Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 8 मेरा ईश्वर

Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 8 मेरा ईश्वर

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 8 मेरा ईश्वर

प्रश्न 1.
लीलाधर का जन्म कहाँ हुआ?
(a) उत्तराखंड
(b) झारखंड
(c) बिहार
(d) उड़ीसा
उत्तर-
(a) उत्तराखंड

प्रश्न 2.
लीलाधर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1 जुलाई 1944 ई.
(b) 1 मई 1944 ई.
(c) 10 मई 1944 ई.
(d) 11 जुलाई 1944 ई.
उत्तर-
(a) 1 जुलाई 1944 ई.

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 8 मेरा ईश्वर

प्रश्न 3.
कितने वर्ष की अवस्था में वे घर से भागकर शहर में आए ?
(a) 10 वर्ष
(b) 11. वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 18 वर्ष
उत्तर-
(b) 11. वर्ष

प्रश्न 4.
उन्होंने हिंदी भाषा और साहित्य में कौन-सा डिग्री प्राप्त किये ?
(a) बी. ए.
(b) एम. ए.
(c) मैट्रीक
(d) पी-एच.डी.
उत्तर-
(b) एम. ए.

प्रश्न 5.
उन्होंने कब से उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षक कार्य । . . किया?
(a) 1966-80 ई. में
(b) 1967-80 ई. में
(c) 1968-80 ई. में
(d) 1980-81 ई. में
उत्तर-
(a) 1966-80 ई. में

प्रश्न 6.
उन्होंने शिक्षक आंदोलन में सक्रिय रहे और शिक्षक संघ के क्या रहे?
(a) अध्यक्ष
(b) उपाध्यक्ष
(c) अधिकारी
(d) शिक्षक
उत्तर-
(a) अध्यक्ष

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 8 मेरा ईश्वर

प्रश्न 7.
किस वर्ष वे उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संबद्ध हुए?
(a) 1980 ई. में
(b) 1981 ई. में
(c) 1918 ई. में
(d) 1881 ई. में
उत्तर-
(b) 1981 ई. में

प्रश्न 8.
वे संपत्ति सेवामुक्त है कौन-से कार्य में सक्रिय रहे हैं ?
(a) लेखन
(b) कविता
(c) सेवा
(d) काव्य
उत्तर-
(a) लेखन

प्रश्न 9.
उन्होंने एक नाटक कौन-सा लिखा है ?
(a) पाँच बेटे
(b) दो बेटे
(c) तीन बेटे
(d) आठ बेटे
उत्तर-
(a) पाँच बेटे

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 8 मेरा ईश्वर

प्रश्न 10.
उनको किस वर्ष साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) 1996 ई. में
(b) 1997 ई. में
(c) 1998 ई. में
(d) 1999 ई. में
उत्तर-
(b) 1997 ई. में

प्रश्न 11.
लीलाधर जुगड़ी कौन-सी कविता संग्रह से ली गई है ?
(a) ईश्वर की अध्यक्षता
(b) पनिषद्
(c) समाजवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) ईश्वर की अध्यक्षता

प्रश्न 12.
जूगड़ी जी की कविता में मनुष्य को येन-केन प्रकारेण को अपने | शिकंजे में लेकर उसे क्या बनाए रखता है ?
(a) मूर्ती
(b) कठपुतली
(c) नौकर
(d) दोस्त
उत्तर-
(b) कठपुतली

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 8 मेरा ईश्वर

प्रश्न 13.
लीलार जूगड़ी किस बुर्ग के कवि हैं ?
(a) आदिकाल
(b) आधुनिक
(c) इतिहासकाल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) आधुनिक

प्रश्न 14.
मेरा ईश्वर किस प्रकार की रचना है ?
(a) ईश्वर को नकारने वाली
(b) ईश्वर को पूजनेवाली
(c) ईश्वर की अस्तित्व वाली
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) ईश्वर को नकारने वाली

प्रश्न 15.
लीलाधर जूगड़ी किस लोक की रचना करते हैं ?
(a) विस्मयकारी
(b) विनाशकारी
(c) विघटनकारी
(d) कल्याणकारी
उत्तर-
(a) विस्मयकारी

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 8 मेरा ईश्वर

प्रश्न 16.
कौन से कवि की कविता समकालीनता का इतिहास दर्ज होता | दिखता है ?
(a) लालाधर जूगड़ी
(b) महादेवी वर्मा ।
(c) हरिऔंध
(d) दीवाकरजी
उत्तर-
(a) लालाधर जूगड़ी

प्रश्न 17.
अनुभव और आकाश में चाँद पुस्तक पर जूगड़ी जी को किस पुरस्कार से सम्मानित किये गये ?
(a) ज्ञानपीठ पुरस्कार.
(b) साहित्य अकादमी
(c) राष्ट्रभाषा पुरस्कार
(d) राष्ट्रकवि पुरस्कार
उत्तर-
(b) साहित्य अकादमी

प्रश्न 18.
मेरा ईश्वर कविता के कवि किस विचारधारा के कवि है ?
(a) वामपंथी
(b) कट्टरपंथी
(c) सुख-दुख
(d) कलयुग
उत्तर-
(a) वामपंथी

प्रश्न 19.
कवि के पास कौन-सी चीज दोनों नहीं है ?
(a) सुख-पैसा
(b) दुख-पैसा
(c) सुख-दुख
(d) हिम्मत-कमजोरी
उत्तर-
(c) सुख-दुख

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 8 मेरा ईश्वर

प्रश्न 20.
कवि ने किसे न रहने की ठान ली है?
(a) सुखी
(b) दुखी
(c) भगवान
(d) व्यक्ति
उत्तर-
(b) दुखी

प्रश्न 21.
कवि ने क्या ठान लिया है ?
(a) झूठ नहीं बोलने का
(b) सत्याचरण करने का
(c) दुःखी न रहने का
(d) किसी को धोखा नहीं देने का
उत्तर-
(c) दुःखी न रहने का

प्रश्न 22.
‘मेरा ईश्वर’ कैसी कविता है ?
(a) धार्मिक
(b) श्रृंगारिक
(c) सांस्कृतिक
(d) व्यंग्यार्थक
उत्तर-
(d) व्यंग्यार्थक

प्रश्न 23.
‘मेरा ईश्वर’ कविता किस पर चोट करती है ?
(a) गलत शिक्षा-पद्धति पर
(b) समाज की कुरीतियों पर
(c) प्रभुवर्ग की प्रभुता पर
(d) महिला-आरक्षण पर
उत्तर-
(c) प्रभुवर्ग की प्रभुता पर

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 8 मेरा ईश्वर

प्रश्न 24.
समाज का कौन वर्ग मनुष्य को अपने शिकंजे में ले लेता है ?
(a) राजनेता वर्ग
(b) प्रभुरूप पूँजीपति वर्ग
(c) धार्मिक गुरु-वर्ग
(d) असामाजिक तत्व-वर्ग
उत्तर-
(b) प्रभुरूप पूँजीपति वर्ग

प्रश्न 25.
कवि का ईश्वर उससे क्यों नाराज है ?
(a) क्योंकि वह ईश्वर को बराबर गाली देता है
(b) वह पापाचार में लिप्त रहता है
(c) उसने दु:खी न रहने की ठान ली है
(d) वह कट्टर नास्तिक है।
उत्तर-
(c) उसने दु:खी न रहने की ठान ली है

प्रश्न 26.
कवि का देवता उससे क्यों नाराज है ?
(a) क्योंकि वह उनकी पूजा नहीं करता
(b) वह बड़ा लोभ और दुराचारी है
(c) वह धार्मिक भावना से वितर है
(d) उसने अनावश्यक को त्यागने की कसम खा ली है
उत्तर-
(d) उसने अनावश्यक को त्यागने की कसम खा ली है

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 8 मेरा ईश्वर

प्रश्न 27.
ईश्वरवत्व की अवधारणा में कवि का कौन-सा आधारभूत कारण है
(a) सुख
(b) दुख
(c) त्याग
(d) शांति
उत्तर-
(b) दुख

प्रश्न 28.
कवि को लगता है उससे कोई नाराज है, वह कौन है ?
(a) ईश्वर
(b) प्रकृति
(c) दोस्त .
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) ईश्वर