या अधिक है?
(a) सोडियम
(b) लोहा
(c) दोनों में परमाणुओं की समान संख्या
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सोडियम
प्रश्न 42.
STP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है:
(a) 1225 L
(b) 44.2 L
(c) 2.25 L
(d) 22.4 L
उत्तर-
(d) 22.4 L
प्रश्न 43.
सही कथन को चुनें:
(a) कोई परमाणु स्वतंत्र रूप से नहीं रह सकता
(b) परमाणु की क्रिया माइक्रोमीटर में मापी जाती है
(c) परमाणु इतने सूक्ष्म होते हैं कि उन्हें किसी भी तकनीक से देखा नहीं जा सकता है
(d) आधुनिक तकनीकों की सहायता से परमाणु का प्रतिबिम्ब देखा जा सकता है
उत्तर-
(d) आधुनिक तकनीकों की सहायता से परमाणु का प्रतिबिम्ब देखा जा सकता है
प्रश्न 44.
यदि X और Y की संयोजकताएँ क्रमश: 2 और 3 हों, तो उनसे निर्मित यौगिकों का अणुसूत्र होगा:
(a) XY
(b) X3 Y2
(c) X2 Y3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) X3 Y2
प्रश्न 45.
सोडियम सल्फेट का अणुसूत्र है:
(a) Na2 SO4
(b) NaSO4
(c) Na3SO4
(d) Na2(SO4)3
उत्तर-
(a) Na2SO4
प्रश्न 46.
लोहा और चाँदी के संकेत क्रमशः निम्नलिखित है।
(a) Fe और Ag
(b) Ir और Si
(c) Fe और Au
(d) Ir और Sc
उत्तर-
(a) Fe और Ag
प्रश्न 47.
अमोनिया और अमोनियम क्लोराइड में नाइट्रोजन की संयोजकताएँ
(a) 2 और 4
(b) 4 और 3
(c) 3 और 4
(d) 3 और 2
उत्तर-
(c) 3 और 4
प्रश्न 48.
मानक ताप एवं दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता
(a) 11.2 L
(b) 22.4 L
(c) 100 L
(d) 22.4 mL.
उत्तर-
(b) 22.4 L
प्रश्न 49.
सोडियम का परमाणु द्रव्यमान 23 है। 46g सोडियम में मोलों की संख्या है:
(a) 1
(b) \(\frac{1}{2}\)
(c) 2
(d) 2.3
उत्तर-
(c) 2
प्रश्न 50.
आण्विक द्रव्यमान 120 वाले यौगिक का सरल सूत्र CH2O है। यौगिक का अणुसूत्र है:
(a) C2H4O2
(b) C4H8O4
(c) C3H6O3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) C4H8O4
प्रश्न 51.
निम्नलिखित में कौन चतुष्परमाणुक अणु है?
(a) O2
(b) O3
(c) NO2
(d) SO3
उत्तर-
(d) SO3
प्रश्न 52.
किसी पदार्थ के अणु में विद्यमान परमाणुओं की संख्या कहलाती है:
(a) अणुकता
(b) परमाणुकता
(c) संयोजकता
(d) सक्रियता
उत्तर-
(b) परमाणुकता
प्रश्न 53.
अमोनिया (NH) में नाइट्रोजन की संयोजकता है:
(a) 2
(b) 0
(c) 3
(d) 4
उत्तर-
(c) 3
प्रश्न 54.
एथेनोइक अम्ल का अणुसूत्र C2H4O2 है। इसका सरल सूत्र है:
(a) C4H8O2
(b) CH2O
(c) CHO
(d) CH2O2
उत्तर-
(b) CH2O
प्रश्न 55.
CaCO3 के अणु में कितने परमाणु हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
उत्तर-
(c) 5
प्रश्न 56.
3g H2 के पूर्णतः जल में परिवर्तित होने के लिए कितना 0, चाहिए?
(a) 3 g
(b) 6 g
(c) 18 g
(d) 24g
उत्तर-
(d) 24g
प्रश्न 57.
निम्न में कौन प्रकृति में परमाणु के रूप में उपस्थित है?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑर्गन
(c) ऑक्सीजन
(d) जलवाष्प
उत्तर-
(b) ऑर्गन
प्रश्न 58.
जल के एक अणु में परमाणुओं की संख्या होती है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर-
(b) 3
प्रश्न 59.
600 BC में किस दार्शनिक ने सर्वप्रथम ‘परमाणु’ शब्द का प्रयोग किया?
(a) कणाद
(b) पकुधा कात्यायाम
(c) डेमोक्रीटस
(d) रदरफोर्ड
उत्तर-
(a) कणाद
प्रश्न 60.
STP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन क्या होता है?
(a) 22.4 L
(b) 11.2 L
(c) गैस की प्रवृत्ति निर्भर’
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 22.4 L
प्रश्न 61.
सोडियम का परमाणु भार 23 है। सोडियम के एक परमाणु का भार क्या है?
(a) 3.8 × 10-23g
(b) 38 × 10-23g
(c) 3.8 × 10-22g
(d) 38 × 10-22g
उत्तर-
(a) 3.8 × 10-23g
प्रश्न 62.
दो या अधिक परमाणुओं से बना सबसे छोटा कण, जो स्वतन्त्र रूप से रह सकता है, क्या है?
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) आयन
(d) समस्थानिक
उत्तर-
(c) आयन
प्रश्न 63.
परमाणु की त्रिज्या किस यूनिट से व्यक्त की जाती है?
(a) मोटर
(b) माइक्रोमीटर
(c) नैनोमीटर
(d) पिकोमीटर
उत्तर-
(c) नैनोमीटर
प्रश्न 64.
चाँदी और सोना के संकेत है:
(a) Au at Ag
(b) Ag और Au
(c) Si और Ga
(d) Si और Gd
उत्तर-
(a) Au at Ag
प्रश्न 65.
HNO3(नाइदिक अम्ल) का आण्विक द्रव्यमान है:
(a) 63 u
(b) 42 u
(c) 63
(d) 42
उत्तर-
(a) 63 u
प्रश्न 66.
मानक ताप व दाब पर किसी गैस के 1 मोल का आयतन होता है:
(a) 22.4 L
(b) 11.2 L
(c) 1.12 L
(d) 2.24 L
उत्तर-
(a) 22.4 L
प्रश्न 67.
ऑक्सीजन (परमाणु द्रव्यमान = 16) का परमाणु हिलियम (परमाणु द्रव्यमान – 4) के परमाणु से कितना गुना भारी है?
(a) दो गुना
(b) चार गुना
(c) तीन गुना
(d) दस गुना
उत्तर-
(b) चार गुना
प्रश्न 68.
क्लोरीन का परमाणु द्रव्यमान 33.5 है। उसके एक परमाणु का द्रव्यमान है:
(a) 5.83 × 10-23g
(b) 8.53 × 10-3g
(c) 5.83 × 10-4g
(d) 8.53 × 10-3g
उत्तर-
(a) 5.83 × 10-23g
प्रश्न 69.
किसी तत्व के एक मोल में उपस्थित परमाणुओं की संख्या है।
(a) 6.022 × 1026
(b) 6.022 × 1023
(c) 6 × 1010
(d) 6 × 1020
उत्तर-
(b) 6.022 × 1023
प्रश्न 70.
सल्फर के एक परमाणु का द्रव्यमान क्या है?
(a) 5.33 × 10-23
(b) 5.33 × 10-22
(c) 5.33 × 10-21
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 5.33 × 10-23
प्रश्न 71.
11.5g सोडियम में कितने मोल है?
(a) 0.5
(b) 5
(c) 15
(d) 2.5
उत्तर-
(a) 0.5
प्रश्न 72.
कैल्सियम कार्बोनेट में कितने प्रकार के परमाणु विद्यमान है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
उत्तर-
(a) 3
प्रश्न 73.
62 ग्राम फॉस्फोरस में कितने P, अणु है? (P=31)
(a) 3 × 1023
(b) 1.5 × 1023
(c) 3 × 1022
(d) 1.5 × 1022
उत्तर-
(a) 3 × 1023
प्रश्न 74.
एक मोल कॉपर (परमाणु द्रव्यमान =63.5) का द्रव्यमान क्या है?
(a) 63.5g
(b) 32.25g
(c) 16.125g
(d) 8g
उत्तर-
(a) 63.5 g
प्रश्न 75.
एक बूंद जल का द्रव्यमान 0.05 8 है। इसमें कितने अणु विद्यमान
(a) 1.673 × 1021
(b) 16.73 × 1021
(c) 167 × 1021
(d) 716 × 1021
उत्तर-
(a) 1.673 × 1021
प्रश्न 76.
STP पर 4g CO2 का आयतन होता है:
(a) 22.4 L
(b) 11.2 L
(c) 2.24 L
(d) 1.21 L
उत्तर-
(a) 22.4 L
प्रश्न 77.
HNO3 का अणुभार है:
(a) 63 u
(b) 55 u
(c) 43 u
(d) 50 u
उत्तर-
(a) 63 u
प्रश्न 78.
तूतिया का रासायनिक सूत्र है:
(a) CuSO4
(b) CuSO4.5H2O
(c) CaSO4
(d) CASO46H2O
उतर-
(b) CuSO4.5H2O
प्रश्न 79.
डायवोरेन का अणुसूत्र B2H6 है। इसका मूलानुपाती सूत्र क्या है?
(a) BH
(b) BH2
(c) BH3
(d) BH4
उत्तर-
(c) BH3
प्रश्न 80.
जल में हाइड्रोजन कितना प्रतिशत होता है?
(a) 11.1%
(b) 22.2%
(c) 33.3%
(d) 44.4%
उत्तर-
(a) 11.1%
प्रश्न 81.
संयोजकता :
(a) संयोजन को क्षमता को दर्शाती है
(b) संयोजन की प्रवृत्ति को दर्शाती है
(c) एक अनिश्चित संख्या है।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) संयोजन को क्षमता को दर्शाती है
प्रश्न 82.
फुलेरिन कार्बन का एक अपरूप है। इसका अणुसूत्र है:
(a) Cu
(b) C
(c) C12
(d) C60
उत्तर-
(d) C60
प्रश्न 83.
माल्टन के परमाणु सिद्धान्त की कौन-सी मान्यता पदार्थ के अनश्वरता के सिद्धान्त की व्याख्या करता है?
(a) तत्व सूक्ष्म कणों (परमाणु) से बने हैं
(b) परमाणुओं का निर्माण या विनाश नहीं होता
(c) यौगिक दो या अधिक निम्न परमाणुओं से बनते हैं
(d) यौगिक में तत्वों के परमाणु सरल अनुपात में होते हैं
उत्तर-
(b) परमाणुओं का निर्माण या विनाश नहीं होता
प्रश्न 84.
आयन क्या है?
(a) धनावेशित परमाणु
(b) ऋणावेशित परमाणु
(c) आवेशित परमाणु
(d) उदासीन परमाणु
उत्तर-
(c) आवेशित परमाणु
प्रश्न 85.
सोडियम ऑक्साइड का सूत्र है:
(a) NaO
(b) Na2O
(c) Na2O3
(d) Na2O2
उत्तर-
(b) Na2O
प्रश्न 86.
एलुमिनियम सल्फेट का सूत्र है:
(a) AlSO4
(b) Al2SO4
(c) Al2(SO4)2
(d) Al2(SO4)4
उत्तर-
(d) Al2(SO4)4